Home » Shayari » Miss You Shayari in Hindi | याद शायरी हिंदी में

Miss You Shayari in Hindi | याद शायरी हिंदी में

दोस्तों याद एक ऐसी चीज है इस से जितना तुम दूर जाओगे याद उतनी ही आपके करीब आएगी किसी को भूलना इतना आसान नही होता है । और यह तब महसूस होता है जब कोई खास आपके दिल के करीब हो और वो अचानक आपसे दूर चला जाये उस वक्त ऐसा लगता है जैसे उसके बीना आपकी जिंदगी में कुछ भी नही है । यदि आपको भी किसी बहुत आती है जो किसी कारण वस आपसे दूर हो गया है तो आप उनको यह याद शायरी यानि Miss You Shayari in Hindi भेज सकते हो ।

I Miss You Shayari

सिर्फ ख्वाबो से ही नहीं मिलता सुकून सोने का,
किसी की याद में जागने का मजा ही कुछ और है !
Miss You !

I Miss You Shayari

 

अहसास मिटा, तलाश मिटी मिट गई
उम्मीदें भी सब मिट गया पर जो न मिट,
सका वो है यादें तेरी !

 

मैंने रंग दिया हर पन्ना तेरी यादों से,
मेरी किताबों से पूछ इश्क किसे कहते हैं !
I Miss You !

Miss You Shayari

 

मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजारिश है,
बस उतनी बार मिल जाओ जितना याद आते हो !

 

नहीं है कुछ भी मेरे दिल में सिवा उसके
मैं उसे अगर भुला दूँ तो याद क्या रखूँ !

I Miss You Shayari Image

 

अगर रो कर भूलाई जाती यादें,
तो हंसकर कोई गम ना छुपाता !
I Really Miss You !

 

गलती से ही सही एक कॉल लगा दो,
गलती से लग गया था सॉरी,
कहकर अपनी आवाज सुना दो !

I Miss You Shayari in Hindi

 

मैं कब से इस दिन के बारे में सोच रहा था,
जब मैं इस दिन को तुम्हारा इंतजार करूँगा !

 

हजारों चाहने वाले हैं,
यहाँ मगर याद तुम ही आते हो,
हम क्या करे जनाब जब इस,
दिल को तुम ही भाते हो !

I Miss You Shayari HD Image

 

तुम्हारी याद में सारा जंग सुना है,
तेरे बिना हम अब अकेलें  हैं !
I Really Miss You !

Miss You Shayari

रात भर सोने नहीं दी तुम्हारी यादें मुझको,
दिन निकला और दिल को तुम फिर याद आये !

Miss You Shayari Hindi

 

आज भीगी है पलके किसी की याद में,
आकाश भी सिमट गया है अपने आप में !

 

तुम्हे ना देख कर कब तक सबर करूँ
आँखे तो बँद कर लूँ पर इस दिल का क्या करूँ !

Miss You Shayari

 

हम जानते हैं की वो आएंगे नहीं,
लेकिन उनका इंतजार करना हमें मसरूफ रखता है !

 

तेरे बिना मेरी हर खुशी अधूरी है,
सोच, तू मेरे लिए कितनी जरूरी है !
Miss You !

Miss You Jaanu Shayari

 

जरूरी तो नहीं है कि तुझे आँखों से ही देखें,
तेरी याद का आना भी तेरे दीदार से कम नहीं !

 

मैने रंग दिया है हर पन्ना तेरी यादो से,
मेरी किताबो से पूछ इश्क किसे कहते हैं !

Miss You Shayari

 

जैसे चाँद से दूर सितारे हैं,
वैसे ही हम तेरी याद के मारे हैं !

 

दिल में तो आप हो अब कोई खास कैसे होगा,
मेरी यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा !

याद शायरी

यूँ तो तैरने मे हो गया हूँ माहिर मैं,
फिर भी डूब जाता हूँ अक्सर तुम्हारे ख्यालो में !

Miss You Shayari

 

काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये,
की हम तुम्हे कितना याद करते है !
Miss You Na !

 

बहुत ही याद आता है मेरे दिल को तड़पाता है,
वो तेरा पास न होना मुझ को बहुत रुलाता है !

Miss You Shayari

 

दिन रात तंग करती है,
मुझे करजदार की तरह,
समझा दो अपनी यादो को !
Miss You !

 

मेरी आँखों में आँसू नहीं,
बस कुछ नमी है वजह तू नहीं तेरी ये कमी है !

Miss You Shayari

 

चल रही है ये जिन्दगी बड़े ही नाज़ुक दौर से,
मिलती नहीं तसल्ली तेरे सिवा किसी और से !

 

वो जो दिन गुजरे थे तेरे साथ,
काश जिन्दगी इतनी ही होती !
I Really Miss You !

 

काश मुझे भी सिखा देते तुम,
भूल जाने का हुनर,
मैं थक गया हूँ हर लम्हा हर सांस,
तुम्हें याद करते करते !

 

माना के हम इजहार नहीं करते,
मतलब ये नहीं की आपका ख्याल नहीं करते,
मायूसी में बीत जाते हैं वो दिन,
जिस दिन आप हमसे बात नहीं करते !

 

मत पूछ कैसे गुजरता है हर पल तेरे बिना,
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना !

 

मेरी हर याद में तो तुम ही हो शामिल,
मेरी कोशिश यही कैसे बनू
तुम्हारे काबिल !

 

तू साथ है तो फिर कोई गम नहीं,
पर तेरा रूठना भी किसी सजा से कम नहीं !
Miss You😒

 

मैं कब से इस दिन के बारे में सोच रहा था,
जब मैं इस दिन को तुम्हारा इंतजार करूँगा !

 

मेरी हर सांस में तू है मेरी हर खुशी में तू है,
तेरे बिन जिन्दगी कुछ नही,
क्योकि मेरी पूरी जिन्दगी ही तू है !
I Miss You

 

फिर उसी की याद में दिल बेकरार हुआ है,
बिछड़ के जिस से हुई शहर-शहर रुसवाई !

 

कहने को तो खुश है हम,
पर तेरे बिना मेरा मन कहाँ लगता है !

 

आज सच में ऐसा लगता है,
तुम और मैं हमेशा के लिए अलग हो गए !

 

कुछ हसरतें अधूरी ही रह जायें तो अच्छा है,
पूरी हो जाने पर दिल खाली खाली सा हो जाता है !

 

वक्त भी नहीं भर पाया,
मैंने ऐसे शख्स को खो दिया है !

 

कोशिश करेंगे जल्द से जल्द लौट आएँ
मगर फिर भी दुआओं में याद रखना हमें !
मिस यू !

 

बिना तुम्हारे जीवन अधूरा सा लगता है,
तुम्हारी यादों में हमें खो जाने की आस होती है !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Miss You Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर भी शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)

Leave a Comment