Home » Shayari » Jai Shree Ram Shayari | जय श्री राम शायरी

Jai Shree Ram Shayari | जय श्री राम शायरी

भगवान राम को भगवान विष्णु के सातवें अवतार के रूप में जाना जाता है राम शिष्टाचार और सदाचार के प्रतीक हैं । राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं, जिसका अर्थ है पूर्ण पुरुष । राम नवमी के त्योहार को भगवान राम जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है इस साल राम नवमी का पर्व गुरुवार 30 मार्च 2023 को है। ऐसा माना जाता है कि भगवान राम ने बुरी ताकतों को नष्ट करने के लिए पृथ्वी पर जन्म लिया था । भगवान राम अयोध्या के राजा थे और कहा जाता है कि उन्होंने पूरे ग्यारह हजार वर्षों तक अयोध्या पर शासन किया था । इस पोस्ट में हम श्री राम के बारे में जयादा कुछ नही लिख रहे इस में हम जय श्रीराम शायरी Jai Shree Ram Shayari पोस्ट किये हैं जो आप अपने स्टेटस सोशल में शेयर कर सकते हैं ।

Ram Shayari in Hindi

श्री राम दिल में है याद तेरी होठों पे नाम तेरा,
मेरे दिल में बसने वाले तेरे चरणों में प्रणाम मेरा !

Ram Ram Ji Shayari

 

करने को तो बहोत कुच कर लू मेरे भाई
लेकिन मुझे और कुछ भी करना पसंद नहीं है,
मैं श्री राम की भक्ति करता हूं और मस्त रहता हूं !

 

राम नाम का फल है मीठा, कोई चख देख ले,
खुल जाते हैं भाग, कोई पुकार के देख ले !
जयश्री राम !

Ram Shayari in Hindi

 

जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके बैकुंठ धाम हैं,
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण हैं !

 

श्रीराम के दरबार में दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से श्रीराम का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है !

Ram Shayari

 

गरज उठे गगन सारा,
समंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाये जहान सारा,
जब गूंजे जय श्री राम का नारा !

 

ना पैसा लगता हैं, ना खर्चा लगता हैं,
राम-राम बोलिये बड़ा अच्छा लगता हैं !
जय श्रीराम !

Jai Shri Ram Shayari in Hindi

 

राम जी आपके जीवन में प्रकाश लायें,
राम जी आपके जीवन को सुन्दर बनायें,
त्याग कर अज्ञान का अंधकार,
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश लायें !
जयश्री राम !

 

तन की जाने मन की जाने,
जाने चित की चोरी,
उस श्री राम से क्या छिपावे,
जिसके हाथ है सब की डोरी !

Raam Shayari Hindi Main

 

मंगल भवन अमंगल हारी,
धुर्वे दशरथ अचर बिहारी,
राम, सिया राम, सिया राम जय जय राम !

Ram Shayari Status

मन राम का मंदिर है,
यहां उसे विराजे रखना,
पाप का कोई भाग ना होगा,
बस राम को थामे रखना !
जय श्रीराम !

Ram Shayari Status

 

राम नाम का महत्तव न जाने,
वो अज्ञानी अभागा है,
जिसके दिल में राम बसा,
वो सुखद जीवन पाता है !
जय श्रीराम !

 

श्री रघुवीर भक्त हितकारी,
सुनी लीजै प्रभु अरज हमारी,
निशि दिन ध्यान धरे कोई,
ता सम भक्त और नहीं होई !
जय श्रीराम !

Ram Status in Hindi

 

गरज उठे गगन सारा, समुद्र छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा,जब गूंजे जय श्रीराम का नारा !
श्री रामचंद्र की जय !

 

कर से कर को जोड़कर, श्रीराम को करू प्रणाम,
हर पल श्रीराम का ध्यान धर, सफल होवें सब काम !
जय श्रीराम !

Jai Shree Ram Shayari

 

हानि लाभ तो चलता रहेगा,
हौसला और श्री राम पे भरोसा कम मत होने देना !

 

इतना मत सजाओ मेरे श्री राम को नजर लग जायेगी,
उस नीबू और मिर्ची की क्या औकात
जो आपकी नजर उतारेगी !

