सैल्फ लव यानि की (खुद से प्यार करना) दोस्तों हम दूसरों से तो प्यार करते ही हैं लेकिन क्या कभी आपने खुद से प्यार करके देखा है । जिस दिन आप खुद से प्यार करना सिख जाओगे उस दिन पता चलेगा आपको यह दुनियां कितनी प्यारी और सुंदर है । खुद से प्यार करना भी एक कला है । जो सबके अंदर नही होती है इसी लिए हम आज आपके लिए Self Love Quotes in Hindi लाए हैं इनको पढ़कर आप भी खुद से प्यार करने लगोगे इन कोट्स को आप अपने status तथा अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते हो ।
Love Yourself Quotes in Hindi
हर सुबह जिसे आईने में देखते हो,
उस चेहरे की मुस्कुराहट कम मत होने देना !
आपकी जरुरत पहले आपकी खुद को है,
फिर उसके बाद दूसरे को !
जब खुद को पता होता है कि मैं सही हूँ
तो दूसरे को सफाई देने की जरूरत नहीं पड़ती है !
कुछ तो बात होगी हममें,
ऊपर वाले ने हमें यूं ही तो नहीं बनाया होगा !
लोग अक्सर पूछते हैं मेरी खुशियों का राज,
अब इनको अपना ही नाम कैसे बताऊं !!
खुद से प्यार जरूर करें,
लेकिन अपने आप की तारीफ खुद ना करें !
खुद को खोकर किसी को पाने में,
जो मजा है वह मजा हमको नहीं चाहिए !
काली रात के अँधेरे में भी रास्ते बन जाते हैं,
बस हमें खुद पर भरोसा रखना होता है !
खुद को खुद ही जीना सिखाया है मैंने,
क्या कहूँ कि कैसे गमों को गले लगाया है मैंने !
Quotes on Myself in Hindi
बड़े नखरे होते है दूसरों के इश्क में,
इसलिए मैं खुद से ही प्यार करता हूँ !
तलाश मेरी खत्म होती नहीं,
मैं हर रोज खुद में खुद को ढूंढता हूँ !
खुद से प्यार करना खुशी का पहला रहस्य है !
दूसरों से प्यार करना कितना आसान होता है,
खुद से प्यार करना इतना मुश्किल क्यूँ !
मेरे दिल के सबसे ज्यादा करीब सिर्फ मैं हूँ !
होंगी बहुत ही डिग्रियां तुम्हारे पास,
छलकती आंखों को ना पढ़ सको,
तो अनपढ़ हो तुम !
खुद की अच्छाई के पीछे मुसीबतों से घिर जाता हूँ
इन अच्छी आदतों से कभी-कभी ठगा भी जाता हूँ !
मुश्किलों में कोई साथ न दे तो मायूस न होना,
इस जिंदगी में खुद से बढ़कर कोई हमराही नहीं !
जिंदगी के दौर में,
थोड़ा वक्त खुद के लिए
और खुद से मिलने के लिए निकालें !
मौत से पहले भी एक और मौत होती है,
देखो जरा अपनी मोहब्बत से दूर होकर !
सेल्फ लव कोट्स
ख्वाहिशें कुछ बाकि न बची,
इस महफील में खुद को तलाशना है !
तेरा दूर चले जाना ही अच्छा था,
तेरे साथ से ज्यादा मैं अपने आप के
साथ खुश हूँ !
प्यार करना सीखिए फिर वो,
खुद से ही क्यों न हो आजकल,
नफरत तो हर कोई करता है !
रात को रो कर सोना और सुबह,
उठकर किसी को महसूस न होने देना,
जिन्दगी ये हुनर भी सीखा देती है !
जिसे खुद से नहीं प्यार है,
उसका जीना ही बेकार है !
जो लोग खुद से प्यार करते है वो,
दूसरों के दिल पर वार नहीं करते हैं !
तलाश मेरी खत्म होती नहीं,
मैं हर रोज खुद में खुद को ढूंढता हूँ !
यह दुनिया बहुत खूबसूरत है,
खुद से प्यार करके देखो !
मेहनत इतनी करिये कि सपने साकार हो जाएँ
काम ऐसा करो कि आपको खुद से प्यार हो जाएँ !
जिंदगी बेहद आसान हो,
अगर हर शख्स एक दूसरे से और खुद से,
प्यार करने की कला सीख जाए !
जिस इंसान को खुद से नफरत हो जाए
उसे किसी और से मोहोबत नहीं हो सकती !
कई बार टूटा हूँ तब जाकर यह समझ आया है,
कि खुद से प्यार करना समय की जरूरत नहीं,
जिंदगी जीने की पहली शर्त होती है !
Self Love Quotes in Hindi
जिंदगी बड़ी खूबसूरत है गले लगाकर देखिये,
उदासी की धूल हट जाएगी मुस्कुराकर देखिये !
मेरा पसंदीदा एक शख्स है,
जिससे मैं हर दिन,
आईने के सामने मिलता हूँ !
नहीं चाहिए वो जो मेरी किस्मत में नहीं,
भीख मांग कर जीना मेरी फितरत में नहीं !
किसी और पर कभी ना निर्भर रहते हैं,
जो अपने आप से हमेशा प्यार करते हैं !
आप की पहली जरूरत आप खुद है,
इसलिए सबसे पहले खुद को वक्त देना चाहिए !
कोई दूसरा आपके साथ हो या ना हो,
आप खुद हमेशा अपने साथ रहेंगे !
जो अपना दोस्त खुद बन जाता है,
उसे दोस्तों की दोस्ती की जरूरत ही नहीं रहती !
प्यार खुद से करते हो तुम,
तो वादा भी खुद से करना सिख लो,
वादे के मुताबिक चलना सीख लो !
खुशी का असली मजा तभी आएगा,
जब खुद से प्यार हो जाएगा !
खुद से प्यार करने से हमारे जीवन में,
चमत्कारिक बदलाव होते है !
जब आप खुद की गलतियां स्वीकार करते हो,
तब आप पर कोई इल्जाम नहीं लगा सकता !
जब आप खुद से प्यार करते है तो,
लोग भी आपको पसंद करने लगते है,
और आपको प्यार करने लगते है !
खुद को खोके किसी को पाने में जो,
मजा है वह मजा हमको नहीं चाहिए !
याद नहीं है पिछली दफा किस,
रात मैं सोया था दूसरों की तालाश मे !
अपने आप से प्यार करना जिंदगी का एक,
सबसे बड़ा और सफलता का एक सबसे बड़ा सूत्र होता है !
जिंदगी मिलती सबको एक सी है,
बस इसे जीने के तरीके अलग होते हैं !
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह Self Love Quotes in Hindi पोस्ट पसंद आया होगा यदि आपको अच्छा लगा तो यह कोट्स अपने दोस्तों को जरुर से शेयर करें । (धन्यवाद)
The future of NAA songs looks promising. As the digital landscape continues to evolve, new trends will emerge. Artists who adapt to these changes while maintaining their cultural essence will thrive.
2 Comments
Very nice shayari
Very nice 👍 shayari