Home » Shayari » Aansu Shayari in Hindi | आंसू शायरी हिंदी में

Aansu Shayari in Hindi | आंसू शायरी हिंदी में

दोस्तों जब हम किसी से बहुत प्यार करते हैं और उसे खोना नही चाहते किसी भी हाल में और वो इंसान आपसे दूर हो जाये तो उस इन्सान के लिए हमारे आँखों में बहुत जल्दी आँसू आ जाते हैं । जब भी हम अपनी प्रेमी को कुछ गुस्से में कहते हैं तो उसके आँखों में हमारे लिए बहुत जल्दी आँसू आ जाते हैं । जब भी हमारा मन दुखी होता होता है तो हमारे आँखों से आंसू निकल आते हैं जिसके बाद हमारा मन हल्का हो जाता है । यदि आप भी गूगल में Aansu Shayari in Hindi ढूंड रहे हो तो आप सही पोस्ट पर आये हो यहाँ हमने आपके लिए आंसू शायरी के साथ-साथ Aansu Shayari Image भी अपलोड की हैं इनको आप आसानी से अपने Whatsapp, Facebook और Instagram पर भी शेयर कर सकते हैं ।

New Aansu Shayari

टपक पड़ते हैं आँसू जब तुम्हारी याद आती है,
ये वो बरसात है जिसका कोई मौसम नहीं होता !

Aansu Shayari in Hindi

 

अभी से क्यों छलक आये तुम्हारी आँख में आँसू
अभी छेड़ी कहाँ है दास्तान-ए-जिंदगी मैंने !

 

जिनकी किस्मत में लिखा हो रोना,
वह मुस्कुरा भी दे तो आंसू निकल आते हैं !

Aansu Shayari

 

वो इस तरह मुस्कुरा रहे थे,
जैसे कोई गम छुपा रहे थे,
बारिश में भीग के आये थे मिलने,
शायद वो आँसू छुपा रहे थे !

 

कैसे रोकूँ अश्क जो आँखों से ढल जाते हैं,
दिल के कुछ दर्द हैं आँखों से निकल जाते हैं !

Aansu Shayari Hindi Main

 

किसी के एक आँशु पर हजारों दिल तड़पते हैं,
किसी का उम्र भर रोना यूँ ही बेकार जाता है !

 

आँखों में हैं आँसू उन्हें पोंछते तो रहेंगे,
जब तक हम परदेश में हैं,
तब तक तुम्हें याद करते रहेंगे !

Aanshu Shayari Hindi Main

 

जब कोई मजबूरी में जुदा होता है,
वोह जरूरी नहीं के बेवफा होता है,
आपकी आँखों में दे कर वह आँसू
आपसे भी ज्यादा अकेले में रोता है !

Aansu Shayari in Hindi

वैसे तो एक आँसू ही बहाकर ले जाए मुझे,
ऐसे कोई तूफान भी हिला नहीं सकता मुझे !

Best Aansu Shayari Hindi Main

 

बहुत रोया हूँ मैं जब से ये मैंने ख्वाब देखा है,
कि आप आँसू बहाते सामने दुश्मन के बैठे हैं !

 

आंखों में मेरे इस कदर छाए रहे आंसू
कि आईने में अपनी ही सूरत नहीं मिली !

Best Aansu Shayari Hindi

 

भीगी भीगी सी ये जो मेरी लिखावट है,
स्याही में थोड़ी सी मेरे अश्कों की मिलावट है !

 

जमाने से ना पूँछों हाल-ए-दिल,
आँसू बयान करते हैं जख्मों की गहराई !

Aansu Shayari in Hindi

 

काश बनाने वाले ने हमको आँसू बनाया होता,
और मेहबूब की आँखों में बसाया होता,
जब गिरते उनकी आँखों से उनकी ही गोद में,
तो मरने का मजा कुछ अलग ही आया होता !

 

इस कदर रोया हूँ तेरी याद में,
आईने आँखों के धुँदले हो गए !

Aansu Shayari in Hindi

 

क्या कहूँ किस तरह से जीता हूँ
गम को खाता हूँ आँसू पीता हूँ !

