दोस्तों जैसे आपको पता है शाम का समय कितना अच्छा होता जब पुरे दिन इंसान काम करके घर आता है और धोप चली जाती है कितना सुहाना मौसम बन जाता है तब सारे घुमने निकल जाते हैं शाम की सहर करने ऐसे में आपको भी किसी की याद आती होगी । उस वक्त आपको लगता है किसी को एक अच्छा सा सन्देश भेजा जाये इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए Good Evening Shayari in Hindi लाये हैं इन खुबसूरत शायरी को आप अपने सोशल मिडिया और दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं ।
Good Evening Shayari
थक गया सूरज,
अब घर को जायेगा,
तू भी आजा मेरे पिया,
कल ये सूरज फिर जल्दी जगायेगा !
इतना कीमती न करिये खुदको साहेब,
हम गरीब लोग है,
महँगी चीजें छोड़ दिया करते हैं !
Good Evening !
काश ये शाम कभी ढले ना,
काश ये मोहब्बत कभी रुके ना,
हो जाए आज दिल की चाहते सारी पूरी,
और दिल की कोई चाहत बचे ना !
Good Evening
शाम की लाली तेरी,
रंगत की याद दिलाती है,
तेरी मासूमियत ही मुझे,
तेरी ओर खींच लाती है !
शाम का ये खूबसूरत समा है,
सूरज भी अब छुपने लगा है,
अंधेरा हो चला है,
पर तू न जाने कहां घूम रहा है !
Good Evening
दिन गुजर जाता है आपको सोच सोच कर,
आती है शाम दिन गुजर जाने के बाद,
कटती नहीं शाम की तन्हाईयाँ,
जाती नहीं तेरी याद तेरे जाने के बाद !
वो भी क्या शाम थी,
जब पंछी घोसलों में आते थे,
और अब ये शाम है,
जब टीवी सीरियल घरों में आते हैं !
Good Evening
शाम होते ही ये दिल उदास होता है,
सपनों के सिवा कुछ पास नही होता है,
आपको बहुत याद करते है हम,
यादों का हर लम्हा मेरे लिए खास होता है !
Good Evening
हर पहर दिल तुझे याद करता है,
डूबते सूरज के साथ तेरा इंतजार करता है!
Good Evening
एक शाम आती है याद तुम्हारी लेकर,
एक शाम जाती है याद तुम्हारी देकर,
पर मुझे तो उस शाम का इंतेजार है,
जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर !
Good Evening Quotes in Hindi
शाम से आंख में नमीं सी है,
आज फिर आपकी कमी सी है !
गुड इवनिंग !
जिन्दगी की हर सुबह,
कुछ शर्ते लेकर आती हैं,
और जिन्दगी की हर शाम,
कुछ तजुर्बे देकर जाती है !
Good Evening
तुम्हारी शाम की चाय में चीनी मिलाने की,
कोई जरूरत नहीं है,
क्योंकि तुमारी बातों में ही मिठास है !
बागों में फूल खिलते रहेंगे रात में दीप जलते रहेंगे,
दुआ है भगवान से की आप खुश रहो,
बाकी तो हम आपको मिस करते रहेंगे !
Good Evening
एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे,
हम और आज कई बार बिना मुस्कुराये,
ही शाम हो जाती है !
बिंदास हंसो क्या गम है,
जिन्दगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिन्दगी का नाम कभी खुशी कभी गम है !
गुड इवनिंग !
रूककर सूरज कभी देखता ही नही,
तभी तो शाम सजती है उसके लिए !
गुड इवनिंग !
अभी तो आसमान से उतरे चाँद,
से बादल रोशन हो गए
और उसी रोशनी में आपके नाम,
एक खूबूरत शाम हो गए !
मुझे ये शाम सजाने की इजाजत दे दो,
चाँद सा चहेरा देखने की इजाजत दे दो,
मुझे कैद कर लो अपने इश्क में,
या मुझे इश्क करने की इजाजत दे दो !
गुड इवनिंग !
बस यूँ ही खामोशी से एक दिन,
जिन्दगी की शाम हो जायेगी !
दिन ढल जाये तू घर ना आये,
कैसे मन लगाऊ सजना,
मरे मच्छर हैं खायें !
Good Evening
गुड इवनिंग शायरी
वो रोज देखता है डूबते सूरज को इस तरह,
काश मैं भी किसी शाम का मंजर होता !
Good Evening
हुई शाम उनका ख्याल आ गया,
वो ही जिन्दगी का सवाल आ गया,
आप मुझे मिलेंगे या नहीं,
ये सोच के दिल में भूचाल आ गया !
दिन गुजर जाता है आपको सोच सोच कर,
आती है शाम दिन गुजर जाने के बाद,
कटती नहीं शाम की तन्हाईयाँ,
जाती नहीं तेरी याद तेरे जाने के बाद !
जिन्दगी में दो चीजें खास है,
एक वक्त और दूसरा प्यार,
वक्त किसी का नही होता और,
प्यार हर किसी से नही होता !
Good Evening my Love.
दिन है उदास रंगीन बना दो तुम आकर ये शाम,
तेरे से दुर हूँ तो क्या हुआ,
तेरी यादे भी आकर रंगीन बना देती है शाम !
शाम जीवन का यह कहने का तरीका है,
कि आप अपने सपनों के करीब हैं !
Good Evening
जिन्दगी की हर सुबह,
कुछ शर्ते लेकर आती हैं,
और जिन्दगी की हर शाम,
कुछ तजुर्बे देकर जाती है !
Good Evening
शाम हुई उनका ख्याल आ गया,
वही जिन्दगी का सवाल आ गया !
Good Evening
तेरे लबों को छू लूं वो शाम आ जाए
तेरे साथ उम्र भर जीने का मौका मिल जाए
ये जिंदगी तो है तेरी अमानत,
बस मेरे नाम के साथ तेरा नाम आ जाए !
Good Evening
हाथ में चाय और यादों में आफ हो,
फिर उस खुशनुमा सुबह की क्या बात हो !
Good Evening
दिन ढल जाये तू घर ना आये,
कैसे मन लगाऊ सजना,
मरे मच्छर हैं खायें !
प्रकृति की सुन्दरता,
ह्रदय को शांत करती हैं,
दिन से रात का यह मिलन,
पिय से पिया के प्रेम का आगाज करता हैं !
कौन कहता है के दूरी से मिट जाती है मौहब्बत,
मिलने वाले तो ख्यालों मे भी मिला करते हैं !
काश ये शाम कभी ढले ना,
काश ये शाम मोहब्बत का रुके ना,
हो जाए आज दिल की चाहते सारी पूरी,
और दिल की कोई चाहत बचे ना !
शाम हुई उनका खयाल आया,
वही ज़िन्दगी का सवाल आया !
दिल की बस यही दुआ है,
आज फिर धड़कन को तूने छुआ है,
शाम होते ही आती है याद आपकी,
लगता है मोहब्बत आप से ही हुआ है !
तो कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा Good Evening Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको पसंद आया तो अपने सोशल मिडिया और दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और यदि आपको कोई सुझाव या शिकायत है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं (धन्यवाद)
Starbucks does not work alone. They have partners all over the world to help them find the best beans. These partnerships are important because they allow Starbucks to find unique and high-quality coffee. They partner with farms in countries like Colombia, Ethiopia, and Indonesia.
2 Comments
दिन है उदास रंगीन बना दो तुम आकर ये शाम. . .
तेरे से दुर हुं तो क्या हुआ. पर तेरी यादो भी आकर रंगीन बना देती है शाम
thankyou for sharing beautiful shayari