Home » Status » Status in Hindi | बेस्ट हिंदी स्टेटस

Status in Hindi | बेस्ट हिंदी स्टेटस

दोस्तों स्टेटस लगाना किस को नहीं पसंद है । आजकल हर कोई अपने व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक में डेली स्टेटस अपडेट करना चाहता है । डेली लोगों को नई-नई चीजें अपने स्टेटस के जरिए दिखाना चाहता है कोई मोटिवेशनल स्टेटस डालता है कोई शायरी स्टेटस डालता है, कोई लाइव स्टेटस डालता है स्टेटस किसी भी प्रकार का हो सकता है । ऐसे में यदि आप भी एक अच्छा स्टेटस ढूँढ़ते हैं अपनी डेली लाइफ में Whatsapp,Facebook में अपडेट रहने के लिए तो यहाँ पर आज हम हिंदी स्टेटस Status in Hindi का एक बेहतरीन कलेक्शन लेकर आए हैं । यहाँ से आप आसानी से स्टेटस को कॉपी कर सकते हैं और अपने इंस्टाग्राम फेसबुक व्हाट्सएप में शेयर कर सकते हैं ।

New Hindi Status

अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी जिन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ !

Hindi Status

 

सच चाहता है उसे हर कोई पहचाने और,
झूठ हमेशा डरता है कोई उसे पहचान ना ले !

 

फिर वही आवारगी चाहिए साहब,
तंग आ चुका हूँ शराफत की जिंदगी से !

Best Hindi Status

 

कुछ तो हूँ मैं तेरे लिए चाहे गैर ही सही,
मुझे तो लगा अपना कोई रिश्ता ही नहीं !

 

जीतने का मजा तभी आता हैं जब,
सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो !

Status in Hindi

 

जिंदगी अगर अपने हिसाब से जीनी है,
तो कभी किसी के फैन मत बनो !

 

जो दोस्त कमीने नहीं होते,
वो कमीने दोस्त ही नहीं होते !

Hindi Status For Friend

 

हमें हद में रहना पसंद है,
और लोग उसे गरूर समझते हैं !

Best Status in Hindi

कौन चाहता हैं खुद को बदलना,
किसी को नफरत तो किसी को प्यार बदल देता है !

Hindi Status For Life

 

बोलने का हक छीना जा सकता है,
मगर खामोशी का कभी नहीं !

 

खुशियां तकदीर में होनी चाहिए
तस्वीर में तो हर कोई मुस्कराता है !

Whatsapp Status Hindi

 

किसी को इतना न चाहो कि भुला न सको,
यहाँ मिजाज बदलते हैं मौसम की तरह !

 

असल में वो जीवन की चल समझती है,
जो सफर की धूल को गुलाल समझती हैं !

 

जिंदगी में आप कितनी बार हारे,
ये कोई मायने नहीं रखता,
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं !

Best Hindi Status

 

तुम मेरी जिंदगी हो,
और मुझे मेरी जिंदगी से मोहब्बत है !

 

जरूरी हो गया है मुस्कुराते रहना अब,
दर्द में देखकर लोग सवाल बहुत करते हैं !

Hindi Status

 

इलायची के दानों सा है मुकद्दर मेरा,
महक उतनी ही बिखरी जितने पिस्ते गए !

 

जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं
तो आप समझ लेना की,
आप सही राह पर हैं !

Best Hindi Status

 

हमें बुरा न समझो जनाब,
हम दर्द लिखते है देते नही !

बेस्ट स्टेटस हिंदी में

काश कहीं ऐसा होता वो लौट आते,
और हमसे कहते तुम होते कौन हो हमे छोड़ने बाले !

 

जब लोग बदल सकते हैं,
तो किस्मत क्या चीज है !

 

कोई पढ़ाता नही फिर भी सबक याद रहता है,
हर एक परिंदे को अपना पेड़ याद रहता है !

 

जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को,
अब जिसको तकलीफ है वो अपना रास्ता बदले !

 

दुनिया की कोई परेशानी,
आपके साहस से बड़ी नहीं है !

 

कमजोरियां मत खोज मुझ में ऐ दोस्त,
एक तू भी शामिल हैं मेरी कमजोरियों में !

