हमारे जीवन में रिश्तों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है जो अलग-अलग प्रकार से होते हैं यह व्यक्ति की जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं और समाज में सामाजिक संरचना को सुदृढ़ करने में मदद कर सकते हैं। यह ऐसा संबंध है जो एक ही कुल में जन्म लेने अथवा विवाह आदि करने से होता हैं । कुछ रिश्ते व्यक्ति के जन्म लेने के साथ ही बन जाते हैं। माता-पिता, भाई-बहन, पति-पत्नी, और बच्चों के बीच संबंध ये रिश्ते एक व्यक्ति के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण हो सकते हैं। इसके अलावा दोस्ती, पड़ोसी बहुत से ऐसे रिश्ते होते हैं जो हमारे दिल के करीब होते हैं उनसे हमारे रिश्ते बन जाते हैं । आज की पोस्ट में इन्ही रिश्तों पर हम कुछ बेहतरीन रिश्ते पर शायरी Rishte Shayari लाये हैं जो आप लोगो के बहुत काम आयेंगे ।
Best Rishte Shayari
दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं,
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है !
तेरी लत मुझे ऐसी लगी,
कि सालों के रिश्ते भूल गये !
रिश्तों में पैसों से ज़्यादा महत्व होता है,
साथ सफर और खुशियों की कमाई होती है !
नजर से नज़र मिलाकर तुम नजर लगा गए
ये कैसी लगी नजर की हम हर नजर में आ गए !
हम रिश्तों को ज्यादा,
अहमियत नहीं देते,
इसका मतलब यह नहीं कि,
हमे रिश्ते निभाने नहीं आते !
रिश्ते मौके के नहीं,
भरोसे के मोहताज होते हैं !
रिश्ता दिल से निभाना चाहिए लफ्जो से नहीं,
नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं !
कुछ रूठे हुए लम्हें कुछ टूटे हुए रिश्ते,
हर कदम पर काँच बन कर जख्म देते हैं !
जिन्दगी में रिश्ते बनाने की कोशिश न करो,
कोशिश करो कि रिश्तों में जिन्दगी बनी रहे !
वहम से भी अक्सर खत्म हो जाते हैं कुछ रिश्ते,
कसूर हर बार गल्तियों का नही होता !
मैने भी बदल दिया है जिन्दगी का उसूल,
अब जो याद करेगा सिर्फ वही याद रहेगा !
रिश्तों में निखार सिर्फ हाथ मिलाने से नहीं आता,
हर मुश्किल घड़ी में हाथ थामें रहने से आता है !
Rishte Par Shayari
दिल के रिश्ते अजीब रिश्ते हैं,
साँस लेने से टूट जाते हैं !
मीलो के फासले भी,
क्या खूब होते है,
यकीन मानो दूर के रिश्ते,
दिल करीब होते है !
रखे रखे हो गए पुराने तमाम रिश्ते,
कहाँ किसी अजनबी से रिश्ता नया बनाएँ !
रिश्तों की ताकत पैसों से नहीं,
बल्कि सच्चाई और वफादारी से होती है !
महंगे जहाज और शानदार घर,
ये सब चीजें होती हैं एक समझौते का बदला !
रिश्ते तोड़ने भी तो नहीं चाहिए
लेकिन जहां कदर ना हो वहां निभाने भी नहीं चाहिए !
रिश्ता होने से रिश्ता नहीं बनता,
रिश्ता निभाने से रिश्ता बनता है !
हमारी कदर उन्हें तब होगी,
जब मतलब के रिश्ते और,
रिश्तों का मतलब समझ आएगा !
जब रिश्ता नया होता है,
तो लोग बात करने का बहाना,
ढूंढते है और जब वही रिश्ता,
पुराना हो जाता है,
तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है !
मीलो के फासले भी,
क्या खूब होते है,
यकीन मानो दूर के रिश्ते,
दिल के करीब होते है !
रिश्ते शायरी
तू देख कि तेरी जफा के बाद,
रिश्तों का क्या हाल हुआ,
मोहब्बत गयी ऐतबार गया,
यूं हर रिश्ता हमारा हार गया !
हवा में सुनी हुई बातों,
पर यकीन नहीं करें,
कान के कच्चे लोग अक्सर,
अच्छे रिश्ते खो देते है !
रिश्तों में पैसों से ज़्यादा महत्व होता है,
साथ सफर और खुशियों की कमाई होती है !
अपने सपने को आगे रखे आज के
जमाने मे रिश्तों का कोई भरोसा नहीं !
जहां गुंजाइशें हैं वहीं हर रिश्ता ठहरता है,
आजमाइशें अक्सर रिश्ते तोड़ देती है !
जिंदगी में कभी बदल गई थी,
जो कभी ना बदलने की शर्त लगाई थी !
ना जाने उस से कैसा रिश्ता है,
दर्द कोई भी हो याद तेरी ही आती है !
जब फुर्सत मिले मैसेज जरूर करना,
क्युकी बहुत खामोश रिश्ते ज्यादा,
दिन तक जिन्दा नहीं रहते !
कुछ रिश्तों में शक्कर की कमी थी,
कुछ अंदर से हम भी कङवे थे !
क्यों है ये रिश्ते धूप की तरह,
लगते हसीन है पर है झूठ की तरह !
तेरे बदलने का दुःख नहीं मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूँ !
एक मिनट भी नहीं लगता है रिश्तों को उजाड़ने में,
और सारी जिन्दगी बीत जाती है एक रिश्ते को बनाने में !
मतलब बड़े भारी होते है निकलते ही,
रिश्तों का वजन कम कर देते है !
रिश्ते का नाम जरूरी नहीं होता मेरे दोस्त,
कुछ बेनाम रिश्ते भी रुकी जिंदगी को सांस देते हैं !
जिस तरह गुजर जाती है हर रात सुबह आने के बाद,
ए दोस्त तुम भी यूं ही मान जाना रूठ जाने के बाद !
हाँ बदल जाऊंगा मैं,
हर रिश्ता वक्त के साथ बदलता है,
मैं भी बदल जाऊंगा,
हाँ थोड़ा वक्त लगेगा पर सँभल जाऊंगा मैं !
आँखों की नमी यूँ इस तरह न छुपाया करो,
दिखावा बाहरी बहुत दिन तक न दिखाया करो !
रंग लाए ये दोस्ती की राहों में,
हमेशा मिले खुशियाँ और मुसीबतों में !
रिश्तें वो बड़े नहीं होते,
जो जन्म से जुड़े होते है,
रिश्तें वो बड़े होते है,
जो दिल से जुड़े होते है !
अक्सर लोग रिश्तों की गीली जमीन पर फिसल जाते हैं,
ये वो लोग होते है जो रिश्ते निभाने के लिए नहीं,
रिश्ते वक्त गुजारने के लिए बनाते हैं !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Rishte Shayari पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को शेयर जरुर करें और अपने सोशल Fcebook, Instagram, Whatsapp पर भी शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)
Cento Magazine ensures an enriching reading experience for everyone. Enjoy quality content that is both informative and entertaining. Keep exploring, stay informed, and let Cento Magazine be your go-to source for knowledge and inspiration. Thank you for being part of our community.