केदारनाथ मंदिर भारतीय राज्य उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदार नामक हिमालय पर स्थित है । देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में सर्वोच्च केदारेश्वर ज्योतिर्लिंग है । केदारनाथ धाम और मंदिर तीन तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है। यह उत्तराखंड का सबसे बड़ा शिव मंदिर है । ये धाम मंदाकिनी नदी के किनारे 3581 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है यह मंदिर पत्थरों के शिलाखंडों को जोड़कर बनाया गया है ।
मंदिर सर्दियों के छह महीनों बंद रहता है। इन छह महीनों के दौरान भगवान केदारनाथ उखीमठ में रहते हैं जब केदारनाथ द्वार बंद हो जाते हैं तो भगवान को पालकी से यहां लाया जाता है। इन 6 महीनों के दौरान आप भगवान भोलेनाथ जी के दर्शन उखीमठ में कर सकते हैं।
आज की इस पोस्ट में हम ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे हम आज की पोस्ट में Kedarnath Status in Hindi लेकर आये है जो लोग भी केदारनाथ बाबा के भक्त हैं वो लोग यह पोस्ट जरुर पड़ें ।
Kedarnath Baba Status in Hindi
चल चले मितवा वहाँ जहाँ स्वर्ग से हवा आती है,
जिस केदारनाथ की महिमा पूरी दुनिया गाती है !
हर हर महादेव !
अभी तो बस भक्त हुए हैं महादेव के,
मंजिल तो केदारनाथ में ही मिलेगीन !
जहाँ झरने भी बाबा भोलेनाथ का नाम लेकर बहते हैं,
इस जहाँ के उस स्वर्ग को केदारनाथ धाम कहते हैं !
बड़ा थका-हारा हूँ अपनी गोद में सुला ले,
भोले बाबा मुझे भी केदारनाथ बुला ले !
जब भक्ति का प्रसाद पाएंगे,
जब बाबा भोलेनाथ बुलाएंगे,
उठाकर झोला अंजान राहो से,
तभी हम केदारनाथ जाएंगे !
जिंदगी की हर सुख और सारी ख्वाहिश एक तरफ,
तेरे साथ केदारनाथ जाने की तमन्ना एक तरफ !
जीवन के सारे पापों से,
मुक्ति का मार्ग अपना ले,
केदारनाथ में ज्योतिर्लिंग,
के दर्शन का मन अपना बना ले !
जो अपने को चाहें वह अपना है,
मेरा केदारनाथ जाने का सब से बड़ा सपना है !
हर हर महादेव !
Kedarnath Status in Hindi
वो खूबूसरत सफर होगा जिसमें परिवार,
साथ हो, सर्द हवाएं क्या बीमार करेंगी,
अगर मंजिल केदारनाथ हो !
खुद को इतना दुनियांदार नही कर सकते,
हम तो केदारनाथ के भक्त हैं,
हम तुम से प्यार नहीं कर सकते !
भटके के सहारे बाबा केदारनाथ हमारे !
अगर करनी है,
तो केदारनाथ महादेव की भक्ति कर,
बुराई करने से कुछ नही मिलता है !
बाबा भोलेनाथ की कृपा जिन भक्तों,
पर होती है वही केदारनाथ जाते है,
और ज्योतिर्लिंग का दर्शन पाते हैं !
दुःख और कष्टों का नाश होता है,
जिसके हृदय में बाबा केदारनाथ का,
वास होता है !
मौसम सर्द और नजारा रात का,
साथ तेरा और सफर केदारनाथ का !
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर बाबा केदारनाथ का हाथ हो !
जय बाबा केदार नाथ !
प्राकर्तिक सौंदर्य का दृश्य देखने को मिलता है,
केदारनाथ में सुकून सा लगता है !
मैं सारी दुनिया घूमना नहीं चाहूँगा,
जब बाबा बुलाएँगे तो केदारनाथ आऊंगा !
केदारनाथ स्टेटस
हर-हर महादेव हम महादेव के भक्त हैं,
हर परिस्थिति में मस्त हैं सारा जग धुँआ,
हो गया और हम चिलम में मस्त हैं !
पहाड़ो की सफेद चादर घिरा रहता है,
सच में केदारनाथ,
किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता है !
ना कोई हुनर मेरे पास है ना भाग्य मेरे साथ है,
फिर भी रहता हूं मैं बेफिक्र क्योंकि महादेव,
मेरे पास हैं !
मेरे किस्मत के दरवाजे केदारनाथ के,
कापट खुलने के साथ खुल जाते हैं !
मैं हर रोज अपराध करता हूँ
तू हर रोज क्षमा करता है,
मैं आदत से मजबूर हूँ
तू दानी बड़ा मशहूर है,
बाबा केदारनाथ की जय !
महक उठेगा मेरा चमन केदारनाथ महादेव के दर्शन से,
लौट आएगी खुशबू बाबा केदारनाथ के दर्शन से !
भले ही पूरी दुनिया मत घूमना पर मेरी मानो,
एक बार केदारनाथ जरूर घूम आना !
अपन की तो बस इतनी सी कहानी है,
बालक है हम उसके जिसकी दुनिया दिवानी है !
जय भोलेनाथ !
रख तू महादेव में आस्था,
मिल जायेगा हर समस्या का रास्ता !
जय बाबा केदार !
अभी तो बस भक्त हुएं है, महादेव के,
मंजिल तो केदारनाथ में ही मिलेगी !
अपनी कृपा की बरसात कर दो भोलेनाथ,
छोड़कर दुनियादारी आ जाऊँ केदारनाथ !
अब और कोई ज़ुल्म,
सताएगा क्या भला,
महादेव की भक्ति करने में केदारनाथ चला !
प्यार और लड़कियों से दूर रहता हूं
मैं केदारनाथ महादेव की भक्ति में लीन रहता हूं
केदारनाथ जाने को तैयार रहता हूं !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Kedarnath Status in Hindiहम उम्मीद करते है आपको अच्छा लगा होगा यदि आपको पसंद आया तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों को भी शेयर करें । (धन्यवाद)