दोस्तों एक अच्छी पर्सनैलिटी का होना हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद होता है एक अच्छी पर्सनैलिटी हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करती है हम जब भी किसी से मिलते हैं हमारा ध्यान सबसे पहले उसकी पर्सनैलिटी पर यानी उसके व्यक्तित्व पर ही जाता है हमें इंसान की पर्सनैलिटी से ही पता लग जाता है कि यह इंसान किस काबिल है जब भी हम किसी जॉब के लिए इंटरव्यू के लिए शादी, पार्टी आदि में जाते हैं तो लोग सबसे पहले हमारी पर्सनैलिटी को ही देखते हैं । इसीलिए हम आज की इस पोस्ट में आपके लिए Personality Quotes in Hindi लाए हैं जो आपको भी जरूर पढ़ने चाहिए ताकि आप भी अपनी पर्सनैलिटी पर ध्यान दें ।
Personality Quotes in Hindi
व्यक्तित्व एक व्यक्ति के लिए वही होता है,
जो खुशबू फूल के लिए होती है !
जो सब के लिए काम करता है,
वही दुनिया बदलने का साहस रखता है !
खुद को इतना मजबूत बनाओ,
कि जिन्दगी के हर तूफान से लड़ जाओ !
हमारा व्यक्तित्व हमारी परिस्थितियों,
का ही परिणाम होता है !
हंसकर किसी को माफ कर देना,
आपके व्यक्तित्व की महानता है !
अगर आपका व्यक्तित्व अच्छा नहीं है,
तो एक खूबसूरत इंसान होना,
आपके लिए मायने नहीं रखता !
किसी के व्यक्तित्व को उन लोगों द्वारा समझा,
जा सकता है जिनके साथ वे घुलमिल जाते हैं !
कला और कविता में आपका,
व्यक्तित्व ही सब कुछ होता है !
खूबसूरती तो मुफ्त है,
खर्च तो दिखावे के लिए करना होता है !
हर अलग सोचने वाला व्यक्ति,
महान बनता है !
Best Personality Quotes Hindi
जो खुद से किया वादा तोड़ते है,
वो अपने व्यक्तित्व को कही का नहीं छोड़ते !
व्यक्तित्व कोई ऐसी चीज नहीं है,
जो हम पर खुद पर थोपते है !
सुंदरता सिर्फ नजरों को आकर्षित करती है,
पर व्यक्तित्व दिल को छू लेती है !
आप ख्याब देखने वालों में से नहीं,
उसे पूरा करने वालों में से है !
जिसको जो कहना है कहने दो,
जब सोच बड़ी है तो जीत भी बड़ी होगी !
जिसकी सोच बड़ी होती है,
उसका व्यक्तित्व प्रभावशाली होता है !
खुद पर आप जितना काम करेंगे,
अपने व्यक्तित्व को उतना ही,
प्रभावशाली बना पाएंगे !
भरोसा करना तो खुदा पे करना,
वो कभी भरोसा तोड़ेगा नहीं !
इंसान अच्छे कपड़ों से महान नहीं होता,
उसकी अच्छी सोच उसे महान बनाती है !
जो दूसरों की नकल करता है,
वह व्यक्ति कभी भी अपनी पर्सनैलिटी,
डेवलप नहीं कर पाता है !
व्यक्तित्व पर अनमोल वचन
हमेशा खुद को सबसे अनोखा समझे,
क्योंकि हर इंसान एक जैसा नहीं होता,
सबकी सोच, व्यवहार, व्यक्तित्व अलग होता है !
बदसूरत व्यक्तित्व खूबसूरत चेहरे,
को भी खराब कर देता है !
जो मुस्कुराकर गलती माफ कर दे,
यह उसके व्यक्तित्व उसके धैर्य को दर्शाता है !
जख्म छुपाना भी एक हुनर है,
वरना यहाँ हर मुट्ठी में नमक है !
महान व्यक्तित्व वाले जीते हैं शान से,
विनम्रता झलकती है इनकी हर बात से !
कामयाब लोग अपने आप को बेहतर,
से बेहतरीन बनाते है !
जिंदगी की किताब कभी खत्म नहीं होती,
एक चैप्टर खत्म होता है, तो दूसरा शुरू हो जाता है !
पर्सनैलिटी की खूबसूरती समय के साथ,
कभी भी फीकी नहीं पड़ती है !
हो सकता है कि हर दिन अच्छा न हो,
लेकिन हर दिन में कुछ न कुछ अच्छा जरूर होता है !
घमंड पालना आपकी पर्सनैलिटी के लिए
सबसे ज्यादा हानिकारक होता है !
सुन्दरता आकर्षित करता है,
परन्तु आपका व्यक्तित्व,
रिश्तें को जोड़े रखता है !
जो व्यक्ति हमेशा दूसरो की नकल करता रहता हैं,
वह व्यक्ति कभी भी अपनी पर्सनालिटी,
को डेवलप नहीं कर पाता है !
वह व्यक्ति मर कर भी लोगो के दिलो में जिन्दा रहता है,
जिसका व्यक्तित्व सबसे महान होता है !
Personality Quotes Hindi
हर व्यक्ति के सोच की झलक
उसके व्यक्तित्व में दिखती है,
इसलिए हमेशा अच्छा सोचे,
और अच्छा करें !
मैं सही काम करने में विश्वास करता हूँ
यही मेरा चरित्र और व्यक्तित्व है !
समय अनुसार अपनी बुरी आदतों को,
सुधार लेना जरुरी होता है,
क्योंकि इससे हमारे व्यक्तित्व पर,
इसका बुरा प्रभाव पड़ता है !
अपने शब्दों में ताकत डाले,
आवाज में नहीं क्योंकि फूल,
बारिश से खिलते है तूफानों से नहीं !
मुस्कुराकर किसी को माफ कर देना,
आपके व्यक्तित्व की महानता को दर्शाता है !
अपने रिश्तों और पैसों कि कदर,
एक समान करें क्योकि,
दोनों कमाने मुश्किल हैं,
लेकिन गंवाने आसान हैं !
बुद्धिमान चुप रहते है, समझदार बोलते हैं,
और मुर्ख बहस करते हैं !
एक महान सकारात्मक व्यक्तित्व से,
ज्यादा आकर्षक कुछ भी नहीं है,
इसकी सुंदरता समय के साथ कभी फीकी नहीं पड़ती !
मेरा व्यक्तित्व यह है कि मैं खुद
को व्यक्त करना पसंद करता हूँ
और यह ऐसी चीज नहीं है जिसे मैं बदलूंगा !
जिन व्यक्तियों को जीवन में पढ़ने की आदत होती है,
वह कभी भी अकेले नहीं हो सकते !
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह Personality Quotes in Hindi पोस्ट पसंद आया होगा यदि आपको अच्छा लगा तो यह कोट्स अपने दोस्तों को जरुर से शेयर करें । (धन्यवाद)