होली वसंत ऋतु में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण भारतीय लोगों का त्यौहार है। यह त्यौहार हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। होली एक रंगों का त्योहार है। यह भारत का एक प्रमुख और प्रसिद्ध त्योहार है । होली के दिन लोग बड़े खुश रहते हैं इस दिन घरों में अच्छे-अच्छे पकवान बनाए जाते हैं और एक दूसरे को गले मिलकर रंग गुलाल लगाए जाते हैं ।
इस साल होली 25 मार्च को मनाई जाएगी फाल्गुन पूर्णिमा पर होलिका दहन किया जाएगा और अगले दिन रंग वाली होली खेली जाएगी ।
होली क्यों मनाई जाती है?
हिन्दू धर्म में होली प्रमुख पर्वों में से एक है। यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए मनाया जाता है। होली का की सुरुआत होलिका दहन से होती है यह त्यौहार फागुन मास के महीने मनाया जाता है फाल्गुन महीने के बसंत पूर्णिमा के दिन होलिका दहन किया जाता है होली मनाने से पहले लोग होलिका की पूजा करते हैं ।
इस पोस्ट में हम होली स्टेटस, कोट्स शेयर कर रहे हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाली है अगर आपको पसंद आते हैं तो शेयर जरुर करें ।
Holi Status in Hindi
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार !
रंगों के इस त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से, भर जाये आपका संसार !
हैप्पी होली !
होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पूरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत-बहुत रंगों भरी,
उमंगो भरी शुभकामनाएं !
सूरज की किरणें खुशियों की बहार,
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार !
वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार !
बहुत हुआ इंतजार तुमसे दूर रहने का मुझे है,
मलाल इस बार खेलेंगे होली हम लेके हांथ में गुलाल !
होली की हार्दिक शुभकामनाएं !
दुनिया के रंगों पर मत नाचो,
अपने रंग पर दुनिया को नचाओ,
होली की हार्दिक शुभकामनाएं !
आ गया रंगों का त्यौहार,
घर बैठे खाएं गुजिया और खेले गुलाल,
टॉक्सिक रंग और लोगों से रहें दूर,
अपने शुभचिंतकों के साथ होली मनाएं जरूर !
इस होली रंग दो दिलों के ज़ख्मों को,
प्यार के मरहम से,
होली की हार्दिक शुभकामनाएं !
खुद के सपनों में इस कदर रंग जा,
की मलंग हो जा !
Happy Holi
सारे गम को भुला लो लोगों के साथ,
कुछ पल बिता की इसलिए होली मना लो,
होली की हार्दिक शुभकामनाएं !
इस होली रंग दोस्ती का इस कदर चढ़ गया,
कि मैं अपने से ज़्यादा दोस्तों का हो गया,
होली की हार्दिक शुभकामनाएं !
Happy Holi Status in Hindi
हैप्पी होली यह शानदार त्योहार आपके जीवन में,
स्वास्थ्य, समृद्धि और उपलब्धियां लाए !
होली की शुभकामनाएं
यह होली आपके जीवन में ढेर सारी शुभकामनाएं लाए
और आपके सभी सपनों और इच्छाओं की पूर्ति हो !
लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरण खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
शुभ हो आपको होली का त्यौहार !
रूठा है कोई तो उसे मनाओ,
आज तो सारी गलती भूल जाओ,
लगा दो ये दोस्ती का रंग आज सब को यारो,
आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ !
कुछ इस तरह रंगले खुद को की,
सब संग हो जा इस होली अनजानों,
के साथ भी मलंग हो जा !
होली के इस त्यौहार पर हमने हवा में रंग उड़ाया है,
आज कोई गम ना करना खुशियों का मौसम आया है !
मोहब्बत के रंग तुम पर बरसा देंगे आज,
अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भीगा देंगे आज !
बसंत रितु की है बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे हैं नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार !
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशयो से भर जाए आपकी झोली,
आप सब को मेरी तरफ से हैप्पी होली,
होली की हार्दिक शुभकामनाएं !
गुलाल का रंग गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार !
मोहब्बत का पैगाम लाया देखो रे देखो,
फागुन का महीना आया !
Happy Holi
हैप्पी होली स्टेटस शायरी
भर जाएं खुशियों से सबकी झोली ऐसी,
खुशियों भरी हो अपकी होली,
होली की ढेर सारी शुभकामनाएं !
तेरे अंग अंग में रंग लगा दें,
आजा गोरी होली मना ले,
फिर होली जल्दी न आएगी,
बाद में फिर तू पछताएगी !
इश्क की होलियां खेलनी छोड़ दी है हमने,
वरना हर चेहरे पे रंग सिर्फ हमारा होता !
आज मनाना है होली का त्यौहार,
पिचकारी से बरसाओ सिर्फ प्यार,
मौका है अपनों से गिले मिटाने का,
रंग लेकर हो जाओ तैयार !
रंग ऐसा लगा खुद पे खुद का,
की कोई और रंग चढ़ ना पाये,
होली की हार्दिक शुभकामनाएं !
पिचकारी की धर गुलाल की बौछार
अपनों का प्यार; यही है यारों होली का त्यौहार,
आपको और सभी सदस्यों को होली की शुभकामनाएं !
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली !
वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे और लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार !
दिलो को मिलाने का मौसम है,
दूरीयाँ मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रँगों में डूब जाने का मौसम है !
HAPPY HOLI !
होली आयी रंगों की बहार लाई,
रंग से बचने सब खेले आँख मिचोली,
कोई हम से बच न पायेगा ये है,
रंग बी रंगों की होली..होली मुबारक हो !
झोली आपकी कभी खाली न रहे,
खुशियां कभी आपसे दूर न रहें,
इसलिए आपको मेरी तरफ से !
हैप्पी होली !
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,गुलाल का रंग,
गुब्बारों की मार,चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार !
प्यार के रंग से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने जात ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको होली !
मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह लेख पसंद आई होगी और आपको ये भी पता चल गया होगा की होली क्यों मनाया जाता है? और इस पोस्ट में होली स्टेटस कोट्स आपको पसंद आये होंगे । तो दोस्तों इस बार होली पर खूब मस्ती करें और पानी की बर्बादी ना करें । आप सभी को हमारी तरफ से एडवांस में हैप्पी होली ।