दोस्तों रात का समय बहुत ही खास होता है ऐसे में खास होते हैं कुछ अपने दिल के करीब कुछ इंसान जीने हम बहुत प्यार करते हैं ऐसे में आपका भी मन करता होगा कि हम अपने चाहने वालों को रात में एक अच्छा गुड नाइट मैसेज या शायरी भेजे लेकिन आपको एक अच्छा शायरी मिल नहीं पाता है । इस पोस्ट को देखने के बाद आपकी यह समस्या खत्म हो जाएगी क्योंकि हमने इस पोस्ट में बेहद खूबसूरत Good Night Shayari पोस्ट किए हैं जिनके साथ-साथ आपको Good Night Shayari Image भी देखने को मिलेंगे इनको आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं तथा कॉपी कर सकते हैं और अपने चाहने वालों को आसानी से भेज सकते हैं तो चलिए देखते हैं इन खूबसूरत गुड नाइट शायरियों को ।
New Night Shayari
कोई कहता है चांद है सबसे प्यारा,
कोई कहता है सितारा है सबसे प्यारा,
मेरे ख्याल से वही है सबसे प्यारा,
जो पढ़ रहा है गुड नाईट मैसेज हमारा !
हो चुकी रात बहुत अब सो भी जाइये,
जो है दिल के करीब उसके ख्यालों में खो भी जाइये,
कर रहा होगा कोई इंतजार आपका,
ख्वाबों में ही सही मिल तो आइये !
Good Night !
हर रात आपकी चारों तरफ उजाला हो,
और हर रात आपसे कोई गुड नाईट कहने वाला हो !
गुड नाइट !
रात के चाँद ने चाँदनी बिखेर दिए है सारी,
अब सोने की बारी है हमारी और तुम्हारी,
जितने प्यारे हैं सितारों की चमक,
उतनी ही प्यारी सी नींद हो तुम्हारी !
Good Night !
दुनिया में रहकर सपनों में खो जाओ,
किसी को अपना बना लो या,
किसी के हो जाओ !
गुड नाइट !
अए चाँद मेरी जान को एक तोहफा देना,
तारों की महफिल संग रोशनी देना,
छुपा लेना अंधेरे को,
हर रात के बाद खूबसूरत सवेरा देना !
गुड नाईट !
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं !
Good Night
खास किसी रात वो सपने में आकर गले लगाये,
दिन में तो बहुत रुलाती हैं उसकी यादें,
पर रात को तो इक पल के लिए सुकून दिलायें !
आंखें लाखों चेहरे देखती हैं दिनभर,
फिर भी रात को आंसू एक चेहरे के लिए बहता है !
देखो फिर रात आ गयी,
गुड नाइट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारो की पनाह में,
चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी !
किसी को चाँद से मोहब्बत है,
किसी को तारो से मोहब्बत है,
हमे तो उनसे मोहब्बत है,
जिनको हमसे मोहब्बत है !
Good Night Shayari Hindi Main
आज की ये चांदनी,
रात तुम्हें खुबसूरत सपनों,
की सैर करवाएगी !
फर्क बस इतना सा है तुम्हारी और हमारी रातों में,
हम तुम्हारी याद में रोकर सोते हैं,
तुम गैरों को गुड नाईट बोल कर खुशी से सोती हो !
टूटा हुआ कांच कभी जुड़ता नहीं,
और आपको याद किए बिना में सोता नही !
दीपक रात भर अँधेरे से लड़ता है,
तभी उजाला करता है,
तुम भी लड़ो और उजाला करो !
चांद ने रब से चांदनी मांगी,
सूरज ने रब से रोशनी मांगी,
रब ने पूछा तुम्हे क्या चहिए
मैंने तो बस आपकी खुशी मांगी !
Good Night !
रात होती है हर शाम के बाद,
तेरी याद आती है हर बात के बाद,
हमने खामोस रह कर भी देखा है,
तेरी आवाज आती है मेरी हर सांस के बाद !
शुभ रात्रि !
इस गहरी रात में उनकी,
याद का झोंका फिर आ गया,
हैं खुशनसीब हम बहुत कि,
ख़्वाबों में उनसे मिलने का मौका फिर आ गया !
गुड नाईट !
