दोस्तों स्टूडेंट लाइफ एक ऐसी लाइफ होती है जहाँ से हमारी जिंदगी की एक नई सुरुवात होती है । यही से हमारे भविष्य की एक निब बनती है । आज की पोस्ट में हम आपके लिए Student Motivational Shayari in Hindi लाए हैं जो आपको मोटिवेट करने में हेल्प करेंगे तथा आपका मनोबल बढ़ाएंगे यदी आपका मन पढ़ाई में नहीं लगता या फिर आपको कोई मोटिवेट करने वाला नहीं है । तो इस पोस्ट से आपकी काफी सहायता होगी हमे पुरा विश्वास है ।
Motivational Shayari For Student
हमेशा ऐसे लोगों के साथ रहो,
जो तुम्हारा Level बढ़ाने में मदद करते हैं !
शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है,
कल के लिए जो आज इसकी तैयारी करते हैं !
सब्र रख कर जो हर इम्तिहान पार करेगा,
एक दिन वही अपने सपने साकार करेगा !
अगर जिंदगी में कुछ पाना चाहते हो,
तो यही वक्त है कुछ खोने का !
जिसने संघर्ष को अपना साथी बना लिया,
समझो उसने इस दुनिया में,
खुद को काबिल बना लिया !
जिसने तूफानों का भी रुख मोड़ दिया,
उसने ही जिंदगी को सक्सेस से जोड़ दिया !
अंधेरी है रात तो क्या,
ऊंचे हैं ख्वाब तो क्या,
जुनून भी तो रखता हूँ,
आसमां में उड़ने का !
बहाने वही बनाते हैं जो,
अपने सपने को शिद्दत से नहीं चाहते !
Student Motivational Shayari
जल्दी सोना और जल्दी उठना,
मनुष्य को स्वस्थ, धनवान और बुद्धिमान बनाता है !
समझदार इंसान का दिमाग ज्यादा चलता है,
और मूर्ख लोगों की जुबान !
जब तक आप सफल नहीं हो जाते,
तब तक अपने काम पर काम करें !
आपका सबसे अच्छा शिक्षक
आपकी आखिरी गलती है !!
सपने वो नहीं हैं जो हमें सोते हुए दिखते हैं,
सपने वो हैं जो हमें सोने नहीं देते हैं !
जो मेहनत पे भरोसा करते हैं,
वो किस्मत की बात कभी नही करते !
जीवन में अच्छे लोगों की तलाश करो,
खुद अच्छे बनो हर कोई तुम्हें ढूंढेगा !
एक हारा हुआ व्यक्ति हारने के
बाद भी मुस्कुराये तो जितने वाला,
अपनी जीत की खुशी खो देता है !
समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति,
को सफल बना देता है !
सफलता का मिलना तो तय है,
देखना तो यह है की आप उसकी,
कितनी कीमत चुकाने को तैयार हैं !
स्टूडेंट्स मोटिवेशनल शायरी
अच्छे लोग और अच्छी किताबें तुरंत,
समझ में नहीं आते उन्हें पढ़ना पड़ता हैं !
परीक्षा से समय डर सबको लगता है पर,
फेल वही होते हैं जो पढ़ाई नहीं करते !
समय और शिक्षा का सही उपयोग ही,
व्यक्ति को सफल बना देता है !
सफलता तभी मिल सकती है जब,
आप अपने काम में लगातार,
समर्पित और अनुशासित हो !
अगर जिंदगी में सफलता पाना चाहते हो,
तो रातों से लड़ना सीखो !
ख्वाब बड़े हैं मंजिल बड़ी है,
लेकिन एक बात याद रखना जिंदगी तो बड़ी है !
जिसका ध्यान अपने लक्ष्य पर होगा,
वही चुनौतियो के सामने खड़ा होगा !
जिंदगी ऐसे जियो जो खुद को पसंद हो,
लोगों की पसंद तो हर पल बदलती है !
आप कितना जानते हैं यह महत्वपूर्ण नहीं है,
लेकिन आप किसे जानते हैं,
यह जीवन में अधिक महत्वपूर्ण है !
मेहनत और हौसले के आगे दुनिया झुकती है,
तो मंजिल क्या चीज है !
Motivational Shayari for Students
फेल होने का डर जब तक तुझे नहीं सताएगा,
तब तक तेरा मन पढ़ाई की तरफ नहीं जाएगा !
तेरी मेहनत का तभी कोई मोल होगा,
जब पढ़ाई करना तेरी जिंदगी का गोल होगा !
मेहनत करने वाले पढ़ाई से डरते नहीं हैं,
और जो डरते हैवो पढ़ाई करते नहीं हैं !
मेहनत इतनी खामोशी से करो,
की कामयाबी शोर मचा दे !
सिर्फ मरी हुई मछली को पानी का,
बहाव चलाती है, जिस मछली में जान,
होती है वह अपना रास्ता खुद बनाती है !
जब तक जीना तब तक सीखना,
अनुभव ही जीवन में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है !
अगर मेहनत आपके हाथ है,
तो विपत्ति को भी संपत्ति बनने में देर नहीं लगती !
आप बस चुपचाप मेहनत करते रहें,
आपकी सफलता का शोर,
तो दुनिया मचाएगी !
ये पेड़ हमें सिखाता है बस अपने लक्ष्य पर ध्यान दो,
फिर सामने पत्थर आये या पहाड़ तुम बस आगे बढ़ते रहो !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Student Motivational Shayari in Hindiपोस्ट उम्मीद करते हैं आपको अच्छा लगा होगा यदि आपको अच्छा लगा तो हमें अपनी राय कमेंट में जरुर दें । ऐसे ही बेहतरीन Shayari, Status, Quotes के लिए आप हमें Facebook, Instagram, Pinterest पर भी Follow कर सकते हैं । (धन्यवाद)
1 Comment
सर्द मौसम में ठिठुरते हुए जिस्मों के लिए,,,
चादरें क्यूं न मजा़रों से उठा ली जाएं!!!🥺Sandeep lodhi