Home » Shayari » Broken Heart Shayari In Hindi | टूटे दिल की शायरी

Broken Heart Shayari In Hindi | टूटे दिल की शायरी

दोस्तों जब किसी से आप दिल और जान से प्यार करते हैं और वही प्यार आपका साथ नहीं देता है आपसे दूर हो जाता है उस स्थिति में हमारा दिल टूट जाता है जिसे हम broken heart हैं इस स्थिति में इंसान एक दम टूट सा जाता है बिखर जाता है क्योंकि जिस इंसान से वह दिल और जान से प्यार करता था उसने ही उसका दिल तोड़ दिया उससे दूर हो गया ऐसे में इंसान बहुत मायूस हो जाता है । उसे कुछ भी अच्छा नही लगता है प्यार नाम से उसे नफरत हो जाती है । इसी लिए हम एस पोस्ट में उन लोगो के लिए Broken Heart Shayari In Hindi लाये हैं ।

Broken Heart Shayari

दर्द भी उनको मिलता है,
जो रिश्ते दिल से निभाते है !

Broken Heart Shayari In Hindi

 

ऐसा नहीं है कि अब तेरी जुस्तजू नहीं रही,
बस टूट कर बिखरने की आरजू नहीं रही !

 

तेरी यादो के अलावा कुछ नही है मेरे पास,
टूटे ख्वाबो के अलावा कुछ नही है मेरे पास !

Broken Heart Shayari

 

इस इश्क की किताब से,
बस दो ही सबक याद हुए
कुछ तुम जैसे आबाद हुए
कुछ हम जैसे बर्बाद हुए !

 

सौ बार कहा दिल से चल भूल जा उसे,
सौ बार कहा दिल ने तुम दिल से नही कहते !

Broken Heart Shayari

 

हे उपर वाले,
एक एहसान करदे मुझपे इतना सा बता दे,
भुलाया कैसे जाता है दिल तोड़ने वाले को !

 

मुस्कराने को मन तो बहुत करता है,
लेकिन बीता हुआ कल फिर से रुला देता है !

Sad Broken Heart Shayari in Hindi

 

ए-दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार,
दोनों मिलकर उसे भूल जाते हैं !

 

अगर सुकून से जीना है तो,
अकेले जीना सीख लो,
लोग तसल्ली देते हैं साथ नही !

Sad Broken Heart Shayari

 

ठोकर खाया हुआ दिल है साहब,
भीड़ से ज्यादा तन्हाई अच्छी लगती है !

Sad Broken Heart Shayari in Hindi

ऐसा नहीं है कि अब तेरी जुस्तजू नहीं रही,
बस टूट कर बिखरने की आरजू नहीं रही !

Broken Heart Shayari Image

 

तुमसे अच्छी तो तेरी यादें है यारा,
इन्होंने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा !

 

होंठों की हँसी को न समझ हकीकत-ए-जिंदगी,
दिल में उतर के देख कितने टूटे हुए हैं हम !

Sad Broken Heart Shayari in Hindi

 

मेरे ख्यालो में सिर्फ तुम हो तुम्हे कैसे भुला दूँ
इस दिल की धड़कन सिर्फ तुम,
तुम्हे कैसे निकाल दूँ !

 

मुझे पता होता की,
समय के साथ बदलना होता है,
तो शायद मैं भी बदल जाता !

 

अजीब अंधेरा है तेरी महफिल में ऐ इश्क,
किसी ने दिल भी जलाया तो उजाला ना हुआ !

 

मुझे सिर्फ इतना बता दो इंतजार करू तुम्हारा या,
बदल जाऊ तुम्हारी तरह !

Broken Heart Shayari in Hindi

 

हमको दिल से निकाला गया फिर शहर से भी,
हमको पत्थर से मारा गया फिर जहर से भी !

 

बहुत मासूम होते है ये आँशु भी,
ये गिरते उसी के लिए है,
जिन्हें कोई परवाह नही होती !

Broken Heart Shayari

 

जब भी थोड़ा वक्त मिले बात कर लिया करो,
धड़कनों का क्या भरोसा कब धड़कना बंद कर दे !

 

जल्द महसूस होगा तुम्हे,
कि मेरा होना क्या था,
और मेरा ना होना क्या है !

टूटे दिल की शायरी

सोचो कितनी मोहब्बत करता,
होगा वो शख्स,
जो अपने प्यार की खुशी के लिए उसे,
किसी और का होने देता है !

Sad Broken Heart Shayari in Hindi

 

चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,
खामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं !

 

मोहब्बत एक हादसा कहो या फसाना,
जी तो मैं किसी में भी नहीं पाया !

Dil Tuta Shayari in Hindi

 

एहसास दिलाती थी वो हर बार मुझे,
की मै कभी उसका नहीं हो सकता !

 

वो एक हसीन घड़ी थी जो तुझमे,
घुल के निखर गये,
न जाने किसकी नजर लगी कि हम,
ऐसे बिखरे की मर गये !

Broken Heart Shayari in Hindi

 

जिन्दगी से क्यों रूठ गए हो तुम,
इतने मायूस क्यों हो गए हो तुम,
जरूर तुम्हारा भी किसी ने दिल तोड़ा है,
जो इतने गम-गीन हो गए हो तुम !

 

किसी शक्स की आदत हो जाना,
इश्क होने से ज्यादा खतरनाक है !

 

गुनाह किये होते तो मांफ भी हो जाते साहिब,
खता तो मुझसे हुई कि उनसे इश्क हो गया !

 

तुम साथ थे तो हसीन थी दुनिया,
कसमों वादों से रंगीन थी दुनिया !

 

यह मोहब्बत बड़ी कमाल की चीज होती है,
मिल जाए तो मजा है बिछड़ जाए तो सजा है !

 

कभी तुम्हारी जान थे हम,
आज तुम्हारे लिए अनजान है हम !

Dil Tuta Shayari in Hindi

पहले मुझे भी इश्क का नशा था दोस्तो पर,
जब से दिल टूटा है नशे से इश्क हो गया !

 

हमने तो उन्हें पूजा था एक मूरत की तरह,
और उन्होंने हमें चाहा एक,
जरूरत की तरह !

 

सपनो में आने वाली तेरा शुक्रिया,
दिल को धड़काने वाली तेरा शुक्रिया,
कौन करता है आज जहाँ में किसी से इतनी महोबत,
हमें अपनी जिंदगी में शामिल करने वाली तेरा शुक्रिया !

 

हर पल यही सोचता रहा,
के कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में,
उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा,
के आज तक नहीं संभल पाए !

 

तेरी दुनिया में मुझे एक पल देदे,
मेरी बेरुखी जिंदगी को गुजरा हुआ कल देदे,
वो वक्त जो गुजरे थे साथ तेरे,
अब उन्हें भूल पाऊं ऐसा कोई हाल देदे !

 

मेरे ख्यालो में सिर्फ तुम हो
तुम्हे कैसे भुला दूँ,
इस दिल की धड़कन में सिर्फ तुम हो,
तुम्हे कैसे निकाल दूँ !

 

सोना बनने चले थे, कांच भी ना रहे,
जैसे हम थे, वैसे भी हम ना रहे !

 

दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते हैं,
बीते लम्हे हमें जब भी याद आते हैं !

 

फूल शबनम में डूब जाते है,
जख्म मरहम में डूब जाते है,
जब आते है खत तेरे,
हम तेरे गम में डूब जाते है !

 

जख्म लगा के मेरे दिल पे बड़ी सादगी के साथ,
टूटे हुए मेरे दिल का क्या पूछते हो,
ठुकरा दिया जो तुमने मोहब्बत को इस तरह,
पलट-पलट के प्यार से क्या देखते हो !

 

हर पल दिल मे एक ही शोर है,
घना अंधेरा मेरे चारो और है,
तेरे दर्द देने की एक ही वजह रही होगी,
तेरा मेरे सिवा भी कोई और है !

 

हम तो समझे थे कि जख्म है भर जाएगा,
क्या खबर थी कि रोग दिल में उतर जाएगा,
ठीक लिखा था मेरे हाथ की लकीरों में,
तू अगर प्यार करेगा तो बिखर जाएगा !

 

मेरी बस इतनी सी ख्वाहिश है,
तेरी कोई ख्वाहिश अधूरी ना रहे !

 

सायरा बना दिया यादों ने तेरी,
दीवानगी की हर हृदय सिखा दी बातों ने तेरी,
जज्बातों पर काबू नहीं था,
इश्क हो गया हर इरादों से तेरी !

 

टूट जाता है दिल मोहब्बत में,
मोहब्बत करके जाना,
आंसुओं को पीकर सीख लिया,
मैंने तेरे पर बगैर जीना !

 

कैसा अजीब खेल है मोहब्बत का,
जनाब एक थक जाए तो दोनों हार जाते हैं !

 

एक फकीर ने कहा था,
चिंता ना कर वो भी रोएगा जो,
आज तुझे रुला रहा है !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Broken Heart Shayari In Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर भी शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)

Leave a Comment