आसमान में निकल आया है चाँद,
और टिमटिमा रहे हैं तारें,
गहरी है रात और जगमग है नजारे,
अब सो जाओ तुम भी क्योंकि राह देख रहे हैं,
तुम्हारा ख्वाब प्यारे !
सांसों में सांसों की महक घोल दो,
रात होने वाली है एक बार,
I love you बोल दो !
अंधेरों में क्यों रहते हो उजाले में आओ ना,
तुम अभी किसी और के हो मेरे बन जाओ ना !
शुभ रात्रि !
Gud Night Quotes Hindi
चाँद ने चाँदनी को याद किया,
रोशनी ने सितारो को याद किया,
हमारे पास ना तो चाँद था ना सितारा,
तो हमने अपने मोहब्बत को याद किया !
भूल से कोई भूल हुई तो,
भूल समझ के भूल जाना,
पर भूलना सिर्फ भूल को,
भूल से भी हमे ना भुला जाना !
मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये जरा रौशनी के दिये बुझा दीजिए
अब नही होता इंतजार आपसे मुलाकात का,
जरा अपनी आंखों से परदे तो गिरा दीजिए !
यादों से तुम्हारी हम बेइन्तहा प्यार करते हैं,
हर साँस हम तुम पर न्योछार करते हैं,
कभी मिले वक्त तो हमें भी याद कर लेना,
हर रात हम तुम्हारी गुड नाईट का इंतजार करते है !
मीठी-मीठी यादों को दिल में सजा लेना,
साथ गुजारे पल को पलकों में बसा लेना,
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो,
मुस्कुरा के मुझे अपने सपनों में बुला लेना !
तुम्हारी और मेरी रात में बस फर्क है इतना,
तुम्हारी सो के गुजरी है और हमारी,
कुछ कर के गुजरी है !
शुभ रात्रि !
होता है अंधेरा तो जल्दी है लाइट,
मेरी जान सो जाओ अब आपको गुड नाइट !
समय एक भागा हुआ भूत है,
हम इससे जितना ले सके,
उतना कम ही है !
जब मेहनत से सपनों को आकार दोगे,
तभी वो सफलता बनकर साकार होंगे !
Good Night !
काम को परिणाम देखकर ना चुनो,
परिणाम आपके काम करने के,
तरीके से तय होता है सोचने से नहीं !
शुभ रात्रि !
ये राते मुझे आगोश में ले रही,
नशा इस रात में है या मैं नशे में हूँ !
सुभ रात्रि !
सपनों को पाने के लिए समझदार नहीं,
पागल बनना पड़ता है !
Shubh Ratri !
मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये जरा रौशनी के दिये बुझा दीजिए
अब नही होता इंतजार आपसे मुलाकात का,
जरा अपनी आंखों से परदे तो गिरा दीजिए !
अच्छा लगता है मुझे रात को सोने से पहले,
अपने लोगो को याद करना,
जो मेरे समक्ष न होते हुए भी,
मेरे हृदय के पास होने का एहसास दिलाते है !
शुभ रात्रि !
देखो फिर सुहानी रात आ गई,
गुड नाईट कहने की घडी आ गई,
हम बैठे थे सितारों की पनाह में,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई !
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी आए चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं !
जब रात में किसी की याद सताये,
हवा जब आपके बालों को सहलाये,
कर लेना आँखें बंद और सो जाना,
और हम आपके ख्वाबों में आ जाये !
टूटा हुआ फूल फिर नहीं खिलता,
नसीब बिना कभी कुछ नहीं मिलता,
लोग तो मिलते हैं राह में बहुत से हमें,
पर हर कोई आप जैसा नही मिलता !
खो जाओ अब इस मीठी रात के सपनों में तुम,
सुबह भेजेंगे सूरज तुम्हे जगाने के लिए !
रिश्ता वह नही होता जो दुनिया को दिखाया जाता है,
रिश्ता वह होता है, जिसे दिल से निभाया जाता है,
अपना कहने से कोई अपना नही होता,
अपना वो होता है जिसे दिल से अपनाया जाता है !
आप यह भी पढ़ सकतें हैं :
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Good Night Shayari in Hindi पोस्ट हम आशा करते हैं आपको अच्छा लगा होगा यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर रात को सोते समय शेयर जरुर करें ।