Home » Shayari » Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी

Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी

दर्द एक ऐसी चीज है जो हर किसी को कभी न कभी जरुर मिलता है फिर चाहे वो प्यार में मिला दर्द हो या किसी की याद में मिला दर्द हो दर्द तो दर्द होता है । किसी दर्द से बहार निकला इतना आसान नही होता है इसी लिए हम आपके लिए Dard Bhari Shayari in Hindi लाये हैं इन शायरियों के जरिये आप अपने हाल-ए-दर्द को दूसरों तक पंहुचा सकते हैं । तथा अपने रूठे प्रेमी को भी मना सकते हैं ।

Dard Bhari Shayari

जहर देता है कोई कोई दवा देता है,
जो भी मिलता है मेरा दर्द बढ़ा देता है !

Dard Bhari Shayari in Hindi

 

हम तुम्हें चाहते थे मगर तुम्हे पाया नही,
इस दर्द भरी जिंदगी में,
तड़पते रहे मगर तुम्हे बताया नही !

 

खामोशियाँ कर देती बयां तो अलग बात है,
कुछ दर्द है जो लफ्जों में उतारे नहीं जाते !

Best Dard Bhari Shayari

 

टूट सा गया है मेरी चाहतों का वजूद
अब कोई अच्छा भी लगे तो इजहार नहीं करते !

 

फुर्सत में जब किसी की याद आती है,
कसम से बहुत रुलाती है !

Dard Bhari Shayari

 

किसी का दिल दुखाकर,
अपने लिए खुशियों की,
उम्मीद मत रखना !

 

दर्द की शाम है आँखो मे नमी है,
हर साँस कह रही है बस तेरी कमी है !

Dard Bhari Shayari Hindi Mein

 

जो तुम बोलों बिखर जाऊ जो तुम चाहो संवर जाऊ
मगर यूँ टूटना जुड़ना बहुत तकलीफ देता है !

Dard Bhari Shayari in Hindi

तेरी जुदाई ने हमें कुछ इस कदर तोड़ा है,
जैसे टूटते तारे ने आसमान छोड़ा है !

Shayari Dard Bhari

 

वो रोज देखता है डूबते सूरज को इस तरह,
काश मैं भी किसी शाम का मंजर होता !

 

दर्द बहुत हुआ दिल के टूट जाने से,
कुछ न मिला उनके लिए आँसू बहाने से,
वो जानते थे वजह मेरे दर्द की,
फिर भी बाज न आये मुझे आजमाने से !

Gam Bhari Shayari

 

इस जमाने में अब तक क्या खोया क्या पाया,
अक्सर मुझे ये अकेलापन ही बताता है !

 

दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो ,
सब गवारा है मुझे साथ बस तुम्हारा हो !

Shayari Dard Bhari

 

तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
हम बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे !

 

दर्द बताऊँ कब ज़्यादा होता है,
दोस्तों जब आपसे कोई झूट बोल रहा हो,
और आपको सच पता हो !

Dard Bhari Shayari

 

कसूर तो बहुत किए जिन्दगी में,
मगर सजा वहा मिली जहां,
बेकसूर थे हम !

 

तू भी आईने की तरह बेवफा निकला,
जो सामने आया उसी का हो गया !

Dard Bhari Shayari Hindi Main

 

किस्मत और अपनो का,
कोई भरोसा नही,
जनाब कभी भी बदल जाते हैं !

 

कभी कभी ये क्यों लगता है,
कि तुम मेरी पूरी जिन्दगी हो,
और मैं तुम्हारा लम्हा भी नहीं !

Dard Bhari Shayari

 

आँसू बहाने से कोई अपना नहीं होता,
जो दिल से प्यार करते हैं,
वो रोने ही नहीं देते !

दर्द भरी शायरी

कभी हमारा भी हुआ करता था नाम,
आज हम ही हो गये दुसरो के लिए बदनाम !

