Home » Quotes » True Lines in Hindi | जिंदगी की सच्ची बातें

True Lines in Hindi | जिंदगी की सच्ची बातें

दोस्तों अगर देखा जाये तो इस दुनिया में कुछ भी असंभ नही है लेकिन हमारे अंदर का डर उसे पीछे धकेल देता है । दोस्तों आज हम आपके लिए लाये हैं जिंदगी से जुडी कुछ खास लाइन इनको आपको जरुर पढना चाहे । क्योंकि इस पोस्ट में ऐसी True Lines in Hindiहै जो आपको जीवन में बहुत काम आने वाली हैं । ताकि आपको आगे बढ़ने का रास्ता मिले और आपको यह True Lines in Hindi About Life अपने दोस्तों को भी शेयर करना चाहे ।

Best True Lines in Hindi

जिंदगी में अगर कभी बुरा दिन आये तो,
इतना हौसला जरूर रखना की दिन बुरा है जिंदगी नहीं !

True Lines in Hindi

 

गलत फहमी का एक पल इतना खतरनाक होता है,
जो प्यार भरे सौ लम्हों को एक पल में भुला देता है !

 

रोज-रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूँ
ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ !

True Lines in Hindi

 

आप सफर चाहे इकॉनमी में करो चाहे,
बिजनेस क्लास में पहुंचोगे उसी समय पर ही !

 

दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं !

True Lines Hindi

 

जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ,
मगर किसी के हालात और मजबूरी का नही !

 

खुद को एक सोने के सिक्के जैसा बनाइये,
जो अगर नाली में भी गिर जाए तो भी कीमत कम नहीं होती !

True Lines in Hindi for Life

 

विश्वास ही एक ऐसी चीज है
जो दिल से पहले टूट जाती है !

True Lines Status in Hindi

खुशियों का कोई रास्ता नहीं होता,
खुश रहना ही रास्ता है !

Best True Lines in Hindi

 

आपके पास फोन नोकिया का हो,
या फिर एप्पल का कॉल करने वाले लोग वही रहेंगे !

 

शतरंज हो या जिंदगी,
जीतने के लिए धैर्य रखना पड़ता है !

True Lines Status in Hindi
True Lines Status in Hindi

 

ये जिंदगी है जीना सिखाएगी मरने नहीं देगी !

 

भगवान पर भरोसा कीजिए लेकिन,
भगवान के भरोसे मत बैठिए !

True Lines Status Hindi

 

मुसीबतों से बढ़कर अनुभव सिखाने वाला,
आज तक कोई भी विद्यालय नहीं खुला है !

 

आपका दिमाग कितना भी तेज क्यों ना हो,
नसीब के बिना आप जीत नहीं सकते !

True Line Status Hindi

 

आज कल लोग इतने गिर गए हैं की,
वो बस फायदा उठाना जानते हैं !

True Lines in Hindi

इंसान की सबसे बड़ी कमजोरी,
और सबसे बड़ी ताकत उसका परिवार होता है !

True Line in Hindi

 

जिंदगी में किसी से कोई उम्मीद न लगाए
सिर्फ केवल खुद से उम्मीद रखें !

 

आजकल लोग रिश्ता देखकर नहीं,
औकात और हालात देखकर साथ बैठते हैं !

True Lines for Life in Hindi

 

वज़न तो सिर्फ हमारी, इच्छाओं का है,
बाकी जिन्दगी बिलकुल हलकी फुलकी है !

 

आदमी दुःख में काम आना चाहिए
खुशी में तो हिजड़े भी नाचने आ जाते हैं !

True Lines for Life in Hindi

 

आप कोई काम कितना भी बखूबी कर लो,
दुनिया तो कमी ही निकलेगी !

 

मनुष्य खुद ही अपने कर्मों के द्वारा,
जीवन में दुःख को बुलाता है !

 

उदास रहने की वजह तो बहुत है,
जिंदगी में पर बेवजह खुश,
रहने का मजा ही कुछ और है !

सच्ची बातें स्टेटस

विचार हमेशा अच्छे रखो क्योंकि
हमारे विचार ही हमारे जीवन मे लौटकर आते हैं !

 

वक्त और हालात को तुम्हारे आगे,
झुकना पड़े
कुछ ऐसा कर गुजरो !

 

किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो !

 

मंजिल मिलने से दोस्ती भुलाई नहीं जाती है,
और ना ही हमसफर मिलने से दोस्ती मिटाई जाती है !
” इस बात को हमेशा याद रखना ”

 

एक दिन खुद की तलाशी ले ली,
जो भी मिली वो अपनी थी लेकिन अपनी नहीं लगी !

 

जिन्दगी तो सबके हिस्से में आती है,
कोई काटता है किसी की कट जाती है,
बस कुछ लोग ही जिन्दगी को जीते है !

 

किसी पर विशवास करो मत,
और करो तो फिर डरो मत !

 

किसी शख्स को इतनी भी ज्यादा,
अहमियत मत दो कि उसकी नजरों में,
आपका कोई वजूद ही ना रहे !

 

परेशानियां तो हमें भी हैं साहब,
पर मुस्कुराने में क्या जाता है !

 

प्यार मे कोई दिल तोड़ देता है,
दोस्ती मे कोई भरोसा तोड़ देता है,
ज़िंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे,
जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है !

True Lines for Life in Hindi

आज कल बेकसूर को जेल मिलती है,
और कसूरवार को बेल मिलती है !

 

अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं तो,
वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं !

 

जीवन में यही देखना महत्वपूर्ण नहीं कि
कौन हमसे आगे है या कौन पीछे,
यह भी देखना चाहिए कि
कौन हमारे साथ है और हम किसके साथ !

 

जिन्दगी किसी के लिए नहीं बदलती,
बस जीने की वजह बदल जाती है !

 

आपका खुश रहना ही आपके,
दुश्मनो के लिए सबसे बड़ी सजा है !

 

वक्त बीतने के बाद अक्सर ये अहसास होता है,
जो छूट गया वो लम्हा बेहतर था !

 

किसी इंसान को परखना हो तो,
बस इतना कह दो मैं तकलीफ में हूँ !

 

चाहे आपके पास कितनी भी दौलत क्यों न हो,
आप समय का एक पल भी खरीद नहीं सकते !

 

हर सुबह कुछ उम्मीदे लेकर आती है,
हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है !

 

समय और अपने,
जब दोनों एक साथ चोट पहुंचाते है तो,
व्यक्ति बाहर से ही नही,
अंदर से भी टूट जाता है !

 

पत्थर मे एक कमी है,
कि वो पिघलता नहीं है मगर,
एक खुबी भी हैं,
कि वो इंसान की तरह बदलता नही हैं !

 

बेइमानी जिसका जमीर बन जाए
मजाल है कि वो अमीर बन जाए !

 

पैसा जोड़ो बुरे समय में काम आने के लिये,
इतना पैसा मत जोड़ो,
जो इंसान के भीतर की इंसानियत ही खत्म कर दे !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको यह जिंदगी से जुड़ा खास पोस्ट True Lines in Hindi About Life हम उम्मीद करते हैं आपको अच्छा ही लगा होगा यदि आपको कोई सुझाव या शिकायत है तो आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में दे सकतें हैं । (धन्यवाद)

1 thought on “True Lines in Hindi | जिंदगी की सच्ची बातें”

Leave a Comment