दस्तों हमारी लाइफ में कुछ ऐसे खास इंसान होते है जिनके बीना हम रह ही सकते जिनसे हमारी एक दिन बात न हो तो ऐसा लगता है जैसे सालों बीत गये हो और जब वही इंसान आपको Ignore यानि नजरअंदाज करे तो सोचो कैसा लगता होगा उस समय ऐसे ही लोगों के लिए आज हम खास Ignore Shayari in Hindi लाए हैं । यदि आपको भी कोई नजरअंदाज कर रहा है तो उसको ये शायरी जरुर भेजें ।
Ignore Shayari
आज इग्नोर कर रहे हो कल फिर मुझे याद करोगे,
आज दूर जा रहे हो कल फिर मेरे ही पास आओगे !
बहुत नजर अंदाज करने लगे हो अब तुम,
लगता हैं कोई नया आ गया हैं जिन्दगी में !
किसी को इतना भी इग्नोर मत करो,
कि वह तुम्हारे बिना जीना सीख जाए !
जाने क्या कशिश है उसकी मदहोंश आँखों में,
नजर अंदाज जितना करो नजर उस पे ही पड़ती है !
Online होकर भी वो मेरा जवाब नहीं देते हैं,
मेरे मैसेज को पढ़कर भी इग्नोर कर देते हैं ।
सजकर जब मैं महफिल में आई,
तो हर कोई मुझपर गौर कर रहा था,
जिसके लिए मैं सजकर आई,
बस एक वही ignore कर रहा था !
आप अगर किसी को ज्यादा भाव दोगे तो,
वह आपको रद्दी के भाव समझने लगता है !
नजर अंदाज जितना करना है कर लो,
अन्दाजा उस दिन का भी कर लो,
जब हम नजर नहीं आयेगे !
मेरी कोई बात बुरी लग जायें तो,
नाराज हो जाना पर भूलकर भी,
मुझे नजरअंदाज मत करना !
तुम नजरअंदाज करके थक जाओगे,
हम नजरों में बसाकर तेरा इन्तजार करेंगे !
Ignore Shayari in Hindi
तुम अच्छे लगते हो इसी लिए भाव देते हैं,
वरना ignore करने में तो हमने भी PHD
हासिल कर रखी है !
कितना फर्क हैं ना हम दोनो की चाहत में,
मुझे तुम्हे याद करने से फुर्सत नही और,
तुम्हे मुझे याद करने की फुर्सत नही !
दिल लगाकर यूँ नजरअंदाज न कर,
गुस्ताखी हो गयी हो तो माफ कर !
अगर कोई पसंद नहीं तो उसे बता दिया करो,
यूँ नजरअंदाज करने से बस गलतफहमिया बढ़ती हैं !
उन लोगो को कभी नजरअंदाज मत करो,
जो तुम्हारी परवाह करते है,
और उन लोगो की कभी परवाह मत करो,
जो तुम्हें नजरअंदाज करते है !
गलतियां सिर्फ दूसरों की दिखती है,
अपनी तो नजरअंदाज की जाती हैं !
तकलीफ ये नही की उंन्हे अजीज कोई और है,
दर्द तब हुआ जब हम नजरअंदाज किये गये !
सुनो बहुत नजरअंदाज किया है तुमने,
अब बस इतना करना की कभी नजर मत आना !
नजरअंदाज शायरी
नजरअंदाज करने वाले तेरी कोई खता ही नही,
मोहब्बत क्या होती है शायद तुझको पता ही नहीं !
ब्लॉक करना नहीं नजरअंदाज करना सीखो,
वरना तुम्हारी कामयाबी कैसे देखेंगे वो लोग !
मोहब्बत है इसलिए कभी नजरअंदाज नहीं किया,
वरना बेरुखी तुमसे भी अच्छी निभा सकते हैं हम !
अगर तुम्हें मुझसे इश्क़ नहीं,
तो बेसक मेरा ये भ्रम तोड़ दो,
अगर जरा सी भी मोहब्बत है,
तो मुझे ignore करना छोड़ दो !
ना मोहब्बत हमारी फरेब थीं ना हम,
फरेबी थे तुमने समझने में गलती कर दीं,
वरना हम ही तेरे सबसे करीब थें !
जब मोहब्बत में किसी से रूठिए तो शिकायत कीजिए उनसे,
क्योंकि सच्चे आशिक अपने प्रेमी को ignore नहीं करते !
ये जिस्म की मोहब्बतें है साहब,
यहाँ सच्चे दिल को नजरअंदाज कर,
झूठे चेहरे को प्यार मिलता है !
जिनका जिक्र नहीं करते,
उनकी फिक्र क्या खाक करेंगे !
अगर जिन्दगी में शान से जीना है तो,
थोड़ा Attitude और Style
तो दिखाना पड़ता है !
जिन रिश्तो में अपनापन और प्यार नहीं होता है,
उन रिश्तों को इग्नोर करना ही बहुत अच्छा होता है !
जब लोगों का मन आप से भर जाता है,
तो उनका इग्नोर करना,
चालू हो जाता है !
लड़कियाँ नजरअंदाज करने की वजह बताती नहीं,
इसलिए किसी को ये समझ में आती नहीं !
पूरी दुनिया को वो नजरअंदाज करता है,
इस कदर वो पहले प्यार का आगाज करता है !
जहा प्यार और अपनापन नहीं होता,
ऐसे रिश्तो को इग्नोर करना ही अच्छा है !
जरुरत पड़े तुम्हे तो याद कर लेना हमें,
आपकी तरह हम इग्नोर नहीं करंगे !
इस मोहब्बत मैं तो बर्बाद हुवे हम भी,
आपने अंत में इग्नोर किया,
हमारे दिल को तोड़ दिया,
न जाने क्या सोच थी, आपकी,
हमें मुसीबत में ही छोड़ दिया !
आज नजर में रखा कल नजरअंदाज कर दिया,
ऐसा नहीं चलता है यार जब मन किया,
तब इस्तेमाल कर लिया !
जो आपकी कमियों पर ज्यादा गौर करें,
जनाब उन्हें थोड़ा प्यार से इग्नोर करें !
मैं अपने दिल की दास्ता सुनाता हूँ
जो मुझे इग्नोर करते हैं अक्सर उन्हें में भुला देता हूँ !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमरा यह Ignore Shayari in Hindiपोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो हमें निचे कमेंट में जरुर बताएं और यदि आपको भी किसी ने Ignore किया हो तो उसे शेयर जरुर करें ।
AAVOT has a wide range of applications, from personal transportation to logistics and public transit. In urban areas, autonomous taxis and shuttles can reduce traffic congestion and provide accessible transportation options. In the logistics sector, self-driving trucks can optimize delivery routes, reducing costs and emissions. Additionally, AAVOT technologies have the potential to revolutionize public transportation by introducing autonomous buses and trains that operate with greater efficiency and reliability.