 

कोई रोग होता तो इलाज भी करबा लेते,
वो तो इश्क की लत थी जो छूटी ही नही !

 

जो इंसान अपनी अपनी गलती मान ले,
तो सच में उन लोगो का प्यार कभी खत्म नही होता !

 

किनारे पर तैरती लाश को देखकर समझ आया,
कि बोझ शरीर का नहीं सांसों का था !

 

छोटी छोटी चीज़ों मे ख़ुशी ढूँढना सीखो,
ज़िंदगी के कठिन समय मे,
भी मुस्कुराना सीखो !

 

सिखा दो मुझे भी वादों से मुकर जाना,
बहुत थक गया हूँ निभाते-निभाते !

 

है कोई वकील इस जहान में,
जो हारा हुआ इश्क जीता दे मुझको !

 

कितना और बदलूँ खुद को जीने के लिए
ए जिंदगी मुझमें थोड़ा मुझको बाकि रहने दे !

 

जिन्दगी एक ढलती शाम की तरह है,
जिसमें कहीं उथल-पुथल है,
तो कहीं थोड़ा आराम भी !

Hindi Status

किस्मत और सुबह की नींद,
कभी समय पर नहीं खुलती !

 

निंदा उसी की होती हैं जो जिन्दा हैं,
मरने के बाद तो केवल तारीफ होती है !

 

छुपाने लगा हूँ आजकल कुछ राज अपने आप से,
सुना है कुछ लोग मुझको मुझसे ज्यादा जानने लगे हैं !

 

शीशे जैसा दिल है मेरा तोड़ ना देना,
जिन्दगी के सफर में साथ छोड़ ना देना !

 

हमेशा याद रखो जो होता है,
अच्छे के लिए होता है !

 

जिस दिन सादगी श्रृंगार हो जाएगी,
उसी दिन दर्पण की भी हार हो जाएगी !

 

जिन्दगी हो या व्हाट्सप्प देखने वाले तो,
सिर्फ स्टेटस ही देखते हैं !

 

सोच रहा हूँ दिल पर भी गोरिल्ला ग्लास लगवा लूँ
टूटेगा तो ग्लास टूटेगा दिल नहीं !

 

जिना है तो ऐसे जीओ की बाप को,
भी लगे की मैने एक शेर पाला है !

 

लोग कहते हैं मेरा भी समय आयेगा,
में केहता हु मेरा समय में खुद लाऊगा !

 

काश कहीं ऐसा होता वो लौट आते,
और हमसे कहते तुम होते कौन हो,
हमे छोड़ने बाले !

 

अगर सोच और प्रयास साथ है,
तो दुनिया में हर मंजिल आसान है !

 

दुनिया को अक्सर वो लोग बदल देते हैं,
जिन्हे दुनिया कुछ करने लायक नहीं समझती !

 

दिल की खामोशी पर मत जाओ,
राख के नीचे अकसर आग दबी होती है !

 

हर इंसान अपनी जुबान के पीछे छुपा हुआ है,
अगर उसे समझना है तो उसे बोलने दो !

 

दुआ कभी खाली नही जाती,
बस लोग इंताजर नही करते !

 

जब तक नादान रहे उसमें ही अपने मजे रहे,
समझदार क्या हुए उलझनों में फसते ही रहे !

 

हर चीज का जवाब मिलता यहां,
बस पूछने वाले की नियत सही होनी चाहिए !

 

न रुकी वक्त की गर्दिश और न जमाना बदला,
पेड़ सूखा तो परिन्दो ने ठिकाना बदला !

 

बस इतना चाहिए तुझसे ए ज़िन्दगी,
के जमीन पर बैठु तो लोग उसे बड़प्पन कहें,
औकात नहीं !

 

किस्मत की लकीरें खुद बना लो,
ज़िंदगी बहुत बड़ी है,
इसे रो कर नही हंस कर गुजार लो !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Status in Hindi पोस्ट हम आशा करते हैं आपको अच्छा लगा होगा यदि आपको अच्छा लगा तो इस पोस्ट को अपने Instagram, Whatsapp, Facebook में शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)

Leave a Comment