दोस्तों जैसे की आप सभी जानते हैं प्यार एक खूबसूरत एहसास है। जो एक न एक हर किसी को होता है इस बचना इतना आसान नही है । प्यार तो बस हो जाता है ओह किसी से भी हो सकता है और कभी भी हो सकता है । इस पोस्ट में हम आपके लिए बेहद ही प्यार भरी शायरी Pyar Bhari Shayari in Hindi शेयर कर रहे हैं यदि आप भी ढूँढ रहे हो अपने लवर (प्रेमिका) के लिए प्यार भरी शायरी तो आपको यह पोस्ट बहुत ही पसंद आने वाला है ।
Pyar Bhari Shayari
मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगना,
तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत से करते है !
मुद्दत से एक रात भी अपनी नहीं हुई
हर शाम कोई आया उठा ले गया मुझे !
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई है,
ये दुनिया खूबसूरत हो गयी है,
खुदा से रोज तुम्हें मांगता हूँ
मेरी चाहत मेरी इबादत हो गयी है !
ना करूं तुझको याद तो खुदकी साँसों में
उलझ जाता हूँ मैं समझ नहीं आता की
जिन्दगी साँसों से है या तेरी यादों से !
थाम लेना हाथ मेरा उस मोड़ पर,
जब मुझे सिर्फ तुम्हारी जरुरत हो !
मैं जन्नत में जाने की दुआ क्यों मांगू
जब मेरी जन्नत तुम हो और मेरे साथ हो !
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी,
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी,
की बाहों में मिलता है !
अगर तेरे बिना जीना आसान होता तो,
खुदा की कसम तुझे याद करना भी गुनाह समझते !
दुख की शाम हो या सुख का सवेरा,
सब कुबूल है जब साथ हो तेरा !
आँखों की नजर से नहीं,
हम दिल के नजर से प्यार करते हैं,
आप दिखें या न दिखें फिर भी,
हम आपका दीदार करते हैं !
Pyar Ki Shayari
न जाने ऐसा क्या खासियत है तुम में,
की तुम्हे सामने से ज्यादा चुप चुप,
कर देखना पसंद है मुझे !
जो रास्ता तेरे घर को जाता है,
दिल मेरा वहीं ठहर जाता है !
कोई नहीं ऐसा जो तेरी कमी पूरी कर सके,
और कोई नहीं जिसे में तेरी तरह प्यार करूं !
काश तुम पूछो की हम तुम्हारे क्या लगते हैं,
और हम तुम्हे गले लगा कर कहे सब कुछ !
बरसात होती है आँखों में जब याद तेरी आती है,
बहुत रोता है ये दिल मेरा जब दूर तू जाती है !
दिलों के बंधन में दूरियां नही गिनते,
जहां इश्क हो वहां मजबूरियां नही गिनते !
मोहब्बत में उनकी कुछ इस तरह बंधे हैं हम,
वो साथ दें न दें हम कभी अकेले नहीं होते !
ना कोई बता पाया है,
ना ही कोई बता पायेगा,
मेरी मोहब्बत इतनी गहरी है,
कि Google भी शर्मा जाएगा !
सुनो या तो मिल जाओ या बिछड जाओ,
यूँ सासो मे रह कर बेबस ना करो !
नींद से क्या शिकवा करूं जो आती नही,
रात भर कसूर तो उस चेहरे का है,
जो सोने नही देता !
दूरियों से ही एहसास होता है कि,
नजदीकियां कितना खास होती है !
उस लड़के का दुख तुम क्या समझोगे,
जिसे मोहब्बत हो जाए और वो बेरोजगार हो !
Shayari Pyar Ki
प्यार किया बदनाम हो गए
चर्चे हमारे सरेआम हो गए
जालिम ने दिल उस वक्त तोडा,
जब हम उसके गुलाम हो गए !
