दोस्तों जैसे की आप लोगों को पता है की भगवान शिव को अक्सर महाकाल के नाम से भी पुकारा जाता है। आप में से कई लोगों ने सोचा होगा कि महाकाल कौन है और भगवान शिव को महाकाल क्यों कहा जाता है, मैंने कही बच्चो से सुना है क्या भगवन शिव ही महाकाल हैं । भगवान शिव को मृत्यु और काल का देवता कहा जाता है। संस्कृत भाषा में काल का अर्थ है समय और मृत्यु काल और मृत्यु दोनों को परास्त करने वाला महाकाल कहलाता है। भगवान शिव समय और मृत्यु पर विजय प्राप्त करते हैं, इसलिए उन्हें इस नाम से बुलाया जाता है।
यदि आप भी महाकाल के भक्त हैं और आप Mahakal Status in Hindi ढूंढ रहे हैं तो आप सही पोस्ट पर आए हैं यहाँ पर हमने ढेरों सारे स्टेटस डाले हैं जिनको आप कॉपी पेस्ट करके अपना स्टेटस लगा सकते हैं ।
Best Mahakal Status
परवाह नही मुझे किसी के साथ की,
जब मुझ पर कृपा हो मेरे भोलेनाथ की !
जय भोलेनाथ !
हे भोलेनाथ मेरे जीवन की डोर अपने हाथ में ले ले,
हे भोलेनाथ मेरे जीवन को सफल कर दे !
जय महाकाल
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो !
खौफ फैला देना नाम का,
कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है महाकाल का !
बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की,
तो चिंता नही है कल की !
खुद को महाकाल से जोड़ दो,
बाकि सब महाकाल पर छोड़ दो !
🙏जय महाकाल🙏
मृत्यु से वो डरे जो कर्म करे पाप के,
मृत्यु से हम नहीं डरते हम भक्त हैं,
महाकाल के !
नाच रहे ड़मरू की ताल पर शिवशंम्भु,
त्रिशुलधारी गंगाधर बाबा महाकाल सर्वेशु !
क्या करूँगा मैं अमीर बन कर,
मेरा महाकाल तो फकीर का दीवाना है !
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया,
उसकी किस्मत की पलट गई काया,
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही,
जो कभी किसी ने ना पाया !
Mahakal Status in Hindi
महादेव की ऐसी हस्ती है,
शमशान की आत्मा भी उनका नाम जप्ती है !
जिसके नाथ हो स्वयं भोलेनाथ,
वो कैसे हुआ अनाथ !
पागल सा बच्चा हूँ पर दिल❤️से सच्चा हूँ
थोड़ा सा आवारा हूँ पर महादेव तेरा ही दीवाना हूँ !
🙏हर हर महादेव🙏
ना गिनकर देता है, ना तोलकर देता है,
जब भी मेरा महाकाल देता है, दिल खोल कर देता है !
हम बड़े नही हैं हमारे पीछे जो ताकत,
खड़ी है वो बहुत बड़ी है !
🙏जय महाकाल🙏
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ
इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ !
अगर महाकाल से मोहब्बत करना सजा है,
तो ऐसी सजा मुझे हर बार मंजूर है !
जय महाकाल !
तू रूठा रूठा सा लगता है मेरे महाकाल,
कोई तरकीब बता मनाने की
मैं जिन्दगी गिरवी रख दूंगा हे बाबा तू
कीमत बता मुस्कुराने की !
मेरा मन करता है बस यही बस जाऊं
और भोलेनाथ तेरी भक्ति में लीन हो जाऊं !
हम तो चेले भी उनके है,
जिनका कोई गुरु नहीं था !
🙏हर हर महादेव🙏
Mahakal Quotes in Hindi
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल💀भी क्या करेगा महाकाल के आगे !
गरीब को किया दान और मुँह से निकला,
महादेव का नाम कभी व्यर्थ नहीं जाता !
मैं आशिक हूँ 🚩महाकाल का,
Pagli तू भी दीवानी बन जा भोलेनाथ की !
🙏जय महाकाल🙏
मंजिल की फिकर मैं क्यों करूँ
जब राह में मेरे हमसफर स्वयं महादेव हैं !
दुनियादारी से दूर रहता हूँ
महाकाल की भक्ति में चूर रहता हूँ !
ना जीने की खुशी ना मौत का गम,
जब तक है दम महाकाल के भक्त रहेंगे हम !
चुम लेंगे वो कलम हम तो जो लिखे नाम महाकाल का,
कितने हे वो प्यारे भाई जो लेते हे नाम महाकाल का !!
हे महाकाल, मेरे गुनाहों को माफ कर देना क्योंकि,
मैं जिस माहौल में रहेता हूँ उसका नाम है दुनिया !
महाकाल स्टेटस हिंदी
माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और मेरे महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है !
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं !
सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में !
भोले के दरबार में, दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है !
यह तेरा करम था कि
तूने मुझे अपना दीवाना बना दिया,
मैं खुद से था पराया,
तूने अपना बना लिया !
जिंदगी जब महाकाल पे फिदा हो जाती है,
सारी मुश्किले अपने आप जीवन से जुदा हो,
जाती हैं !
भोलेनाथ के भक्त हैं, इसीलिए भोले बने फिरते हैं,
याद रखना उनका दूसरा नाम महाकाल है !
दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,
महाकाल के प्यार में दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया !
हम महादेव के दीवाने हैं तान के सीना चलते हैं,
ये महादेव का जंगल हैं यहाँ शेर महाकाल के पलते हैं !
हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है,
करम तो मैं करता जाऊँ क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है !
खुल चूका है,
नेत्र तीसरा शिव शम्भू त्रिकाल का,
इस कलयुग में वो ही बचेगा,
जो भक्त होगा महाकाल का !
अंगार नहीं फौलाद हैं हम,
बाबा महाकाल के दास हैं हम !
जय महाकाल !
जो समय की चाल है अपने भगतो की ढाल है,
पल में बदल दे सृस्टि को वो महाकाल है !
सारा ब्रह्माण्ड झुकता हैं जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में !
हिन्दूगिरी के बादशाह हैं,
हम तलवार हमारी रानी हैं,
दादागिरी तो करते ही हैं, बाकी,
महाकाल की मेहरबानी है !
वही सुखी वही निराला वही किस्मत वाला,
जिसका देवो के देव महादेव हो रखवाला !
हम महादेव के दीवाने है तान के सीना चलते है,
ये महादेव का जंगल है यहाँ शेर श्रीराम के पलते है !
माथे का तिलक कभी हटेगा नहीं,
और जब तक जिंदा हूँ तब तक,
महाकाल का नाम मुँह से मिटेगा नहीं !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Mahakal Status in Hindi हम उम्मीद करते है आपको अच्छा लगा होगा यदि आपको पसंद आया तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों को भी शेयर करें । (धन्यवाद)
2 Comments
तेरे दर पर आते आते मेरे महादेव,
जिंदगी की शाम हो गयी,
और जिस दिन तेरा दर दिखा,
जिंदगी ही तेरे नाम हो गयी !
जय महाकाल
अंदाज हमारे कुछ निराले हैं.
क्योंकि हम महाकाल वाले हैं.!
Shreyanvi