दोस्तों यदि यारी करनी है तो ऐसे दोस्तों से करो जो आपका जिंदगी भर साथ दें आपका हर सुख दुःख में साथ निभाए यदि आपके पास ऐसे यार हैं (दोस्त) हैं तो आप दुनिया में किसी से भी चीज से लड़ सकते हैं क्यूंकि दोस्तों से हमें बहुत हिम्मत मिलती है । जहाँ पर आपके घर वाले भी आपका साथ नही देते वहां पर एक दोस्त ही होता है जो आपका साथ दे सकता है । इसी लिए आपके दोस्तों के लिए हम कुछ बेहतरीन Yaari Status in Hindi लाए हैं जो आपको और आपके दोस्तों को बहुत पसंद आने वाले हैं ।
Best Yaari Status
कौन कहता है यारी बर्बाद करती है,
अरे ओ यारो कोई निभाने वाला हो,
तो दुनिया याद करती हैं !
तेरी यारी में हम कुछ बिगड़ से गए
शरीफ तो वैसे भी नही थे,
अब Extra कमीने हो गए !
उपर वाले ने दौलत भले ही कम दी हो,
लेकिन यार सारे दिल दार दिए हैं !
दोस्ती में लोग जान भी दे देते हैं,
लेकिन अपनी जान का,
Mobile नंबर नहीं देते !😜
चाय में चीनी नही तो चाय पिने में क्या मजा,
और जीवन में दोस्त न हो तो जीने में क्या मजा !
आजमा के देख लेना आपका जिगरी दोस्त,
हजार रिश्तेदारों से बेहतर होता है !
भगवान करे हमारी यारी इतनी गहरी हो,
करतूतें मेरे हो और बेइज्जती तुम्हारी हो !
खिलाफ कितने हैं क्या फर्क पड़ता है,
जब तुम्हारे जैसे यार साथ हैं !
Yaari Status in Hindi
बेस्ट यारी दोस्ती वाले दोस्त अच्छे समय को,
बेहतर और कठिन समय को आसान बना देते हैं !
जीवन का एक हिस्सा तो हम बनाते हैं,
और दूसरा हिस्सा हमारे द्वारा चुने गए
यार सवार देते हैं !
लोग दौलत देखते हैं हम इज्जत देखते हैं,
लोग मंज़िल देखते हैं हम सफ़र देखते हैं,
लोग दोस्ती बनाते हैं हम उसे निभाते हैं !
बस साथ चलते रहो ऐ दोस्त,
कुछ पल की नही यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए !
सच्चे दोस्त कभी अलग नहीं होते,
दूर हो सकते हैं मगर दिल से नहीं !
शराबी दोस्त रखता हूँ क्योंकि
शराबी दोस्त अच्छे होते हैं,
गिलास जरूर तोड़ते हैं मगर दिल नहीं !
उन्ही लोगों को अपना दोस्त बनाना,
जो बुरे वक्त में मजाक
उड़ाने के बजाए साथ दें !
हमारी तो हर खुशी दोस्तो से ही है,
हम खुश रहे या न रहे आप यूँ ही मुस्कुराते रहना !
यारी दोस्ती स्टेटस इन हिंदी
तुम मुझसे दोस्ती का मोल ना पूछना कभी,
तुम्हें किसने कहा की पेड़ छाँव बेचते हैं कभी !
अच्छे दोस्त का रूठना गर्लफ्रेंड
रूठने से ज्यादा दर्द देता है !
यारा तेरी यारी को मैने तो खुदा माना,
याद करेगी दुनिया तेरा मेरा अफसाना !
ज़िन्दगी रहे ना रहे दोस्ती रहेगी,
पास रहो या दूर रहो यादे रहेगी,
अपनी ज़िंदगी मे हमेशा हँसते रहना,
क्योंकि तेरी हँसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी !
दोस्ती इन्सान की जरुरत है,
दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है,
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ
वरना खुदा को भी हमारी जरुरत है !
यारा तेरी मेरी यारी ऐसी हो,
कृष्ण सुदामा के जैसी हो !
तुम मुझे अच्छे या बुरे नहीं लगते,
बस अपने लगते हो !
हर कोई मेरा दोस्त नहीं,
और मेरे दोस्त जैसा कोई दोस्त नहीं !
बात करने का मजा तो यारों के
साथ ही आता है,
जिनके साथ बोलने से पहले,
कुछ सोचना न पड़े
जो मुँह में आया बक दो !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Yaari Status in Hindi पोस्ट हम आशा करते हैं आपको अच्छा लगा होगा यदि आपको अच्छा लगा तो इस पोस्ट को शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)
Joining a WhatsApp group link can connect you with like-minded people. It’s easy and opens doors to new conversations. Share and receive information quickly. Stay updated with group activities. Respect group rules to maintain harmony. Enjoy the benefits of being in a WhatsApp group.