Home » Shayari » 2 Line Love Shayari in Hindi | दो लाइन लव शायरी

2 Line Love Shayari in Hindi | दो लाइन लव शायरी

दोस्तों क्या आप अपने दिल की भावनाओं को किसी के साथ व्यक्त करना चाहते हो तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत खास होने वाला है । यहाँ हमने 2 Line Love Shayari in Hindi का एक बेहतरीन कलेक्शन अपलोड किया है । यदि आप आसान भाषा में किसी से अपने दिल का हाल, अपने दिन की भावनाओ को शेयर करना चाहते हैं तो यहाँ पर आपको दो लाइन शायरी का एक अच्छा सग्रह देखने को मिलेगा । यहाँ पर आपको दो लाइन शायरी के साथ-साथ बेहतरीन 2 Line Shayari Images भी देखने को मिलेंगी । इनको आप आसानी से डाउनलोड करके किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं ।

Love Shayari 2 Line in Hindi

जब तक आसमान में सितारे रहेंगे,
हम सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे रहेंगे !

Love Shayari 2 Line Hindi Main

 

गुस्सा होने के बढ़ भी केयर करना,
यही तो होता है सच्चा प्यार मेरी जान !

 

चुरा के दिल वो मुठ्ठी मे दबाएँ बैठे है,
बहाना ये बनाते है के मेंहदी लगाएँ बैठे है !

Love Shayari 2 Line in Hindi

 

मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले,
कोई ऐसा चाहिये जो मेरे हर नखरे उठा ले !

 

काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ !

2 Line Love Shayari in Hindi

 

हजारों की महफ़िल है लाखो मेले है,
जहा तुम नहीं वहा हम अकेले है !

 

वो दिन कब आएगा जब तुम कहोगे,
उठो जी चाय पी लो सुबह हो गई !

2 Line Love Shayari

 

जब तक असमान में सितारे रहेंगे,
हम सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे रहेंगे !

 

दिन भर की थकान दूर हो जाती है,
जब तुमसे अच्छे से बात हो जाती है !

Two Line Love Shayari in Hindi

 

तेरे दिल में ठिकाना चाहती हूँ
मैं कुछ लम्हे बिताना चाहती हूँ !

 

कैसे कह दूँ इश्क नहीं है तुमसे,
मेरे लिए इश्क का मतलब ही तुम हो !

Love Shayari 2 Line

 

काश ऐसा मुमकिन होता,
में आपको सोचूं और आप सामने आ जाओ !

Shayari Love 2 Line

ये जो मेरे अलावा तुम पर मरते है,
वो मर क्यों नहीं जाते !

Love Shayari 2 Line in Hindi

 

मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है,
मैं अगर खुश हूँ तो ये एहसान तुम्हारा है !

 

मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर,
क्या खबर थी की रग-रग में समां जाओगे तुम !

Best 2 Line Love Shayari in Hindi

 

नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नहीं !

 

यूँ तो किसी चीज के मोहताज नही हम,
बस एक तेरी आदत सी हो गयी है !

2 Line Love Shayari

 

दो मुलाकात क्या हुई हमारी तुम्हारी,
निगरानी में सारा शहर लग गया !

 

उसकी आंखे इतनी गहरी थी की,
तैरना तो आता था मगर डूब जाना अच्छा लगा !

 

2 Line Love Shayari in Hindi

 

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा !

Two Line Shayari Love

शायद इश्क अब उतर रहा है सर से,
मुझे अलफाज नहीं मिलते शायरी के लिए !

Two Line Shayari Love

 

सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता है,
बातें तो सब करते हैं देखा किसी ने नहीं !

 

बड़ी बड़ी दुनिया छोटे छोटे रास्ते,
बस हम जी रहे हैं सिर्फ तेरे वास्ते !

2 Line Love Shayari

 

मरे तो लाखों होंगे तुझपर,
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ !

 

किसी ने पूछा इश्क हुआ था क्या,
हमने मुस्कुरा कर कहा आज भी है !

Love Shayari in Hindi

 

आपके सिवा अब इस आंखों को,
कोई और जचता नहीं !

 

भूल जाता हूँ मैं मंजिल का पता,
जब घर से तुझे याद करके निकलता हूँ !

2 Line Love Shayari Hindi

 

सुबह सुबह हर पहर ये काम रह गया,
इस ज़ुबान पे तेरा नाम रह गया !

 

तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ
चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क करता हूँ !

Love Shayari Hindi Two Line

 

बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरूरी है !

