Home » Shayari » Sorry Shayari in Hindi | माफी मांगने की शायरी

Sorry Shayari in Hindi | माफी मांगने की शायरी

दोस्तों कभी ना कभी हमसे कुछ गलतियां हो जाती हैं जिसके कारण हमारे चाहने वाले हमसे नाराज हो जाते हैं दोस्तों गलतियां तो हर किसी से होती हैं लेकिन ऐसे में हमारे चाहने वाले हमसे नाराज हो जाते हैं फिर हमें उनको मनाने के लिए कुछ ऐसा करना पढता जिससे उनकी नाराजगी दूर हो जाए । इसीलिए हम आपके लिए आज इस पोस्ट में Sorry Shayari in Hindi यानी माफी शायरी लाए हैं शायद यह खूबसूरत शायरियां आपकी कुछ सहायता कर सकें । तो दोस्तों जरूर ट्राई करें इन शायरियों को अपने पार्टनर को मनाने में ।

Sorry Shayari

मैं गुस्सा तो कर लेती हूँ
लेकिन मुझसे रहा नहीं जाता तेरे बिन !

Sorry Shayari in Hindi

 

बात नहीं करते आज कल हमसे,
लगता है हमसे गुस्सा हो,
अब माफ भी कर दो फिर,
शुरू हमारे प्यार का किस्सा हो !

 

गलती तो हो गयी है,
अब क्या मार डालोगे,
माफ भी कर दो ऐ सनम,
ये गलफहमी कब तक पालोगे !

Sorry Shayari

 

तुमसे लड़ते हैं फिर,
तुम्हारे बारे में ही सोचते रहते हैं !
Sorry Na Babu😢

 

खता हो गयी तो फिर सजा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो !

Sorry Shayari in Hindi

 

गलती तो सबसे होती है,
मुझसे भी हो गयी,
मैंने तो सॉरी बोला था तुझे,
फिर भी मुझसे दूर चली गयी !

 

कैसे आपको हम मनाये बस एक बार बता दो,
मेरी गलती मेरा कसूर मुझे याद दिला दो !

I am Sorry Shayari in Hindi

 

जो माफ कर देते हैं,
वो इंसान के रूप में देवता हैं !

 

तू लाख खफा हो चाहे पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रुठ जाने से !

Sorry Shayari Hindi

 

खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो !

Sorry Shayari in Hindi

यूँ न रहो तुम हमसे खफा,
माफ कर दो हमको जरा,
गलती किये है मानते है हम,
उस गलती की न दो ऐसी सजा !

Sorry Shayari Status In Hindi

 

माफ करने के लिए
बड़ा दिल होना बहुत जरुरी होता है !

 

बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से,
हो सके तो बात कर लो किसी ना किसी बहाने से !

 

माना भूल हो गई है हमसे,
पर इस तरह रूठों ना मेरे सनम,
एक बार नजरे उठा कर देखों हमें,
हम दौबारा ना करेंगे ये खता है कसम !

 

कितना उदास है कोई तेरे जाने से,
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से,
तू लाख खफा सही एक बार तो देख,
कोई बिखर सा गया है तेरे जाने से !

Sorry Shayari in Hindi

 

झूठ एक बार बोलू
या बार बार झूट बोलू,
झूठ तो झूठ होता है,
जो मैंने बोला लेकिन,
तुम्हारा बुरा चाहने के लिए नहीं बोला !
Sorry Jaanu.

 

यूँ ना आप हमे नजर अंदाज करे,
हमसे हुई है गलती माफ करे,
दिल में भरा गुस्सा छोड़ कर,
अब अपना दिल साफ करे !

Sorry Shayari Status

 

आप हँसते हुए ही अच्छे लगते हो,
हमेशा ऐसे ही हँसते रहा करो,
मजा आता है आपको संताने में,
मगर आप रूठकर मान जाया करो !

 

तुम रोया ना करो जान,
मेरा भी आँसू निकल जाता है,
जब होते हो हमसे खफा,
तो मेरा दिल दहल जाता है !

Sorry Shayari Hindi Main

 

छोटी सी गलती के लिए
बड़ी सी माफी मांगते हैं,
आप बड़ा दिल रखके माफ कर दीजिए ना !
Sorry Yaar 😢

सॉरी शायरी हिंदी

हो गई खता अब माफ भी कर दो ना,
नही रहा जाता तुमसे यूँ जुदा होकर !

Sorry Shayari

 

दोस्तों में दूरियां तो आती रहती हैं
दोस्ती दिलों को मिलाती रहती है,
वो दोस्ती ही क्या जो नाराज ना हो,
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना लेती है !

 

गुस्से में तुम और भी हसीन लगते हो,
बस यही सोच कर तुमको खफा रखा है !
अब तो माफ कर दो !

 

टूटे दिल के साथ साथ खुद भी चूर चूर थे हम,
हुस्न का वही बहाना,
Sorry Babu मजबूर थे हम !

 

गलती पर साथ छोड़ने वाले,
बहुत मिल जायेंगे पर गलती पर समझा कर,
साथ निभाने वाले बहुत ही कम मिलगे !

 

तरस गए हम कुछ सुनने को,
तेरे लब से प्यार की बात ना सही,
कोई शिकायत ही कर दो !
Sorry Na Babu

 

तू नाराज होती है तो लगता,
मेरी जिन्दगी में अँधेरा छा गया !

 

कोई अच्छी सी सजा दो मुझे,
चलो ऐसा करो रुला दो मुझे,
दिल दुखाया हो तो मौत आ जाये मुझे,
दिल की गहराई से ये दुआ दो मुझे !

 

कहीं नाराज न हो जाए प्यार मुझसे,
हर सुबह उठते ही खुदा से पहले तुझे जो,
याद करता हूँ !

 

यूँ न रहो तुम हमसे खफा,
माफ़ कर दो हमको जरा,
गलती की है मानते है हम,
उस गलती की न दो ऐसी सजा !

 

खता हो गयी तो फिर सजा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो !

 

सही और गलत जिन्दगी बताती है,
किसी का दिल दुखाया हो तो,
मांग लेना उससे दिल से माफि क्योंकि,
ये जिन्दगी सब का वक़्त लाती है !

 

देखा है आज मुझे भी गुस्से की नजर से,
मालूम नहीं आज वो किस किस से लड़े हैं !

 

तेरे नाम से मोहब्बत की है,
तेरे एहसास से मोहब्बत की है,
तुम मेरे पास नही फिर भी,
तुम्हारी याद से मोहब्बत की है !

 

जब भरोषा टूट जाता है तब Sorry
का कोई मतलब नहीं होता !

 

तेरी दोस्ती हम इस तरह निभाएंगे,
तुम रोज खफा होना हम रोज मनायेंगे !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Sorry Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर भी शेयर जरुर करें । और यदि आपसे कोई नाराज है तो उनको जरुर शेयर करें (धन्यवाद)

Leave a Comment