Home » Quotes » Selfish Family Quotes in Hindi | स्वार्थी लोग स्टेटस हिंदी में

Selfish Family Quotes in Hindi | स्वार्थी लोग स्टेटस हिंदी में

दोस्तों जिंदगी में हमें हर तरह के मोड मिलते हैं यहां हमें हर तरह के इंसान मिलेंगे जिनमें कोई अच्छे होंगे तो कोई बुरे भी होंगे जिनमें से कोई आपका अच्छा चाहेगा तो कोई आपका बुरा चाहेगा कुछ आपके लिए अच्छी भावना रखते हैं तो कुछ आपके प्रति स्वार्थी होते हैं ऐसे ही जरूरी नहीं आपके परिवार में आपसे सारे लोग प्यार करते हो कुछ आपके प्रति स्वार्थ भी रखते होंगे इसी लिए हम आजकी पोस्ट में Selfish Family Quotes in Hindi लेके आए हैं ।

Selfish Quotes in Hindi

जीवन भर जिनको प्यार का थाल परोसा,
धोखा उन्होंने दिया जिन पर किया भरोसा !

Selfish Quotes in Hindi

 

जो भी लोग पैसे को परिवार समझते हैं,
ये उनकी सबसे बड़ी भूल होती है !

 

आज इंसान भी परेशान है क्योंकि
रिश्ते में जो गर्मी होनी चाहिए
वो हमारे दिमाग में है !

Selfish Quotes Hindi

 

स्वार्थी लोग अपनों को भी,
दर्द पहुंचाने में नहीं कतराते !

 

परिवार की कीमत उनसे जाकर पूछो,
जो खाली पेट आधी रात सड़को पर सोते हैं !

Selfish Family Quotes in Hindi

 

दिखा दी है शीशे ने असलियत झूठे लोगों की,
बनावटी चेहरे पहन कर अक्सर जो,
झूठी दुनिया में घूमते हैं !

 

इस दुनिया का उसूल है,
जब काम तब तक नाम,
वरना तो दूर से ही राम-राम !

Selfish Status in Hindi

 

विश्वास की डोर को चुटकियों में तोड़ जाते हैं,
घटिया लोग अपनों को बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं !

Selfish Family Quotes in Hindi

जिन रिश्तों में स्वार्थ जगह बना लेता है,
वहाँ पर रिश्तों के मायने खत्म हो जाते हैं !

Selfish Family Quotes in Hindi Image

 

ये दुनिया सिर्फ अपने मतलब पर चलती है,
बिना मतलब के यहाँ कोई अपना नहीं होता !

 

भुला देंगे तुम्हे भी जरा सब्र तो कीजिए
आपकी तरह मतलबी होने में जरा वक्त लगेगा !

Selfish Family Quotes Hindi Mian

 

ऐसे लोगो से सदा बचके रहिएगा,
जिनके दिलो में भी दिमाग होता है !

 

यह दुनियां का नियम हैं भाई
जब तक जेब गर्म है तब तक
How are you.
मगर जब जेब खाली हुई तो
Who are you.

Selfish Family Quotes in Hindi

 

कुछ मतलबी लोगों ने दुनिया पर किया ऐसा असर,
प्रणाम करने पर भी लोग अब नहीं मिलाते नजर !

 

वक्त सब दिखा देता है,
लोगों का साथ भी और लोगों की औकाद भी !

Selfish Status in Hindi

 

जिनका दिल भरता गया वेगाने होते गए ,
जिसको समझा अपना उसे भी खोते गए !

 

दिखावे के प्यार से अच्छा है,
हमे सभी से नफरत मिले,
कम से कम उसमे सच्चाई तो होगी !

Selfish Status in Hindi

बड़े महंगे किरदार है जिन्दगी में साहब,
समय समय पर सबके भाव बढ़ जाते है !

 

जब परिवार में सब अपने मतलब के लिए जीने लगे,
तो वह परिवार ही ख़तम हो जाता है !

 

मतलबी वो नहीं जो वक्त पर काम न आए
मतलबी वो है जो साथ होते भी साथ न निभाए !

 

में वो खिलौना हूँ
जिसे टूटने से पहले सब चूमना चाहते थे,
और अब चुबने के दर सेकोई चुना भी नहीं चाहता !

 

जब दुनियाँ को हमने करीब से जाना,
हर रिश्ते को हमने मतलबी सा पाया !

 

लोग बिना गलती के भी ताने सुनाते हैं,
समझता कोई नहीं पर समझाने सब आते हैं !

 

कितना अकेला है आज का इंसान,
की अपने घर में ही आपनो को ढूंढ़ता है !

 

लोगो की जुबा पर सिर्फ,
तब तक ही तुम्हारा नाम रहेगा,
जब तक उन्हें तुमसे कुछ काम रहेगा !

 

रिश्ते संवारने में मैं ऐसा क्या झुका,
कि लोगों ने झुकना ही मेरी औकात समझ ली !

 

जब लोग अनपढ़ थे तो,
परिवार एक हुआ करते थे,
मैने टूटे परिवारों में अक्सर,
पढ़े लिखे लोग देखे हैं !

 

अक्सर अच्छे वक्त में आपसे हाथ जोड़ कर,
मिलने वाले लोग ही,
आपके बुरे वक्त में आपका हाथ छोड़ देते हैं !

 

बड़े महंगे किरदार है जिंदगी में साहब,
समय समय पर सबके भाव बढ़ जाते हैं !

 

यहाँ तो सिर्फ दिखावा होता है साहब अच्छेपन का,
क्योकि मतलब के नकाब जो लगा रखे हैं यहाँ मेरे अपनों ने !

 

जिन लोगों को आपकी कदर नहीं,
उनसे दूर हो जाना ही लाभदायक होता है !

 

व्यक्ति की अच्छाई पर सब खामोश रहते है,
चर्चा यदि उसकी बुराई पर हो तो गूंगे भी बोल उठते हैं !

 

इस दुनिया से हमने यही है सीखा,
जो पीठ के पीछे बोलते हैं तीखा,
उनसे बना लो समय पर दूरी,
इससे पहले ये जीवन कर दें फीका !

 

में अगर रूठ जाऊ तो रूठा ही रह जायूँगा,
मुझे तो मानाने वाला भी कोई नहीं है !

 

मिलकर रहना साथ में कभी न हो तकरार,
आपस में हो प्रेम जी ऐसा हो परिवार !

 

ऐसे लोगो से सदा बचके रहिएगा,
जिनके दिलों में भी दिमाग होता है !

 

सम्मान उनका करना चाहिए जो लोगों का सम्मान करते हैं,
उनका नहीं जो हर वक्त लोगों का अपमान करते हैं !

 

हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था,
कि हमारे अपने ही हमें धोखा देंगे !

 

परिवार साथ रहने से नहीं,
बल्कि हमेशा साथ जीने से बनता है !

 

रिश्ते संवारने में मैं ऐसा क्या झुका,
कि लोगों ने झुकना ही मेरी औकात समझ ली !

 

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह Selfish Family Quotes in Hindi पोस्ट पसंद आया होगा यदि आपको अच्छा लगा तो यह कोट्स जरुर से शेयर करें । (धन्यवाद)

Leave a Comment