Home » Shayari » Shadi Card Shayari in Hindi | शादी कार्ड शायरी

Shadi Card Shayari in Hindi | शादी कार्ड शायरी

दोस्तों जैसे हम सभी को पता है की शादी एक खुशी का समारोह होता है इस दिन हम अपने सारे रिश्तेदारों, दोस्तों तथा चाहनेवालो को बुलावा देते हैं । बड़े धूमधाम से शादी समारोह होता है ऐसे में सबसे पहला काम होता है शादी का कार्ड देना जिसके माध्यम से हम अपने रेस्तेदारो को बुलावा देते हैं । उसी कार्ड में लिखी शायरी को आपने कभी न कभी जरुर पड़ा होगा या फिर आप इस शायरी के जरिए अपने दोस्तों रिश्तेदारों को बुलावा देना चाहते हैं । जैसे कि आजकल इंटरनेट का जमाना है तो लोग अक्सर शादी का कार्ड व्हाट्सएप फेसबुक के माध्यम से ही भेजते हैं । यदि आप एक शायरी लिख के निमंत्रण भेजना चाहते हैं या कार्ड के लिए शायरी ढूँढ रहे तो इस पोस्ट में हमने Shadi Card Shayari in Hindi लिखी हैं । इनको आप आसानी से किसी को भी शेयर कर सकते हैं ।

Shadi Card Shayari

फलक से चांद उतरेगा तारे मुस्कुरायेंगे,
हमें खुशी होगी अगर आप शादी में आएंगे !

Shadi Card Shayari in Hindi

 

कोमल मन है रिश्तों का धन है थोड़े है नादान,
मंगलमय हो बच्चों का जीवन आकर दे वरदान !

 

खुशियों की रात होगी जशन,
जरा हट के होगा हमारे मामा,
की शादी में अंदाज जरा हट के होगा !

Shadi Card Shayari

 

ना ड्यूटी ना दफ्तर ना ही कोई बहाना होगा,
हमारे चाचू की शादी में जलूल जलूल आना होगा !

 

हल्दी है चंदन है रिश्तों का बंधन है,
पुरा परिवार सहित आपका हार्दिक अभिनंदन है !

Shadi Card Shayari Hindi Main

 

पूरी सब्जी खा के कॉफी पी के जाना भाई,
बुआ जी की शादी है पक्का पक्का आना भाई !

 

थोड़ा गाना भी होगा खूब बजाना भी होगा,
बच्चो की शादी है आप सबको आना भी होगा !

Wedding Card Shayari in Hindi

 

ढोल ताशे हुए पुराने डीजे का जमाना है,
चाचू की शादी में जलूल जलूल आना है !

Wedding Card Shayari in Hindi

दो दिल मिलेंगे खुशी मनाने का रश्म है,
आपका हमें इन्तजार रहेगा,
शादी का जश्न है !

Wedding Card Shayari Hindi

 

दो दिल मिलेंगे खुशी मनाने का रश्म है,
आपका हमें इन्तजार रहेगा शादी का जश्न है !

 

हल्दी है चंदन है रिश्तों काअटूट बंधन है,
हमारे परिवार में आपका हार्दिक अभिनंदन है !

 

भेज रहे है स्नेह से निमन्त्रण मान्यवर आपको बुलाने को,
है रिश्तों के राजहंस आप भूल ना जाना शादी में आने को !

 

डीजे पर चढ़कर सारे बच्चे करें डांस,
बुआ जी की शादी में,
आया है यह चांस !

 

पानी तो पानी है पर गंगाजल कुछ और है,
आना तो सबको है पर आपका आना कुछ और है !

 

मिलन है दो दिलों का रस्म है खुशी मनाने का,
हम सबको इन्तजार है बस आपके आने का !

 

हमारे मामा की शादी में जलूल जलूल आना,
लेकिन दारु का पेग अपने साथ मत लाना !

 

सुनो लिफाफे में फटे नोट मत फसाना,
हमारे दीदी की शादी में जलूल जलूल आना !

 

फलक से चाँद उतेरगा तारे मुस्कुराएंगे हमें,
खुशी होगी अगर आप शादी में आयेंगे !

 

छोटे छोटे पैर हमारे,
कैसे आये बुलाने को,
हमारे चाचा की शादी में,
भूल न जाना आने को !

 

हम नाचेंगे गायेंगे हसेंगे धूम मचाएंगे,
चाचू की शादी है हम सबको मनाएंगे !

शादी के कार्ड की शायरी

आते हैं जिस भाव से मिलने भक्तों को भगवान,
उसी भाव से शादी में आप भी दर्शन दे श्रीमान !

 

शादी में आने से आप ना शर्माना,
हमारी प्यारी दीदी की शादी में,
आप जरूर आना !

 

तकलीफ तो होगी यकीनन आने जाने में,
मगर मेरी इज्जत बढ़ जाएगी,
आपके तशरीफ लाने में !

 

खुशियों की रात होगी जशन जरा हट,
के होगा हमारे मामा की शादी में अंदाज,
जरा हट के होगा !

 

भेजा है निमंत्रण बड़े प्रेम से तुम्हे बुलाने को,
हे प्रियवर भूल ना जाना आने को !

 

नन्हे नन्हे पांव हमारे कैसे आए बुलाने को,
मेरी बुआ की शादी में भूल न जाना आने को !

 

शादी में हमारी खुशियों में,
चार चाँद लग जायेंगे हमें बड़ी,
खुशी होगी अगर आप शादी में आयेंगे !

 

घर में ताला मार कर आओ कोई बहाना नहीं चलेगा,
हमारे चाचू की शादी में आपको जलूल जलूल आना पड़ेगा !

 

शंकर जी के डमरू पर गौरा जी करे डांस,
क्या सोच रहे हो मौसी जी की शादी का आया है चांस !

 

हल्दी है चंदन नए रिश्तों का बंधन,
हमारे भाई की शादी में आपका अभिनंदन है !

 

पानी ही पानी है गंगाजल कुछ और है,
जो आएंगे वो आएंगे,
पर तेरा आना कुछ और है !

 

कोमल मन है राह कठिन है दोनों हैं नादान,
मंगलमय हो जीवन इनका आकर दे वरदान !

 

फलक से चांद उतरेगा तारे मुस्कुराएंगे,
हमें खुशी तब होगी जब आप हमारी शादी में आएंगे !

 

मिलन है दो परिवारों का रस्म है खुशी मनाने का,
हमें तो इंतजार है बस आपके आने का !

 

मिलें तो परिवार में खुशियां मनाने की रस्म होती है,
हम आपके नन्हे शरीर का इंतजार करते रहेंगे !

 

हल्दी है चन्दन है रिश्तों का बंधन है,
हमारे मामा की शादी में आपका अभिनन्दन है !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Shadi Card Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो आप इन कार्ड शायरी को जिनको आप बुलावा (invite) देना चाहते हैं उनको शेयर कर सकते हैं । और अपने सोशल मिडिया पर भी शेयर जरुर करें ।

2 thoughts on “Shadi Card Shayari in Hindi | शादी कार्ड शायरी”

Leave a Comment