 

एक आँसू भी हुकूमत के लिए खतरा है,
तुमने देखा नहीं आँखों का समुंदर होना !

 

जब आपसे मिलने की उम्मीद नजर आयी,
मेरे पैरों में जन्जीर नजर आयी,
गिर पड़े आँसू हमारी आँखों से,
हर आँसू में आपकी तस्वीर नजर आयी !

 

तुम आँख कि बरसात बचाए हुए रखना,
कुछ लोग अभी आग लगाना नही भुले !

 

एक रात वो मिले ख्वाब में हमने,
पुछा क्यों ठुकराया आपने,
जब देखा उनकी आँखों में भी आंसू थे,
फिर कैसे पूछते- क्यों रुलाया आपने !

आंसू शायरी हिंदी में

फिर आज आँसुओं में नहाई हुई है रात,
शायद हमारी तरह ही सताई हुई है रात !

 

मीठी यादों से गिर रहा था ये आँसू
फिर भी न जाने क्यों यह खारा था !

 

आग दुनिया की लगाई हुई बुझ जाएगी,
कोई आँसू मेरे दामन पर बिखर जाने दो !

 

क्या कहूँ दीदा-ए-तार ये तो मेरा चेहरा है,
संग कट जाते हैं बारिश की जहाँ धार गिरे !

 

जज़्बातों के खेल में मुहब्बत के सबूत न मांग हमसे,
मैंने वो आंसू भी बहाए हैं जो मेरी आंखों में न थे !

 

आंसू निकले तो खुद पोसिएगा,
लोग पोसने आएंगे तो सौदा करेंगे !

 

ए मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया,
जाने क्यों आज तेरे नाम पे रोना आया,
यूँ तो हर शाम उमीदों में गुजर जाती है,
आज कुछ बात है जो शाम को रोना आया !

 

चलता फिरता बेजान जिस्म है मेरा,
ना जाने तेरे याद में इन आंखो से,
आंसू कहां से निकाल जाते हैं !

 

पानी न हो तो नदियाँ किस काम की,
आंसू न हो तो अँखिया किस काम की,
दिल न हो तो धड़कन किस काम की,
और आप न हो तो जिन्दगी किस काम की !

 

नींद में भी गिरते हैं मेरी आँख से आंसू
जब भी तुम ख्वाबों में मेरा हाथ छोड़ देती हो !

 

तू खफा मुझसे हुआ है जबसे,
आँख से आँसू न रुका है तबसे !

 

अस्के लहू मेरी आंखो से नहीं दिल से बहती है,
क्योंकि हमने तुम्हे अपनी आंखो में,
नहीं दिल में बसाया था !

 

वैसे तो एक आँसू बहाकर मुझे ले जाए
ऐसे कोई तूफ़ान हिला भी नहीं सकता,
तू छोड़ रहा है तो ख़ता इसमें तेरी क्या,
हर शख़्स मेरा साथ निभा भी नहीं सकता !

 

आँखों से जान जाइए फुर्क़त का माजरा,
अश्कों से पूछ लीजिए जो दिल का हाल है !

 

निकल जाते हैं तब आंसू जब उनकी याद आती है,
जमाना मुस्कुराता है मुहब्बत रूठ जाती है !

 

आंखों में आंसू आ जाते हैं,
होठों पर हँसी रखनी पड़ती है,
ये मुहब्बत भी क्या चीज है यारो,
जिससे करते हैं उसी से छुपानी पड़ती है !

 

जैसे की हमने आपको उपर दी गई शायरी के माद्यम से बताया की अपने प्यार से या जिसे आप दिल से प्यार करते है उससे दूर जाना कितना मुस्किल होता है हम जब उससे दूर जाते हैं तो हमारे आँखों में आँसू आ जाते हैं । इन ही आंसू पर हमने आपको शायरी स्टेटस देने की कोशिस की है जो आपको जरुर पसंद आयेंगे । यदि आपको हमारा यह Aansu Shayari in Hindi पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर भी शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)

Leave a Comment