Home » Status » Attitude Status in Hindi | एटीट्यूड स्टेटस हिंदी में

Attitude Status in Hindi | एटीट्यूड स्टेटस हिंदी में

इस पोस्ट में हमने एटीट्यूड स्टेटस पोस्ट किये हैं तो थोडा Attitude के बारे में जान लेते हैं । दोस्तों सरल शब्दों में कहा जाये तो किसी व्यक्ति के बर्ताव करने का तरीका और किसी बात पर उसके द्वारा दी गयी प्रतिक्रिया को ही अंग्रेजी में Attitude और हिंदी में (रवैया) कहते हैं । इसी लिए एटीट्यूड को सिर्फ नकरात्मकता से जोड़कर नहीं देखना चाहिए । किसी चीज के बारे में हमारी भावनाएँ निर्धारित करती हैं हम उसके प्रति कैसा व्यवहार करते हैं । आज की इस पोस्ट में हम Attitude Status in Hindi शेयर कर रहे हैं जो आकल हमारे भाई लोग इन्टरनेट पर बहुत सर्च करते हैं ।

Status Attitude

जिना है तो ऐसे जीओ की,
बाप को भी लगे की मैने एक शेर पाला है !

Attitude Status in Hindi

 

दौलत तो विरासत में मिलती है,
लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है !

 

मुझे अपनी हद में रहना पसंद है,
लोग इसे मेरा गुरुर समझते हैं !

Status Attitude Hindi

 

सपने पूरे करने हैं तो पहले सपने देखो !!

 

दुश्मन इतनी आसानी से नहीं बनते,
बहुत लोगों का भला करना पड़ता है !

Attitude Status in Hindi Image

 

मैं बात खत्म नहीं करता,
पूरी कहानी खत्म करता हूँ !

 

उम्र मत देखिए जनाब जिगर पूरा,
सिस्टम तबाह करने का रखते हैं !

Attitude Status

 

हम भी शरीफ थे कभी,
पर पता नहीं कब की बात है !

Attitude Status in Hindi

वक्त बदलना है खुद का तो,
अपने पे घमंड करो !

Attitude Status Image HD

 

शरीफ अगर सराफत छोड़े दे तो,
अंजाम अच्छा नहीं होता !

 

बात भी उन्हीं की होती है,
जिनमें कोई बात होती है !

Attitude Status Hindi

 

किसी के पीछे इतना भी मत भागो,
की वो आपको अपना गुलाम समझ लें !

 

घायल शेर की साँसे उसकी,
दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती हैं !

Attitude Status in Hindi

 

दुश्मन भी उनके ही बनते हैं जिनमें अकड़ होती है,
दोगले लोगों के बस दोस्त ही होते हैं !

 

जंगल के सूखे पत्ते जैसे हैं हम,
जिस दिन जलेंगे पूरा जंगल जला देंगे !

Attitude Status in Hindi

 

मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से वास्ता नहीं,
दिल से कोई हो मेरा वो एक शख्स ही काफी है !

 

Attitude नहीं है बस जहाँ मन ना,
लगे वहाँ बात करने की आदत नहीं !

Best Attitude Status

 

प्यार तो दिल से होता है,
दिमाग से तो स्कीम लगती है !

 

इक्का चाहे जितना शातिर क्यों न हो,
आखिर बेगम तो बादशाह की ही होती है !

स्टेटस इन हिंदी

जिस चीज का तुम्हे खौफ है,
उस चीज का हमें शौक है !

Attitude Status in Hindi Main

 

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते है,
पर दहशत हमेशा शेर की होती है !

 

ना ज्यादा न कम जैसे आपकी सोच,
वैसे हम !!

Attitude Status in Hindi

 

बेटा तू चुगली करना छोड़ दे,
हम उँगली करना छोड़ देंगे !

 

दुश्मनों को सजा देने की एक तेहजीब है मेरी,
मैं हाथ नहीं उठता बस नजरों से गिरा देता हूँ !

Attitude Shayari Hindi

 

कमियाँ तो बहूत है मुझमें,
साला कोई निकाल के तो देखे !

