वक्त हमारी जिंदगी का एक बहुत खास हिस्सा है अगर आप वक्त के साथ-साथ चलते हो तो वक्त भी आपके साथ चलेगा लेकिन अगर आप वक्त के साथ नही चलते हो तो आपके वक्त बदलने में टाइम नही लगेगा । इसी लिए वक्त की कदर करना सीखो तो वक्त भी आपकी कदर करेगा वरना वक्त किसी के लिए नही रुकता है । दोस्तों इंसान की जिंदगी में वक्त बुरा आता है तो कभी अच्छा भी आता है किसी का भी वक्त कभी भी बदल सकता है । आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए Waqt Shayari in Hindi लाये हैं इनको आप आसानी से किसी के साथ भी शेयर कर सकते हो ।
Best Waqt Shayari
जब हम रिश्तों के लिए वक्त नहीं निकाल पाते,
तब वक्त हमारे बीच से रिश्ते को निकाल देता है !
वक्त का किसी से कोई बैर नहीं,
लोग ही खुद वक्त से बातें बिगाड़
कर बुरे वक्त को न्योता देते हैं !
ऐ वक्त तू कितना भी सता ले हमे,
लेकिन याद रख,
किसी मोड़ पर तुझे भी बदलने पर,
मजबूर कर देंगे !
अपनों की बातें सुनता हूँ
अपनी बुराई सुनता हूँ
और सब वक्त पर छोड़ देता हूँ !
तू बस वक्त से दोस्ती कर,
बाकी सब तुमसे दोस्ती करेंगे !
ऐ बुरे वक्त जरा अदब से पेश आ,
वक्त नही लगता वक्त बदलने में !
वो वक्त सी थी जो गुजर गई,
और मैं यादों सा था जो ठहर गया !
लगा कर हमे आदत अपनी इस मोहब्बत की अब,
कहते हो दूर रहो हमसे मेरे पास वक्त नही अब !
Waqt Shayari in Hindi
बुरा वक्त कभी भी बताकर नही आता,
पर सिखाकर और समझाकर,
बहुत कुछ जाता है !
एक वक्त था जब वो हमें चाहता था,
हमारे रूठ जाने पर हमें मनाता था,
आज ना वक्त रहा ना उसकी चाहत,
जो मुझे कभी खोना नहीं चाहता था !
वक्त अगर आपका है,
तो लोग आपकी औकात देखेंगे,
और अगर उनका है,
तो औकात दिखाएंगे !
प्यार अगर सच्चा हो तो कभी नहीं बदलता,
ना वक्त के साथ ना हालात के साथ !
आँखो में यु समन्दर लिए किनारे कि तलाश में हूँ
इस वक्त को वक्त देकर वक्त पाने कि आस में हूँ !
सो रही है दुनिया,
बस एक सपनों का तलबगार जाग रहा है,
दिन भी छोटे और रातें भी छोटी लगती हैं,
वक्त जैसे जिंदगी से भी तेज भाग रहा है !
बुरा वक्त तो सबका आता है,
कोई बिखर जाता है कोई निखर जाता है !
बुरे वक्त में भी एक अच्छाई होती है,
जैसे ही ये आता है फालतू के दोस्त,
विदा हो जाते हैं !
फुर्सत निकालकर आओ कभी मेरी महफिल में,
लौटते वक्त दिल नहीं पाओगे अपने सीने में !
वो वक़्त भी बहुत खास होता है,
जब सर पर माता पिता का हाथ होता है !
वक्त पर शायरी
दिल को उदास करने जब तन्हाई आती है,
वक्त गुजर जाता है बस यादें साथ निभाती हैं !
समय की परीक्षा कठिन जरूर होती है,
लेकिन परिणाम आपके हाथों में होता है !
आने में थोड़ा वक्त जरूर लगता है,
पर वक्त सबका आता है !
वक्त का पता नही चलता अपनों के साथ,
पर अपनों का पता चलता हैं वक्त के साथ !
कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है,
यह वक्त है साहब बदलता जरूर है !
वक्त तो होता है बदलने के लिए
ठहरते तो बस लम्हे हैं !
उनका भरोसा मत करों,
जिनका ख्याल वक्त के साथ बदल जाएँ
भरोसा उनका करो जिनका ख्याल वैसे ही रहे,
जब आपका वक्त बदल जाए !
सोचा वक्त से कुछ सौदे कर लूं
मुझे क्या पता था की उसकी कीमत,
बचपन की नादानियां होगी !
सोचा वक्त से कुछ सौदे कर लूं
मुझे क्या पता था की उसकी कीमत,
बचपन की नादानियां होगी !
आगे वही बढ़ पायेगा,
जो जिंदगी को अपने हिसाब से चलाएगा,
कौन रहेगा मैदान में कौन बाजी हारेगा,
किसमें है कितना दम अब ये वक्त बताएगा !
इस वक्त पर किसी की नहीं चलती,
वक्त भी यह कैसा खेल रचाता है,
कल तक जिसको पाने की दुआ मांगते थे,
आज उसको दिल भुलाना चाहता है !
धीरे-धीरे सब कुछ संवर जाता है,
वक्त कितना भी मुश्किल हो गुजर जाता है !
आँखोँ के परदे भी नम हो गए
बातोँ के सिलसिले भी कम हो गए
पता नही गलती किसकी है,
वक्त बुरा है या बुरे हम हो गए !
वक्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी ना सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे !
मुझे तो तोहफों मैं अपनो का वक्त पसंद है,
पर आज कल इतने महंगे तोफे देता कौन है !
वक्त आपका है,
चाहो तो सोना बनालो,
चाहो तो सोने में गुजार दो !
वक़्त बहुत कुछ छीन लेता है,
खैर मेरी तो सिर्फ मुस्कुराहट थी !
हाथ छूटे भी तो रिश्ता नहीं तोड़ा करते,
वक्त को शाख से लम्हे नहीं तोड़ा करते !
वक्त क्या मुझ पर बंदिश लगाएगा,
मैं तो तब तक मेहनत करूंगा,
जब तक कामियाब ना हो जाऊं !
शायद वक्त का मजाक था या बदनसीबी,
तेरी प्यार की दो बातो को में मोहब्बत समझ बैठा !
मालूम नही था कि ऐसा भी एक वक्त आएगा,
इन बेवक्त मौसमों की तरह,
मेरा प्यार भी पल भर में बदल जाएगा !
किसी के बुरे वक्त पर कभी हंसना मत,
ये वक्त है जनाब चेहरे याद रखता है !
वक्त का बोझ तब बढ़ जाता है,
जब इंतजार किसी का सिद्दत से होता है !
अगर आज आप वक्त की अहमियत देते है तो,
कल वक्त आपकी अहमियत सबको बता देगी !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Waqt Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर भी शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)