Dard Bhari Shayari

 

इतनी मुश्किल भी ना थी,
राह मेरी मोहब्बत की,
कुछ जमाना खिलाफ हुआ,
कुछ वो बेवफा हो गए !

 

एक बात सिखाई है ताजुर्वे ने हमें,
एक नया दर्द ही पुराने दर्द की दवा है !

Dard Bhari Shayari

 

गमों की बरसात समेटे बैठा हूँ,
किसी बेवफा से धोखा खाया बैठा हूँ,
जाने कब देगा उपरवाला मुझे मौत,
खुदा के भरोसा आस लगाये बैठा हूँ !

 

उन रास्तों से गुजरने से भी डरते है,
अब हम जिन रास्तों पर कभी,
उनसे मुलाकात हुई थी !

 

जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
तो आंखें नही दिल भी रोता है !

 

खामोशियाँ कर देतीं बयान तो अलग बात है,
कुछ दर्द हैं जो लफ्जों में उतारे नहीं जाते !

 

बस सह सकता हूँ इस दर्द को,
कहने को कुछ बचा नहीं है,
उसके जाने के बाद ज़िन्दगी में,
अब और कुछ रहा नहीं है !

 

शायरी में सिमटते कहाँ हैं दिल के दर्द दोस्तों,
बहला रहे हैं खुद को जरा कागजों के साथ !

 

आप हमें भूल जाओ हमें कोई गम नहीं,
जिस दिन हमने आपको भुला दिया,
समझ लीजिएगा इस दुनिया में हम नहीं !

 

अब तो किस्मत ही मिला दे तो मिला दे,
वरना हम तो बिछड़ गए है,
तूफान में परिंदों की तरह !!

 

मोहब्बत का दर्द भी क्या खूब होता है,
न चुभता है न दिखता है, बस महसूस होता है !

 

नजर और नसीब में भी क्या फर्क है यारो,
नजर उसे ही पसंद करती है जो नसीब में नहीं होता !

 

कौन कहता है आईना झूठ नहीं बोलता,
वह सिर्फ होठो की मुस्कान देखता है,
दिल का दर्द नहीं !

 

कभी दर्द है तो दवा जो दवा मिली तो शिफा नहीं,
वो जुल्म करते हैं इस तरह जैसे मेरा कोइ खुदा नहीं !

 

मेरे हिस्से की रोटी सीधा मुझे ही दे खुदा,
तेरे लोग तो बड़ी बेजती करके देते हैं !

 

सफेद लिबास उसे बहुत पसंद था मगर,
आज जो हम कफन में लिपटे हैं,
तो वो रोता क्यों है !

 

प्यार उसको मिलता है जिसकी तकदीर होती है,
बहुत कम हाथों में ये लकीर होती है,
कभी जुदा ना हो प्यार किसी का,
खुदा कसम बहुत तकलीफ होती है !

 

फिर कहीं से दर्द के सिक्के मिलेंगे​,
ये हथेली आज फिर खुजला रही है​ !

 

दिमाग पर जोर लगा कर गिनते हो गलतियां मेरी,
कभी दिल पर हाथ लगा कर पूछना की कसूर किसका था !

 

जिंदगी के सफर में दर्द हमें मिलते हैं,
पर उन दर्दों से ही हम,
अपने आप को बढ़ते हैं,
दर्द की गहराइयों से सिख कर ही,
हम जीवन के सुंदर पलों को पाते हैं !

 

कुछ और नहीं बस जीने का हुनर दे दे,
तेरे बगैर अब हमसे जिया नहीं जाएगा !

 

अब बस यू थम जाने का मन करता है,
जिंदगी में दर्द ही इतने बढ़ गए है की,
अब तो जिंदगी छोड़ जाने का मन करता है !

 

जब जब लोगो ने दिल को दुखाया है,
फिर भी हमने मुस्कुराया हैं !

 

कहने को भीड़ है पास,
पर लगता ऐसा है की,
उस भीड़ में भी अकेला हूं !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Dard Bhari Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर भी शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)

Leave a Comment