सुकून एक ऐसा शब्द है जिसको सुनते ही इंसान को सुकून महसूस होने लगता है । हर इंसान अपनी जिंदगी में सुकून चाहता है लेकिन मिलता कहाँ है । आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान के पास सुकून का तो कहीं नाम ही नहीं है सुबह से शाम तक मेहनत करो थक कर जब इंसान घर आता है घर आकर भी उसके दिमाग में यही चलता रहता है कल मुझे वह काम करना है कल मुझे यह काम करना है । इसीलिए आज की पोस्ट में हम कुछ बेहतरीन Sukoon Shayari in Hindi लाए हैं इनको पढ़कर आपको शायद थोड़ा सुकून महसूस हो सके ।
Sukun Shayari
थोड़ा सुकून भी जरूरी है जिन्दगी में,
ये जरूरतें तो कभी खत्म नहीं होती !
लोग पूछते है क्या मिलता है,
तुझसे मिलकर मुझे मैं कहता हूँ सुकून !
सुकून की बात मत कर ऐ दोस्त,
बचपन वाला इतवार जाने क्यूँ अब नहीं आता !
खुद औरों को दर्द दिये फिरतें हैं !
और कहतें हैं सुकून भरी बाँहों की,
तलाश है हमें !
जिसे ढूंढ रहा था बहार जाकर मैं,
वो सुकून मेरे अंदर ही मिला !
सोचा था घर बनाकर बेठुंगा सुकून से,
पर घर की जरूरतों ने मुसाफिर बना डाला !
तेरा प्यार मिला तो हमने सुकून पाया,
हमने जीना सीखा जबसे तू जिंदगी में आया !
जी रहा था मैं सुकून भरी जिन्दगी अपनी,
पता नहीं किसकी नजर लग गयी,
जिन्दगी तबाह हो गयी अपनी !
सांसो में समाओ तो खुशबु हैं हम
और दिल में उतरो तो सुकून हैं हम !
Shayari on Sukoon in Hindi
किसी की मदद करके देखो,
सुकून का एहसास तब अधिक होगा !
आएगा एक दिन फुर्सत का भी,
ये सोचकर रात भर जागा रहता हूँ मैं !
मेरी जिंदगी में अब सुकून नहीं रहा,
मैं ढूंढता हूँ प्यार जबसे साथ तू नहीं रहा !
ना जाने इतना भी क्या खफा है,
सुकून अब हमसे मिलता ही नहीं !
मकान है पर थकान उतरती ही नहीं,
ये जिन्दगी जो सालों से बिखरी हुई है संवरती ही नहीं !
उनकी तस्वीर देखकर सुकून मिल जाता है,
हमारी जिंदगी में कुछ शख्स,
ऐसे भी होते हैं !
तुम्हारे बाद सिर्फ लोग मिले,
सुकून नहीं !!
अब बड़े हो गए तो ये जान चुके है,
की इंसान या तो सुकून में रह सकता,
है या बड़े घर में !
ना हमे सुकून मिला ना हम सुकून से मिल सके,
अब पानी डालने का समय ही नहीं की फिर से
जिन्दगी के मुरझाए फूल खिल सके !
जब नजरों में उनके हम नजर आतें हैं,
वो खुशी के चंद पल बरसों का सुकून दे जाते हैं !
सुकून शायरी
जागना भी कबूल है तेरी यादों में रात भर,
तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ !
कितना सुकून मिलता है,
जब माँ को हम खुद अपने हाथ से खिलाते हैं !
तेरी आँखों में देख लेने भर से,
मेरी आँखों को सुकून मिल जाता है !
सपनों के चक्कर में नींद बेच दी,
ऐशो-आराम खरीदने के लिए सुकून बेच दिया !
दिल टूटा है मेरा,
किसी और का नहीं टूटने देंगे,
6 महीने का रिलेशनशिप है तो जल्दी शादी कर लेना,
हम तो सबको यही सलाह देंगे !
सुकून तो बचपन में मिलता था,
अब तो तनहाई में कटती है जिंदगी !
छोटी छोटी खुशियां चेहरे पर सुकून दे जाती हैं,
कुछ जिंदगी के लम्हे खुशियां ले आती हैं !
मोहब्बत का चलता नहीं कोई कायदा,
सुकून का होता है हमेशा यही फायदा !
चलो थोडा सुकून की तलाश में चलते हैं,
जो दिल दुखाए उनसे दूरियां बनाते चलते हैं !
तेरे साथ ये लम्हा यही थम जाए
बस इतना सा सुकून मुझे मिल जाए !
परेशानियों में सबको सुकून की तलाश है,
फिर याद आया यमुना का किनारा पास है !
इश्क भी हो सुकून भी मिले,
खुदा ने ये सहूलियत बनायी ही नहीं !
तुझे याद कर लूँ तो मिल जाता है सुकून,
मेरे गमों का इलाज भी कितना सस्ता है !
सुकून न मिले तो भी चलेगा,
लेकिन मुझे मेरी मोहब्बत देदो !
उन हसीन पलो को याद कर रहे है,
आसमान से आपकी बात कर रहे है
सुकून तो तब मिला हमें जब हवाओ ने बताया,
आप भी हमें याद कर रहे हैं !
सुकून चाहता है दिल जो,
आपके बगैर मुमकिन नहीं।
अब बड़े हो गए तो ये जान चुके है की,
इंसान या तो सुकून में रह सकता है या बड़े घर में !
जो सुकून नहीं पूरे संसार में,
वह सुकून है मेरे महादेव के दरबार में !
सुकून न मिले तो भी चलेगा,
लेकिन मुझे मेरी मोहब्बत देदो !
पहली बार तुम्हे देखा,
और तुमसे हमें प्यार हो गया,
सुकून तो तब मिला,
जब आपने मुझसे पहली बार बात की !
खुद औरों को दर्द दिये फिरतें है,
और कहतें है सुकून भरी बाँहों की तलाश है हमे !
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह Sukoon Shayari in Hindi पोस्ट पसंद आया होगा यदि आपको पसंद आया हो तो यह सुकून शायरी शेयर जरुर करें । यदि आपको थोडा भी सुकून महसूस हुआ हो तो हमें कमेंट में जरूर बताएं । (धन्यवाद)