 

तुमसे मिले है जबसे जी चाहता है,
की अब बिछड़ जाये सबसे !

Love Shayari 2 Line

 

दुनिया को हर वक्त खुशी चाहिए
लेकिन मुझे हर खुशी में सिर्फ एक तू चाहिए !

 

छुपा लो मुझे अपने साँसों के दरमियाँ
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी !

2 Line Love Shayari Hindi

आज दिल कर रहा था बच्चों की तरह रूठ ही जाऊँ
पर फिर सोचा उम्र का तकाजा है मनायेगा कौन !

Love Shayari 2 Line Hindi Main

 

आँखों से आँखे मिला मदहोश हो गये,
हम हमारे न रह कर उसी के हो गये !

 

आज दिल कर रहा था बच्चों की तरह रूठ ही जाऊँ,
पर फिर सोचा उम्र का तकाजा है मनायेगा कौन !

Love Shayari 2 Line Image

 

थाम लेना हाथ मेरा उस मोड़ पर,
जब मुझे सिर्फ तुम्हारी जरुरत हो !

 

आप आँखों से दूर दिल के करीब थे,
हम आपके और आप हमारे नसीब थे !

 

जब मोहब्बत बेहिसाब है तो हिसाब किया दूँ
और जो खुद गुलाब है उसे गुलाब क्या दूँ !

 

काश इक दिन ऐसा भी आये हम तेरी बाहों में समा जाएँ
सिर्फ हम हो और तुम हो और वक्त ही ठहर जाए !

 

मुझे नहीं है किसी महंगे तोहफे का इंतजार,
बस मेरे जन्मदिन पर पहली बधाई तुम देना !

 

मैंने हर बार नयी आंख से देखा तुझको,
मुझको हर बार नया इश्क हुआ है तुझसे !

 

कभी नजर न लगे तेरी मुस्कान को,
दुनिया की हर खुसी मिले मेरी जान को !

 

क्या हसीन इत्तेफाक है उनकी गली में,
हम एक काम से गए थे पर हर काम से गए !

 

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है !

 

कोई अपना रिस्ता पुछे तो बता देना,
दो दिलो में एक जान बसती है हमारी !

 

तलब ये के तुम मिल जाओ,
हसरत ये के उम्र भर के लिए !

 

आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे,
आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर आपका साथ निभाएंगे !

दो लाइन लव शायरी

काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए
मैं पकडूं हाथ आपका और कहूं तेरा साथ चाहिए !

 

चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की खुवाईश है,
बात ये मेरी नही ये दिल की फरमाइश है !

 

प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए !

 

डूबने वाले का ही होता है कोई फन,
आँखों में किसी के भी समंदर नहीं होता !

 

मेरी तबाह होने की मुराद रखता है कोई,
चलो इसी बहाने हमें याद रखता है कोई !

 

मेरी एक ही जान है,
और वो भी बहुत ज्यादा शैतान है !

 

मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं !

 

मरे तो लाखों होंगे तुझ पर,
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ !

 

अगर खोजूँ तो कोई मुझे मिल ही जाएगा,
लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा !

 

सुनो जब तुम हँसती हो न,
तब और भी प्यारी लगती हो !

 

शिकायतों की भी इज्ज़त हैं,
हर किसी से नहीं कि जाती !

 

सिर्फ मोहब्बत ही नहीं मुझे,
एक ख्वाइश है तेरे साथ जीने की !

 

तेरे प्यार का रंग चढ़ा है दिल में,
जब भी याद आती है मुस्कान सजाती है !

 

तुम्हारे बिना ज़िंदगी बेकार हो जाती है,
तुम्हें देख कर हमारी दुनिया सज जाती है !

 

तो दोस्तों जैसे कि अपने ऊपर देखा हमने इस पोस्ट में दो लाइन लव शायरी पोस्ट किए हैं जो प्यार का इजहार करने का एक सबसे बेहतरीन तरीका हो सकता है अपनी बात को रखने का केवल दो लाइन के जरिए । इन शायरी को भेजो अपने girlfriend/boyfriend को और करो उन्हें इम्प्रेस ताकि आपका प्यार और भी गहरा हो ।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह 2 Line Love Shayari in Hindi पोस्ट पसंद आया होगा यदि आप भी किसी को अपने दिल की बात मात्र दो लाइन में कहना चाहते हो तो यह शायरी उनको जरुर शेयर करें । (धन्यवाद)

4 thoughts on “2 Line Love Shayari in Hindi | दो लाइन लव शायरी”

Leave a Comment