Home » Shayari » Romantic Shayari in Hindi | रोमांटिक शायरी

Romantic Shayari in Hindi | रोमांटिक शायरी

Hello friends, are you also looking for Romantic Shayari in Hindi then you have come to the right place, here you will find lots of Romantic Shayari with Images.
दोस्तों यदि आप भी रोमांटिक शायरी ढूंड रहे हो तो इस पोस्ट में हमने कुछ बेहतरीन रोमांटिक शायरी डाले हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं । क्योंकि जिंदगी में रोमांस का होना भी बहुत जरूरी है तभी हमारी जिंदगी खूबसूरत लगती है । इन शायरी को आप अपनी Girlfriend/Boyfriend को भेज कर आप उन्हें इम्प्रेस कर सकते हैं ।

Best Romantic Shayari Hindi

आपका चेहरा हसीन गुलाबो से मिलता जुलता है,
नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है !

Romantic Shayari

 

तुम बहुत पसंद हो मुझे वजह,
मत पूछना मालूम नहीं मुझे !

 

इश्क में कहा कोई उसूल होता है,
यार चाहे जैसे भी हो बस कुबूल होता है !

Romantic Shayari in Hindi

 

तुम्हारी खयाल मुझे अकेले
होने नहीं देती जागते रहते हैं,
सारी राते ये मुझे सोने नहीं देती !

 

निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूँ
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूँ !

Romantic Shayarai Image

 

खुद का थोड़ा ख्याल रखा करो,
बड़ी मुश्किल से तुम्हें पाया है !

 

सौ दिल अगर हमारे होते,
खुदा कसम सब के सब तुम्हारे होते !

Romantic Shayari Hindi

 

दिल में हो आप तो कोई और खास कैसे होगा,
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा !

 

तुझे देखने से मेरा चेहरा कुछ यूं खिल जाता है,
जैसे तेरे होने से मुझे सबकुछ मिल जाता है !

Shayari Love Romantic

 

तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है,
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है !

Shayari Love Romantic

करीब रहूं या दूर जाऊँ मैं,
बस मेरा तो यही आलम है,
तुझे हर वक्त चाहूं मैं !

Best Romantic Shayari in Hindi

 

काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आके गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर !

 

सुबह शाम तुझे याद करते है,
हम और क्या बताएं कि तुमसे,
कितना प्यार करते हैं !

Best Romantic Shayari Image

 

किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है,
बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है !

 

मेरे वजूद में काश तू उतर जाए
मैं देखूं आइना और तू नजर आये,
तू हो सामने और वक्त ठहर जाए
और तुझे देखते हुए जिंदगी गुजर जाए !

Romantic Shayari in Hindi

 

हमने तेरी तस्वीर में वो रंग भरा है,
की लोग देखेंगे तुझे और पूछेंगे मुझे !

 

मोहब्बत पनप रही है दिल में तेरे लिए,
जुबाँ से न सही तुम निगाहों से समझ लो !

Romantic Shayari in Hindi

 

एक पल के लिए जब तू पास आता है,
मेरा हर लम्हा खास बन जाता है,
सँवरने सी लगती है ये जिन्दगी अपनी,
जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है !

Romantic Shayari in Hindi

बताने की बात तो नही है,
पर बताने दोगे क्या,
इश्क बेपनाह है तुमसे,
मुझे हक जताने दोगे क्या !

Romantic Shayari

 

न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम,
जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम !

 

जाने क्या मासूमियत है तेरे चहरे में,
आमने सामने से ज्यादा,
छुप छुप के देखने में मजा आता है !

Romantic Shayari Hindi

 

मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो,
ये दिलो की दुनिया सजा कर तो देखो,
तुझे हो न जाए मोहब्बत तो कहना,
ज़रा हमसे नजरे मिला कर देखो !

 

मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
इन आँखों को दीदार तुम्हारा मिल गया,
अब किसी और की तमन्ना क्यूँ मैं करूं
जब मुझे तुम्हारी बाहों का सहारा मिल गया !

Romantic Shayari Hindi

 

इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नही आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता !

 

आज बारिश में तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदें जो गिरे तेरे होंठों पे,
उन्हें अपने होंठों से उठाना है !