 

माला से मोती तुम मत तोड़ो,
धर्म से मुँह तुम मत मोड़ो,
बहुत कीमती हैं जय श्री राम का नाम,
जय श्री राम बोलना तुम मत छोड़ो !

 

राम जी की ज्योति से नूर मील है,
सबके दिलो को शूरुर मिल्ता है,
जो भी जाम है राम जी के द्वार,
कुछ ना कुछ जरुर मिल गया है !
( जय श्री राम )

 

चप्पा चप्पा भर जाएगा श्रीराम के दीवानों से,
सारा देश गूंज उठेगा, जय सियाराम के जयकारों से !

 

मर्यादा पाँव में कब तक जंजीर डालेगी,
माथे पर तिलक लगाकर चला करो,
यहीं पहचान दुश्मन का कलेजा चीर डालेगी !

राम शायरी हिंदी में

हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही,
दुश्मन के शोर से पता चलता है,
बोलो सियावर रामचंद्र की जय !

 

शोक ऊँचे है रुतबा ऊँचा है,
राम भक्तों के आगे ये जमाना झुकता है !
जय श्री राम !

 

जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हूँ मैं श्री राम की मस्ती में !

 

श्री राम की भक्ति में दिन चैन से गुजरते हैं,
राम नाम की शक्ति से हम,
गम रूपी सागर में भी आराम से तरते हैं !

 

बड़े भाग्य से मनुष्य तन पाया है,
तर गए वो प्राणी जिन्होंने श्री राम नाम ध्याया है !
।। जय श्री राम ।।

 

श्री राम जय राम जय जय राम,
हरे राम हरे राम हरे राम,
हनुमान जी की तरह जपते जाओ,
अपनी सारी बाधाएं दूर करते जाओ !

 

मंगल भवन अमंगल हारी,
धुर्वे दशरथ अचर बिहारी,
राम, सिया राम, सिया राम जय जय राम !

 

सतरंज कि चाल का डर उन्हे होता है,
जो सियासत करते हैं,
हम तो अयोध्या के राजा श्रीराम के भक्त हैं !
जय श्रीराम !

 

वो बड़े ही किस्मत वाले है,
जिनके श्री राम रखवाले हैं !

 

प्रेम गीत गए राम नाम का लाल रंग है तन में,
क्या धन क्या मोह उसके लिये,
श्रीराम बसे जिसके मन में !

 

हे मेरे प्रभु श्रीराम ना लोगों से भरी,
बस्ती चाहिए ना ऊँची हस्ती चाहिए
मुझे तो हे प्रभु आपके दिवानेपन की,
मस्ती चाहिए !

 

चलता रहा हुँ अग्निपथ पर चलता चला जाऊँगा,
श्रीराम का भक्त हुँ झुकना मैने सीखा नहीं !
जय श्री राम !

 

प्रभु राम का दर्शन है प्यारा,
सब दुखियों का यहीं सहारा !
जय श्री राम

 

तोड़ के सीना बहा दो खून दुश्मन का,
ये ही अंदाज है राम भक्तों के जीने का,
जय श्री राम !

 

कलम की धार तेज कर स्याही खून की बना दो,
हर एक हिन्दू के अन्दर भगवाँ को जगा दो,
“जय श्री राम”

 

जिंदगी के सफर में,
दर्द का सिलसिला था,
हँसी और गम की एक कहानी,
ये भी किस्सा था !

 

ज़िंदगी की तन्हाईयों में डूब कर,
दर्द की शायरी में खो जाता हूँ !

 

जिन्दगी की राहों में दर्द सँभालकर चलते हैं,
खुद को खोकर भी मुस्कराना सीखते हैं !

 

हम पर ऊँगली सोच समझ कर उठाना,
हम राम भक्त हे मारते नहीं , मार डालते हैं !
** जय श्री राम **

 

हमारी राम भक्ति और उबर आती है,
जब बुर्का वाली भगवा रंग कि Lipstick लगा के आती है,
।। जय श्रीराम ।।

 

आंखों से मेरी अश्कों की बरसात होती,
अगर श्री राम की भक्ति साथ न होती !

 

ताज महल की बात पुरानी हो गई
अब यह दुनिया राम मंदिर की दीवानी हो गई !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Jai Shree Ram Shayari पोस्ट हम उम्मीद करते है आपको अच्छा लगा होगा यदि आपको पसंद आया तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों को भी शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)

Leave a Comment