दोस्तों क्या आप अपने दिल की भावनाओं को किसी के साथ व्यक्त करना चाहते हो तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत खास होने वाला है । यहाँ हमने 2 Line Love Shayari in Hindi का एक बेहतरीन कलेक्शन अपलोड किया है । यदि आप आसान भाषा में किसी से अपने दिल का हाल, अपने दिन की भावनाओ को शेयर करना चाहते हैं तो यहाँ पर आपको दो लाइन शायरी का एक अच्छा सग्रह देखने को मिलेगा । यहाँ पर आपको दो लाइन शायरी के साथ-साथ बेहतरीन 2 Line Shayari Images भी देखने को मिलेंगी । इनको आप आसानी से डाउनलोड करके किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं ।
Love Shayari 2 Line in Hindi
जब तक आसमान में सितारे रहेंगे,
हम सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे रहेंगे !
गुस्सा होने के बढ़ भी केयर करना,
यही तो होता है सच्चा प्यार मेरी जान !
चुरा के दिल वो मुठ्ठी मे दबाएँ बैठे है,
बहाना ये बनाते है के मेंहदी लगाएँ बैठे है !
मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले,
कोई ऐसा चाहिये जो मेरे हर नखरे उठा ले !
काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ !
हजारों की महफ़िल है लाखो मेले है,
जहा तुम नहीं वहा हम अकेले है !
वो दिन कब आएगा जब तुम कहोगे,
उठो जी चाय पी लो सुबह हो गई !
जब तक असमान में सितारे रहेंगे,
हम सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे रहेंगे !
दिन भर की थकान दूर हो जाती है,
जब तुमसे अच्छे से बात हो जाती है !
तेरे दिल में ठिकाना चाहती हूँ
मैं कुछ लम्हे बिताना चाहती हूँ !
कैसे कह दूँ इश्क नहीं है तुमसे,
मेरे लिए इश्क का मतलब ही तुम हो !
काश ऐसा मुमकिन होता,
में आपको सोचूं और आप सामने आ जाओ !
Shayari Love 2 Line
ये जो मेरे अलावा तुम पर मरते है,
वो मर क्यों नहीं जाते !
मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है,
मैं अगर खुश हूँ तो ये एहसान तुम्हारा है !
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर,
क्या खबर थी की रग-रग में समां जाओगे तुम !
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नहीं !
यूँ तो किसी चीज के मोहताज नही हम,
बस एक तेरी आदत सी हो गयी है !
दो मुलाकात क्या हुई हमारी तुम्हारी,
निगरानी में सारा शहर लग गया !
उसकी आंखे इतनी गहरी थी की,
तैरना तो आता था मगर डूब जाना अच्छा लगा !
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा !
Two Line Shayari Love
शायद इश्क अब उतर रहा है सर से,
मुझे अलफाज नहीं मिलते शायरी के लिए !
सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता है,
बातें तो सब करते हैं देखा किसी ने नहीं !
बड़ी बड़ी दुनिया छोटे छोटे रास्ते,
बस हम जी रहे हैं सिर्फ तेरे वास्ते !
मरे तो लाखों होंगे तुझपर,
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ !
किसी ने पूछा इश्क हुआ था क्या,
हमने मुस्कुरा कर कहा आज भी है !
आपके सिवा अब इस आंखों को,
कोई और जचता नहीं !
भूल जाता हूँ मैं मंजिल का पता,
जब घर से तुझे याद करके निकलता हूँ !
सुबह सुबह हर पहर ये काम रह गया,
इस ज़ुबान पे तेरा नाम रह गया !
तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ
चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क करता हूँ !
बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरूरी है !
तुमसे मिले है जबसे जी चाहता है,
की अब बिछड़ जाये सबसे !
दुनिया को हर वक्त खुशी चाहिए
लेकिन मुझे हर खुशी में सिर्फ एक तू चाहिए !
छुपा लो मुझे अपने साँसों के दरमियाँ
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी !
2 Line Love Shayari Hindi
आज दिल कर रहा था बच्चों की तरह रूठ ही जाऊँ
पर फिर सोचा उम्र का तकाजा है मनायेगा कौन !
आँखों से आँखे मिला मदहोश हो गये,
हम हमारे न रह कर उसी के हो गये !