Romantic Shayari

 

कुछ सोचता हूँ तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलता हूँ तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को,
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है !

 

किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत,
नहीं कहते जिसके बिना दिल न लगे,
उसे मोहब्बत कहते हैं !

Romatic Shayari Hindi Main

 

एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर,
एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर,
पर मुझे तो उस शाम का इंतेजार है,
जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर !

 

खामोश रात में सितारे नई होते,
उदास आँखों में रंगीन नजारे नई होते,
हम कभी ना करते याद आपको,
अगर आप इतने प्यारे ना होते !

रोमांटिक शायरी

तुम आये तो लगा हर खुशी आ गई
यू लगा जैसे जिन्दगी आ गई
था जिस घड़ी का मुझे कब से इंतजार,
अचानक वो मेरे करीब आ गई !

 

अपने हसीन होठों को किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग हैं नजरों से चूम लिया करते हैं !

 

तम्मना तो यही है आपकी जुल्फ ताले सोये रहे,
यूँ नींद तो आ जाती है सकून कहाँ मिल पाता है !

 

जिस शाम बरसते है तेरी याद के बादल,
उस वक्त कोई भी हिजर का तारा नहीं होता,
यूँ ही मेरे पहलु मैं चले आते हैं अक्सर,
वो दर्द जिन्हे मैने कभी पुकारा नहीं होता !

 

उसकी अदाओं पर भी बहुत प्यार आता है,
कभी बचो जैसी बन जाती है,
और कभी बडो की तरह डाटती है मुझे !

 

मुझे रोता देख मेरे आसूं
साफ करके मुझे हंसने पर,
मजबूर कर दे ऐसा हमसफर चाहिए !

 

मैं जब सो जाऊँ इन आँखों पे अपने होंट रख देना,
यकीं आ जाएगा पलकों तले भी दिल धड़कता है !

 

याद बनकर जो तू मेरे साथ रहती है,
तेरे इस एहसान का सौ बार शुक्रिया !

 

काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए
देखों जहा बस तेरा ही चेरा नजर आये,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए !

 

मोहब्बत पनप रही है दिल में तेरे लिए
जुबाँ से न सही तुम निगाहों से समझ लो !

 

कहता है पल पल तुमसे हो कर दिल ये दिवाना,
एक पल भी जाने जाना हमसे दूर नही जाना !

 

हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का,
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो !

 

मुझे किया पता था तुम से हसीं कोई है या नहीं,
तुम्हारे सिवा किसी और को गौर से देखा ही नहीं !

 

दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था !

 

प्यार का पहला खत लिखने में वक्त तो लगता है,
नए परिंदों को उड़ने में वक्त तो लगता है !

 

रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओ में आपकी हसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं !

 

मुमकिन ही नहीं है किसी और से दिल लगाना,
तुम्हें प्यार ही इतनी शिद्दत से किया है !

 

एक तुम ही हो जिस पर मेरा बस नही चलता,
वरना जरा सी बात पर दुनिया से लड़ जाता हूँ !

 

बहके बहके ही अंदाज-ए-बयां होते हैं,
आप जब होते हैं तो होश कहाँ होते हैं !

 

अपने दिल की जमाने को बता देते हैं,
हर एक राज से परदे को उठा देते हैं,
आप हमें चाहें न चाहें गिला नहीं इसका,
जिसे चाह लें हम उसपे जान लुटा देते हैं !

 

बेइमानी भी तेरे इश्क ने सिखाई है,
तू पहली चीज है जो मैंने अपनी मां से छुपाई है !

 

किसी को फूलों में ना बसाओ फूलों में सिर्फ,
सपने बसते है अगर बसाना है तो,
दिल में बसाओ क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है !

 

आखिरी है गुजारिश तुझसे यूं ना आजमा मुझे,
मेरी रूह को सुकून दे या खाक में मिला दे मुझे !

 

तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे,
मैं एक शाम चुरा लूँ अगर बुरा न लगे !

 

ठुकरा दे कोई चाहत को तू हस के सह लेना,
प्यार की तबियत में जबर जस्ती नहीं होती !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Romantic Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर भी शेयर जरुर करें ।

Leave a Comment