दोस्तों गलती एक ऐसी चीज है जो कभी न कभी हमसे हो ही जाती है । कहा जाता की इंसान गलतियों का पुतला है वो जीवन में आया है तो गलतियां तो करेगा ही चाहे वह गलती छोटी हो या बड़ी हो जब कोई व्यक्ति गलती कर बैठता है तो वह यह न सोचे कि वही सबसे बलशाली है और उसे कुछ नहीं हो सकता । इस लिए हमें अपनी गलती का एहसास कर लेना चाहे । इस पोस्ट में हम कुछ Galti Shayari in Hindi लाये हैं जब आप कभी गलती करते हो तो यह आपके काम आयेंगे ।
Galti Shayari ki Shayari
कैसे आपको हम मनाए बस एक बार बता दो,
मेरी गलती मेरा कसूर मुझे याद दिला दो !
रूठ कर कुछ और भी हसीन लगते हो,
बस यही सोच कर तुम को खफा कर देते हैं !
गलती करके भी कफा हो जाते हो,
सच बताओ,
असल में तुम मुझसे क्या चाहते हो !
शहर को उसके झूठ का पता तब चला,
जब एक दिन गलती से उसने एक सच बोला था !
गलती की है तो माफ कर देना,
बस यूँ नजरअंदाज न करना !
बहुत रोये वो हमारे पास आके,
जब एहसास हुआ अपनी गलती का,
चुप तो करा देते हम,
अगर चहरे पे हमारे कफन ना होता !
हर वक्त हमारी ही गलती बताते हो तुम,
कभी अपनी भी गलती मान लिया करो !
उनकी खामोशी ही मेरी सजा है,
जानबूझकर दर्द देना उनकी अदा है !
Galti Par Shayari
जिस गलती की तुम मुझे दे रहे हो सजा,
उस गलती की मुझे अब दे भी दो बजाह !
गलतियां तेरी चलो माफ है मगर,
धोखा तेरा ना काबिल ए माफी है !
ख्वाबों में समिट कर रह गई है जिंदगी,
आप अभी भी माफी पर अटके हुए हैं !
ना जिद है ना कोई गुरुर है हमें,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमें,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमें !
गलती इंसान के जीवन का इक हिस्सा है,
इसके बिना अधूरा हर इक किस्सा है !
बहाना कोई ना बनाओ तुम मुझसे खफा होने का,
तुम्हें चाहने के अलावा कोई गुनाह नहीं है मेरा !
बस एक मेरी मोहब्बत ही ना समझ पाए तुम,
बाकी मेरी हर गलती का हिसाब बराबर रखते हो !
किस अनजान गलती की सजा दे गयी वो हमें,
पता चलेगा तो देखना वो खूब रोयेगी !
गुनहगार को गलती का एहसास होना जरूरी है,
गलती को न माने शायद वो उसकी मजबूरी है !
किसी की मुस्कुराहट को प्यार मत समझना,
क्यूंकि तुम्हारी एक गलती,
पूरी जिंदगी को तभाह कर सकती है !
हमें तो सारे फरिश्ते ही मिले हैं,
कोई गलती करता ही नहीं,
हमेशा हम ही गलत होते हैं !
गलती का एहसास शायरी
बस एक मेरी मोहब्बत ही ना समझ पाए तुम,
बाकी मेरी हर गलती का हिसाब बराबर रखते हो !
साफ मन का पता किया तो पता चला,
वो तो दूसरों की गलतियों को,
हंस कर माफ कर देते हैं !
साफ मन का पता किया तो पता चला,
वो तो दूसरों की गलतियों को,
हंस कर माफ कर देते हैं !
गलतफहमी भी एक ऐसी छोटी गलती है,
जिससे बड़े बड़े रिश्ते बर्बाद हो जाते है !
वो गलतियां बहुत दर्द देती हैं,
जिनकी माफी मांगने,
का वक्त निकल चुका हो !
सुनो ना तुम बार बार गलती करती हो,
तुम इश्क करती हो या नर्सरी में पड़ती हो !
तेरी दोस्ती हम इस तरह निभाएंगे,
तुम रोज खफा होना हम रोज मनायेंगे !
रिश्तो में तकरार खत्म करनी पड़ती है,
कभी बिना गलती के गलती की सजा भुगतनी पड़ती है !
अच्छा लगता है अपने आप को नीचा दिखाना,
आते जाते लोग बड़ा कुछ सिखा जाते हैं !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Galti Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर भी शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)
Choosing TechLeez can lead to significant savings. Businesses save an average of 20% on technology costs by outsourcing to specialists versus in-house solutions