Home » Shayari » Maa Shayari in Hindi | माँ पर शायरी

Maa Shayari in Hindi | माँ पर शायरी

(माँ) कहने को तो बहुत छोटा सा शब्द है लेकिन इस शब्द में बहुत शक्ति होती है। क्युकी दुनिया के हर एक इंसान की सबसे पहली सबसे महत्वपूर्ण और अच्छी दोस्त एक माँ ही होती है । माँ का कर्ज हम कभी नही चूका सकते हैं । बच्चे के लिए तो माँ भगवान का दूसरा रूप है। इस दुनिया में सबसे कीमती चीज अगर कोई है तो वो मेरी माँ है । वैसे तो माँ के बारे में जितना भी लिखूं कम ही पड़ेगा इस पोस्ट में हम कुछ बेहतरीन माँ पर शायरी यानि Maa Shayari in Hindi लाये हैं अगर आप भी अपनी माँ से प्यार करते हैं और आप भी अपनी माँ के बारे में कुछ अच्छा status लगाना पसंद करते हैं तो यह शायरी आपको बहुत पसंद आयेंगी ।

Shayari on Maa

जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मैं खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ !

Maa Shayari in Hindi

 

जनाब जिंदगी की किताब में,
सबसे हसीन पल मां का प्यार है !

 

इस जीवन में सबसे,
बड़ा मां का ही प्यार है,
वही मंदिर वही पूजा,
और वही सारा संसार है !

Maa Shayari

 

माँ वो पेड़ है जिसकी छाया,
जितनी दूर जाओ उतनी,
ज्यादा दूर तक जाती है !

 

मेरी तकदीर में कभी कोई गम नहीं होता,
अगर तकदीर लिखने का हक मेरी माँ को होता !

Shayari on Maa

 

झूठ की सारी पोटलियो उसके सामने हार जाती है,
मेरे दर्द मुझसे पहले मेरी माँ जान जाती है !

 

सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये,
माँ तू एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये !

Maa Shayari in Hindi Image

 

पूरी दुनिया जीत कर भी अगर माँ बाप का,
दिल ना जीता तो वो जीत हार के समान है !

 

माँ है तो फिर सब कुछ है इस जहाँ में,
कौन कहता है यहाँ जन्नत नहीं मिलती !

Maa Shayari Status Image

 

मेरी माँ ने जब भी मन्नत मांगी,
की अपने लिए कुछ नही मांगी,
मेरे लिए जन्नत मांगी !

Maa Ke Liye Shayari

मेरे शब्दों में इतनी शक्ति नहीं है कि,
मैं माँ शब्द को पूरी तरह से समझा सकूं !

Maa Shayari Hindi Mian

 

भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है,
बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है !

 

माँ के हाथों खाना खाना अच्छा लगता है,
आज भी पापा का समझाना अच्छा लगता है !

Maa Shayari in Hindi

 

डांट कर बच्चों को खुद अकेले में रोती है,
वो माँ है साहब जो ऐसी ही होती है !

 

दूर रहती हैं सदा उन से बलाएँ साहिल,
अपने माँ बाप की जो रोज दुआ लेते हैं !

Maa Shayari Status

 

हजारो गम है जिन्दगी में,
फिर माँ मुस्कराती है,
तो हर गम भूल जाता हूँ !

 

माँ तुम्हारे पास आता हूँ तो सांसें भीग जाती हैं,
मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती हैं !

Maa Shayari in Hindi

 

जब दवा काम नहीं आती है,
तब माँ की दुआ काम आती है !

 

देखा करो कभी अपनी माँ की आँखों में,
ये वो आईना है जिसमें बच्चे कभी बूढ़े नहीं होते !

Maa Shayari

 

अगर हम शब्द है तो वो पूरी भाषा है,
माँ की बस यही परिभाषा है !

माँ पर शायरी

पैसो से सब कुछ मिलता है पर,
माँ जैसा प्यार कही नही मिलता !

Maa Shayari

 

मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है,
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है !

 

भूल जाता हूँ परेशानियां जिंदगी की सारी,
माँ अपनी गोद में जब मेरा सर रख लेती है !

 

बलाएं आकर भी मेरी चौखट से लौट जाती है,
मेरी माँ की दुआएं भी कितना असर रखती है !

 

मुश्किल घड़ी में ना पैसा काम आया,
ना रिश्तेदार काम आये,
आँख बंद की तो सिर्फ मां याद आयी

 

माँ को याद कर लेता हूँ,
जब भी खुद को अकेला पाता हूँ,
सामने से ना सही,
यादों में ही माँ का प्यार पा लेता हूँ !

 

माँ की दुआ जीवन को जन्नत बना देगी,
खुद रोकर भी हमें हँसा देगी !

 

सब ने कहा अच्छे से जाना लेकिन मेरी माँ,
ने कहा बेटा जल्दी घर बापस आना !

 

मांग लू यह दुआ की फिर यही मंजिल मिले,
फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले !

 

ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं,
इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं

 

अगर हम शब्द है तो वो पूरी भाषा है,
माँ की बस यही परिभाषा है !

 

लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक मां है जो मुझसे खफा नहीं होती !

 

मांग लूं ये मन्नत की फिर यही जहां मिले,
फिर वही गोद फिर वही माँ मिले !

 

मेरी आँखों से पढ़कर वो मुझे जान लेती है,
इक माँ ही तो हैं जो मुझसे पहले मुझे पहचान लेती है !

 

गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी !

 

धूप मैं बाप और चूल्हे पर माँ जलती है,
तब जाकर औलाद पलती है !

 

लगकर गले सारे दर्द भूल जाती हूँ
मां के करीब ही मैं सच्चा सुख पाती हूँ !

 

दुनिया में एक माँ ही ऐसी शख्स है,
जो अकेली सबके किरदार निभा सकती है,
लेकिन माँ का किरदार कोई और नहीं निभा सकता !

 

कोई दुआ असर नहीं करती,
जब तक वो हम पर नजर नहीं करती,
हम उसकी खबर रखे न रखे,
वो कभी हमें बेखबर नहीं करती !

 

जरा सी बात है पर हवा को कौन समझाए
कि मेरी माँ दिए से मेरे लिए काजल बनाती है !

 

रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए
चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है !

 

हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा,
लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा !

 

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह Maa Shayari in Hindi पोस्ट पसंद आया होगा जो लोग भी अपनी माँ से बहुत प्यार करते हैं अपने माँ को यह शायरी जरुर शेयर करें । और अपने सोशल मिडिया पर भी शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)

Leave a Comment