आज दिल कर रहा था बच्चों की तरह रूठ ही जाऊँ,
पर फिर सोचा उम्र का तकाजा है मनायेगा कौन !
थाम लेना हाथ मेरा उस मोड़ पर,
जब मुझे सिर्फ तुम्हारी जरुरत हो !
आप आँखों से दूर दिल के करीब थे,
हम आपके और आप हमारे नसीब थे !
जब मोहब्बत बेहिसाब है तो हिसाब किया दूँ
और जो खुद गुलाब है उसे गुलाब क्या दूँ !
काश इक दिन ऐसा भी आये हम तेरी बाहों में समा जाएँ
सिर्फ हम हो और तुम हो और वक्त ही ठहर जाए !
मुझे नहीं है किसी महंगे तोहफे का इंतजार,
बस मेरे जन्मदिन पर पहली बधाई तुम देना !
मैंने हर बार नयी आंख से देखा तुझको,
मुझको हर बार नया इश्क हुआ है तुझसे !
कभी नजर न लगे तेरी मुस्कान को,
दुनिया की हर खुसी मिले मेरी जान को !
क्या हसीन इत्तेफाक है उनकी गली में,
हम एक काम से गए थे पर हर काम से गए !
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है !
कोई अपना रिस्ता पुछे तो बता देना,
दो दिलो में एक जान बसती है हमारी !
तलब ये के तुम मिल जाओ,
हसरत ये के उम्र भर के लिए !
आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे,
आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर आपका साथ निभाएंगे !
दो लाइन लव शायरी
काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए
मैं पकडूं हाथ आपका और कहूं तेरा साथ चाहिए !
चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की खुवाईश है,
बात ये मेरी नही ये दिल की फरमाइश है !
प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए !
डूबने वाले का ही होता है कोई फन,
आँखों में किसी के भी समंदर नहीं होता !
मेरी तबाह होने की मुराद रखता है कोई,
चलो इसी बहाने हमें याद रखता है कोई !
मेरी एक ही जान है,
और वो भी बहुत ज्यादा शैतान है !
मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं !
मरे तो लाखों होंगे तुझ पर,
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ !
अगर खोजूँ तो कोई मुझे मिल ही जाएगा,
लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा !
सुनो जब तुम हँसती हो न,
तब और भी प्यारी लगती हो !
शिकायतों की भी इज्ज़त हैं,
हर किसी से नहीं कि जाती !
सिर्फ मोहब्बत ही नहीं मुझे,
एक ख्वाइश है तेरे साथ जीने की !
तेरे प्यार का रंग चढ़ा है दिल में,
जब भी याद आती है मुस्कान सजाती है !
तुम्हारे बिना ज़िंदगी बेकार हो जाती है,
तुम्हें देख कर हमारी दुनिया सज जाती है !
तो दोस्तों जैसे कि अपने ऊपर देखा हमने इस पोस्ट में दो लाइन लव शायरी पोस्ट किए हैं जो प्यार का इजहार करने का एक सबसे बेहतरीन तरीका हो सकता है अपनी बात को रखने का केवल दो लाइन के जरिए । इन शायरी को भेजो अपने girlfriend/boyfriend को और करो उन्हें इम्प्रेस ताकि आपका प्यार और भी गहरा हो ।
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह 2 Line Love Shayari in Hindi पोस्ट पसंद आया होगा यदि आप भी किसी को अपने दिल की बात मात्र दो लाइन में कहना चाहते हो तो यह शायरी उनको जरुर शेयर करें । (धन्यवाद)
Spiritualsonic has transformed lives with its powerful spiritual practices. Many users share their inspiring success stories and heartfelt testimonials. Discover how Spiritualsonic helps individuals find peace and clarity.
When it comes to understanding the impact of Spiritualsonic, hearing from those who have experienced it firsthand can be incredibly inspiring. Success stories and testimonials offer a glimpse into how this practice has transformed lives, providing real-world examples of its benefits. Let’s dive into some of these compelling narratives and see what the community has to say.
4 Comments
nice love shayari bhai
thxx bro
Nice shayari collection 👌👌👌👌👌
आपका शायरी पढ़ने के बाद मजा आ गया भाई