लफ्ज़ प्यार के लेकर हम क्या कहेगे देनी,
हो तो वफा की मुकम्मल किताब दे दो !
पत्थर के दिल में भी जगह बना ही लेता है,
ये प्यार है अपनी मंजिल को पा ही लेता है !
ऐ दिल ये तूने कैसा रोग लिया,
मैंने अपनों को भुलाकर,
एक गैर को अपना मान लिया !
चाँद जैसा नूर हम चुराते चले,
दिल में लगी आग लबों से बुझाते चले !
आजकल बात बात पर इकरार करने लगे हो,
लगता है मुझे बेइंतहा प्यार करने लगे हो !
तेरी यादों की खुशबू से हम महकते रहते हैं,
जब जब तुझको सोचते हैं हम बहकते रहते हैं !
मोहब्बत मुझे थी उसी से सनम,
यादों में उसकी यह दिल तड़पता रहा,
मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी,
कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा !
वजह पूछोगे तो सारी उम्र गुजर जाएगी,
कहा ना अच्छे लगते हो तो बस लगते हो !
तुझें मोहब्बत करने का हिसाब न आया,
मेरे किसी भी सवाल का जबाब न आया,
हम तो जागते रहें तेरे ही ख्यालों में,
और तुझे सो कर भी हमारा ख्वाब न आया !
Pyar Bhari Shayari in Hindi
ज़िंदगी में न कोई राह आसान चाहिए,
न कोई अपनी खास पहचान चाहिए,
बस एक ही दुआ माँगते हैं रोज भगवान से,
आपके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान चाहिए !
मैं वक्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना !
बहुत खूब सूरत है आखै तुम्हारी,
इन्हें बना दो किस्मत हमारी,
हमें नहीं चाहिये जमाने की खुशियाँ,
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी !
तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ तुम्हारा हो,
जितने भी सांसे चले हैं हर सांस पर नाम तुम्हारा हो !
फूल जब माँगते है बरसो दुआ,
तब बहारो की कली खिलती है,
तुम तो आई हो कही जन्नत से,
ऐसी महबूबा जमाने मे कहाँ मिलती है !
बस तुम ही मेरे दिल की जिद हो,
ना तुम जैसा चाहिए
और ना तुम्हारे सिवा चाहिए !
वो वक्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते है आपको,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे !
बेचैन दिल बड़ा बेकरार है,
तुझसे मिलने को ना जाने कब से तैयार है,
तेरे मिलने का इस पे एक खुमार है,
क्यूंकि तू ही चाहत तू ही पहला प्यार है !
मैं इश्क हूँ मेरा जहान हो तुम मैं तब तक हूँ
जब तक मेरे साथ तुम हो !
तू मेरी टाइमपास नहीं जो तुझे छोड़ दूंगा,
तू मेरी मोहब्बत है और तुझे मैं,
आखरी सांस तक चाहूंगा !
मोहब्बत कभी किसी की,
इजाजत की मोहताज नहीं,
ये हमेशा से होती चली आई है,
और हमेशा होती रहेगी !
मोहब्बत भी शरारत भी सराफत भी इबादत भी,
बहुत कुछ करके देखा फिर भी हम तेरे हो न पाए !
क्यों सुनते नहीं हो दिल की पुकारे,
बेताब कर गए है आपके नजारे,
चलो बेगाना करके इस जहाँ को,
बन जाओ ना तुम हमदम जीवन भर के हमारे !
तुम्हे दिन में हजार बार याद करता हूं
मैं तुम्हे तुमसे ज्यादा प्यार करता हूं !
तुम मेरे लिए सबसे खास हो,
तभी तो मेरे दिल के सबसे पास हो !
जैसे की यहाँ पर आपने देखा हमने प्यारी प्यारी शायरी पोस्ट की हैं इन्हे आप अपने प्यार को सेंड कर सकते हो और उनके दिल में अपनी जगह बना सकते हो कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Pyar Bhari Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर भी शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)