 

हम भारी तो नही हैं जनाब,
फिर भी हल्के में मत लेना !

 

शेर के पाँव में अगर काँटा चुभ जाए
तो उसका ये मतलब नहीं की अब कुत्ते राज करेंगे !

 

मत कोशिश करो हमारे जैसा बनने की,
शेर पैदा होते हैं बनाये नहीं जाते !

 

गलत काम हम करते नहीं,
और किसी के बाप से डरते नहीं !

Best Attitude Status

इतना ऐटिटूड मत दिखा जानेमन,
क्योंकि तेरी जवानी से ज्यादा हमारे तेवर गरम हैं !

 

तुमने पूछा था न कैसा हूँ मैं,
कभी भूल न पाओगे ऐसा हूँ मैं !

 

मत उलझो हमसे,
हम खुद नहीं समझ पाए अपने आप को,
तुम क्या खाक समझोगे हमें !

 

जिन्दगी जीते हैं हम शान से,
तभी तो दुश्मन जलते हैं हमारे नाम से !

 

मैं अब SAD नहीं रहता क्योंकी,
अब में BAD लोगों को याद नहीं करता !

 

नाम एक दिन में नही बनता है,
लेकिन हाँ एक दिन जरूर बनता है !

 

बुरा वक्त है बदल जायेगा,
लेकिन बदले हुए लोग याद रहेगे !

 

एक दौर का इंतजार नहीं करता मैं,
मेरी हस्ती हर दौर को अपना बना लेती है !

 

वक्त का इंतजार कीजिये जनाब,
इस बार हम नहीं आप हमसे मिलने आयेंगे !

 

दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए
जान की बाजी लगाना हमारी फितरत है !

 

चिंता मत करो मेरा अभी बस समय खराब है,
लेकिन मैं फिर से उठूंगा और समय भी उठेगा !

 

हम वो खामोश समंदर हैं,
जिसके पहलु में तूफान पलते हैं !

 

अकेला रहता हूँ नवाब की तरह,
झुंड में रहकर कुत्ता बनने की आदत नहीं !

 

नया नया‬ है ‪तू बेटे मैंने ‪खेल‬ पुराने ‪खेले‬ है,
जिन लोगों के दम पर ‪‎उछलता‬ है तू
मेरे‬ पुराने वो चेले‬ है !

 

दिल और दिमाग जिद परअड़े है,
दोनों साले एक ही लड़की के पीछे पड़े है !

 

पैदा तो हम भी शरीफ हुए थे,
पर शराफत से अपनी कभी बनी ही नहीं !

New Attitude Status Hindi Main

हैसियत की बात मत कर,
तेरी औकात से बड़ी तो सोच है मेरी !

 

हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है,
छा जाते हैं रंग जब हम महफिल मे कदम रखते है !

 

चमड़ी के रंग पर गुरूर ना कर,
समय के साथ रूप को जाते देर नहीं लगती !

 

सबको हँसता ही देखना चाहता हूँ मैं,
किसी को धोखे से भी,
रुलाना मेरी आदत नहीं !

 

दुश्मन‬ चाहे कितने भी ‪हो ‎पापी,
उसके लिए सिर्फ हम ‪‎अकेले‬ ही ‪‎काफी‬ हैं !

 

जाना है तो जाओ आखिर रोका किसने है,
मैं तो अलग खड़ा हूँ तुमको टोका किसने है !

 

इतना एटीट्यूड न दिखा जिंदगी में,
तकदीर बदलती रहती है,
शीशा वहीं रहता है पर तस्वीर बदलती रहती है !

 

जो जितना ज्यादा बदनाम है,
उसका नाम उतना ही ज्यादा फेमस है !

 

कभी आकर मिलोगे तो जान जाओगे,
हम वैसे नहीं है, जैसे बताए जाते हैं !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Attitude Status in Hindi पोस्ट हम आशा करते हैं आपको अच्छा लगा होगा यदि आपको अच्छा लगा तो इस पोस्ट को शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)

1 thought on “Attitude Status in Hindi | एटीट्यूड स्टेटस हिंदी में”

Leave a Comment