Home » Shayari » Shadi ki Shayari in Hindi | शादी मुबारक शायरी

Shadi ki Shayari in Hindi | शादी मुबारक शायरी

दोस्तों शादी वो जन्म-जन्म का रिश्ता होता है जिसमें दो जिस्म ही नहीं दो आत्माओं का मिलन होता है । जिसमे वर और वधु सात फेरों में सात जन्म तक साथ निभाने की कसमे खाते हैं । और हर सुख दुःख में साथ निभाने की कसमे खाते हैं । ऐसे में जब किसी की शादी होती है तो आप उसे बधाई देते है इसी लिए हम इस पोस्ट में आपके लिए Shadi ki Shayari in Hindi लाये हैं । जो आप अपने रिश्तेदारों दोस्तों को शेयर कर सकते  हैं ।

Wedding Shayari In Hindi

ये प्यार का बंधन है दो दिलों का मिलन है,
बना रहे ये रिश्ता जन्मो जन्मो तक,
इसी दुआ के साथ शादी की बहुत-बहुत बधाइयां !
Happy Married Life

Shadi Mubarak shayari

 

आप दोनों के जीवन खुशियों की भरमार रहे,
और ज्यादा क्या कहूँ बस खुशियों का संसार रहे !

 

मुबारक दिन है आज दोस्तों की शादी है आज,
बने हैं हम भी बराती सजी है बहारों की डोली आज !

 

Shadi ki Shayari in Hindi
Shadi ki Shayari in Hindi

 

अपनी खुशी दे कर फिर तुझसे जुड़ जाऊँगा,
ये शादी की रश्में पूरी कर संग सात जन्म बिताऊंगा !

 

मेरी भाभी घर आयी है,
खुशियों की सौगात लायी है,
रब सलामत रखे आप की जोड़ी,
शादी मुबारक हो भाभी जी !

Shadi ki Shayari Image
Shadi ki Shayari Image

 

खुदा बुरी नजर से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा जिन्दगी मे इतना हँसाए आप को !

 

आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार हो,
हर दिन खुशियों का साथ हो,
शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !

 

Shadi ki Shayari
Shadi ki Shayari

 

विवाह केवल दो दिनों का जश्न नहीं,
अगर इसे अच्छे से निभाया जाए
तो ये उम्र भर का जश्न बन जाता है !
शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !

Shadi ki Shayari

मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारी,
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी !
शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !

Shadi Status Hindi

 

आज दिन खुशियों का आया है दुआ है मेरी,
खुशियों से महकता रहे आप का दामन,
सलामत रहे प्यार भरा ये रिश्ता !
Happy Married Life

 

तारों की बारात है खुशियों की सौगात है,
आज मेरे यार की शादी वाली रात है,
दुआ है मेरी सलामत रहे जिंदगी भर ये रिश्ता,
आपको शादी की बहुत बहुत सुभकामनाएँ !

Shadi ki Shayari Image

 

सर पर सेहरा शादी का है दिन,
पहना है कोट आज के दिन,
सजी धजी घोड़ी ना चले आप बिन,
मुबारक हो आप को शादी का ये दिन !

 

तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे,
तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे,
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे,
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे !

Sadhi ki Shayari in Hindi

 

खुश है दूल्हा खुश है दुल्हन,
नया है रिश्ता नया है जीवन,
करते है हम शुभकामना,
शादी करके सुखी हो आपका जीवन !

 

कोशिस होनी चाहिए किसी को पुकारने की,
पल तो यू ही मिल जाएगे वक्त होना चाहिए
किसी से मिलनें के बहानें तों अपने आप मिल जाएगें,
शादी की बहुत बहुत बधाइयाँ !

 

बूंद की प्यास हो और समंदर मिल जाए
वर-वधु को पूरे जहां की खुशियां मिल जाए
और हमें एक प्यारी सी भाभी मिल जाए
भाई आपको शादी की बहुत-बहुत बधाइयां !

Shadi ki Shayari in Hindi

शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात,
रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार,
सजा है दुल्हा सजी है दुल्हन सजे है सारे यार,
शादी मुबारक हो मुबारक हो मेरे यार !

 

तेरी शादी पर मैंने शायरी लिखी है,
जरा ध्यान सुन शायरी छोड़
जाकर शादी की तैयारी कर !

 

दूर कहीं बागों से भँवरा एक आया है,
महकते हुए गुलाब सा संदेस साथ लाया है,
बज रहे हैं ढोल और गूँज रही शहनाइयां,
शादी है आज आपकी आपको हो लाख बधाइयाँ !

 

है दुआ मेरी रहो तुम खुश हमेशा,
सलामत रहे जोड़ी हमेशा,
दुआ में हमें भी याद रखना,
मैं भी दुआ करूंगा तुम्हारे लिए हमेशा !

 

दूर कहीं बागों से भँवरा एक आया है,
महकते हुए गुलाब सा गांठ के साथ लाया है,
बज रहे हैं ढोल और गूँज रही शहनाईयों की,
शादी आज है आपको आपको लाख लाख बधाइयाँ !

 

मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी,
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी,
तुम्हारे कदम चूमे ये दुनिया सारी,
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी !

 

तुम्हें मिले सागर जितना प्यार,
बड़ों का झोली भर कर आशीर्वाद,
साथी का जीवनभर का साथ,
और हमारी तरफ से मुबारक !

 

शादी से पहले जिम्मेदारियां बोझ लगती हैं,
और शादी के बाद इन्हें निभाना अच्छा लगता है !

 

जीवन का सबसे संवेदनशील पड़ाव,
शादी के बाद शुरू होता है !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Shadi ki Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर शेयर जरुर करें ।

Leave a Comment