जीवन आपने कभी सोचा है कि, हमें इसको किस तरह जीना चाहिए जीवन हमारे जन्म से मृत्यु के बीच की कालावधि ही जीवन कहलाती है । जो हमें ईश्वर द्वारा प्रदत्त एक सुनहरा वरदान है । ईश्वर ने हमें इस संसार में भेजा है ताकि हम कुछ कर सकें ।
दोस्तों यदि आप अपनी जिंदगी के बारे में अपने दोस्तों और सोशल में जैसे Whatsapp, Facebook, Instagram जैसे प्लेटफोर्म में शेयर करना पसंद करते हैं तो यहाँ पर हमने ढेर शेयर जिंदगी पर Life Shayari in Hindi शेयर किये हैं जो आप लोगो को बहुत पसंद आने वाले हैं ।
Shayari on Life
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी जिन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ !
ना थके हैं कभी पैर,
ना कभी हिम्मत हारी है,
जज्बा है कुछ बनने का जिंदगी में,
इसलिये सफर जारी है !
अजब मुकाम पे ठहरा हुआ है,
काफिला जिन्दगी का सुकून ढ़ूढने चले थे,
नींद ही गंवा बैठे !
मंजिल तो मिल ही जाएगी भटक कर ही सही,
गुमरा तो वो है जो घर से निकले ही नहीं !!
दरिया हो या पहाड़ हो टकराना चाहिए
जिंदगी मिली है तो,
इसे जीने का हुनर आना चाहिए !
सोचता हूँ मेहनत की कलम से,
जिंदगी की कहानी फिर से लिखूं !
जीवन मैं एक बार जो फैसला कर लो,
तो फिर पीछे मुड़कर मत देखना,
क्योंकि पलट कर देखने वाले इतिहास,
नहीं बनाते !
जिन्दगी तो कठिनाइयों का रास्ता है,
मंजिल अपनी कुछ खास रखना,
सफलता जरूर मिलेगी,
बस इरादे नेक और हौसले बेहिसाब रखना !
Life Shayari in Hindi
मुस्कुराने की वजह न ढूंढो वरना,
जिंदगी यूं ही कट जायेगी कभी,
बेवजह भी मुस्कुराकर देखो !
किसी ने मुझसे पूछा कैसे हो,
हमने हंसकर कहा जिंदगी में गम है,
गम में दर्द है और दर्द में मजा है,
और मजे में हम हैं !
पढ़ने वालों की कमी हो गयी है आज इस जमाने में,
वरना मेरी जिन्दगी का हर पन्ना मुकम्मल किताब है !
देखा है जिंदगी को कुछ इतने करीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से !
बुरी आदतें अगर वक्त पे ना बदली,
जायें तो वो आदतें आपका वक्त,
बदल देती हैं !
रास्ता सही होना चाहिए क्योकि कभी कभी,
मंजिल रास्तों में मिल जाती है !
हाथ में टच फोन बस स्टेटस के लिये अच्छा है,
सबके टच में रहो जिन्दगी के लिये ज्यादा अच्छा है !
काश इस जिंदगी में भी,
एक डिलीट का ऑप्शन होता,
गम आते ही उसे फॉर्मेट कर देते है !
जिंदगी एक खेल है और इंसान,
और समय खेल के सिपाही हैं !
जब फैसला आसमान वाले का होता है,
तब कोई बकालत जमीन वाले की नही होती है !
Life Shayari
जिंदगी भी किताब सी होती है,
सब कुछ कह देती है खामोश रह के भी !
जिंदगी में कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है,
बोलने की भी और चुप रहने की भी !
पतंग सी है जिंदगी, कहाँ तक जाएगी,
रात हो या उम्र एक ना,
एक दिन कट ही जाएगी !
कल की बात क्यों करे अगर आज सुहाना है,
हसना है और हसाना है जिंदगी का यही फसाना है !
जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं,
न नीद आती है, न ख्वाब आते हैं !
जो अपना ना हुआ उस पर कभी हक ना जताना,
और जो समझ ना सके उसे कभी दुःख ना बताना !
बुरा वक्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर है,
एक ही पल में सारे चाहने वालों के,
चेहरे बेनकाब कर देता है !
यहाँ ज्यादा अच्छा इंसान,
ज्यादा इस्तेमाल होता है !
जिंदगी इतना भी मत सीखा,
अब थोड़ा साथ भी दे दे !
अपने चेहरे की हँसी से हर गम को छुपाओ,
बहुत कुछ बोलो पर कुछ न बताओ,
कभी खुद न रूठो पर हर किसी को मनाओ,
यही राज़ है जिंदगी का बस जीते चले जाओ !
जो गुजारी न जा सकी हम से,
हम ने वो जिंदगी गुजारी है !
जीवन की चुनौती का डटकर सामना करो,
ये तुम्हें जीत जरुर देगी !
अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फैसला,
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा !
खूबसूरत है वो लब जिन पर,
दूसरों के लिए कोई दुआ आ जाए
खूबसूरत है वो दिल जो किसी के,
दुख मे शामिल हो जाए !
किससे अपनी गिला शिकवा हम कहे यारों ,
हर कोई यहां पर खुदार और बेइमान है !
जब तक सही इन्सान नहीं मिल जाता,
तब तक अकेला रहना ही बेहतर होता है !
Zindagi Shayari
ठंड में रात को खिड़कियां भी बंद कर,
देता हूँ मैं अपने घर की ना जाने वो क्या,
करते है जिनके घर नहीं होते !
जूझती रही बिखरती रही टूटती रही,
कुछ इस तरह जिन्दगी निखरती रही !
जिन्दगी शायद इसी का नाम है,
दूरियां मजबूरियां तन्हाईयाँ !
बहुत लोगो की भलाई की,
तब जाके मुझे बुराई मिली !
कोई कुछ ना पाकर भी खुश है,
और कोई सब कुछ खोकर भी नाखुश है !
हर वक्त मिलती रहती है अंजनी सी साजा मुझे,
मैं कैसे पूछूं तकदीर से मेरा कसूर क्या है !
सब कुछ मिल जाये तो क्या मजा,
जीने के लिए एक कमी जरूरी है !
जिंदगी इतनी तकलीफ देती है,
दिल में फिर ब उम्मेद बनी रहती है,
दिल कहता है की कुछ नहीं होगा,
पर कुछ तो होगा ये उम्मेद कहता है !
फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,
जैसे ये जिंदगी जिंदगी नहीं कोई इल्जाम है !
जब फैसला आसमान वाले का होता है,
तब कोई बकालत जमीन वाले की नही होती है !
श्मशान के बाहर लिखा था,
मंजिल तो तेरी यही थी,
बस जिन्दगी गुजर गई आते-आते,
क्या मिला तुझे इस दुनिया से,
अपनों ने ही जला दिया तुझे जाते-जाते !
हम तो रोज खुद को पड़ते हैं,
और रोज छोड़ देते हैं,
हमतो हर रोज जिंदगी का एक,
पन्ना मोड़ देते हैं !
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,
थोड़ा रुलाती है थोड़ा हसाती है,
खुद से ज्यादा किसी पे भरोसा मत करना,
क्योंकि अँधेरे में तो परछाईं भी साथ छोड़ जाती है !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Life Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको भी अपने जीवन के बारे में स्टेटस लगाना या अपनी जिंदगी की बाते अपने दोस्तों को शेयर करना पसंद है तो यह लाइफ शायरी पोस्ट आपको बहुत पसंद आने वाला है । आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर भी शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)
The Appkod team is dedicated to continuous improvement. Regular updates ensure that developers have access to the latest tools and features