दोस्तों क्या आप भी अपनी Girlfriend/Boyfriend को प्रपोज करना चाहते हो लेकिन आप घबराते हो शर्माते हो या आप सामने पर Propose नही करना चाहते हो तो आज हम आपके लिए Propose Shayari in Hindi लाये हैं । इन शायरियों की मदत से भी आप अपनी Girlfriend/Boyfriend को प्रपोज कर सकते हो ।
New Propose Shayari
एक बात तुम्हें बतानी है,
तुम्हारे बिन हमें जिंदगी नहीं बितानी है !
Love You Jaanu
मेरे दिल की बात सुन लो जरा,
साथी अपनी राहों का हमे चून लो जरा,
प्यार करेंगे तुम्हे हर कदम के साथ,
यकीन नहीं तो तुम आजमा लो जरा !
हाल-ए-दिल बयां करना भी नहीं आता,
पर इस दिल को तेरे बिना रहना भी नहीं आता !
दीवानी हूँ तेरी मुझे इनकार नहीं,
कैसे कह दूँ की मुझे तुमसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी थी,
मै अकेली ही इसकी गुनेहगार नहीं !
तुमसे मिलने को हर समय दिल रहता है मेरा बेकरार,
आज तू ही बता क्या कह दूँ कितना है मुझे तुमसे प्यार !
दिल तो हम वहीं गवां बैठे,
जहाँ तुम्हे पहली बार देखा था,
पास तेरे आने का हिम्मत नहीं हुआ,
इस लिए तेरी ओर गुलाब को फेंका था !
वो खुद क्यों नहीं समझता मेरे दिल की बात को,
क्या प्यार का इजहार करना जरूरी है !
तेरी जुदाई के लम्हें मुझे बेकरार करते हैं,
मेरे हालात मुझे लाचार करते हैं,
कैसे कहें कि हम तुमसे प्यार हैं,
चलो आज हम तुमसे प्यार का इजहार करते हैं !
Propose Shayari in Hindi
मैं इक झील हूँ तू है झरना,
मुझे तुम्हारे बिना नहीं है रहना !
तेरी अदाओं से प्यार है,
तेरी निगाहों से प्यार है,
तेरे होने से होती है जिंदगी में खुशी,
इतना तेरे एहसास से प्यार है !
कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो छुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठा !
तेरी आंखें नशीली जो मुझे रोज लुभाती है,
तेरे दिल से होकर मेरी धड़कनें जाती हैं !
इजहार करूंगा आज तुमसे,
दिल तो ये सुनकर ही बैचैन है,
तुम पास आओगी तो क्या होगा,
ये सोचकर ही परेशान है !
ना पूछो हमे के आखिर प्यार क्या है,
यूं बताने से क्या आप मान जाओगे,
अरे प्यार को चाहते हो अगर समझना,
तो प्यार करके देखो खुद जान जाओगे !
तेरी आँखों में रब दिखता हैं,
क्यूँकि सनम मेरा दिल तेरे लियें धड़कता हैं,
वैसे तो तुम मेरी पहली पसंद हो,
मगर मैंने चाहा है तुम्हे अपनी,
आखरी मुहब्बत की तरह !
अगर मैं कुछ बोल ना पाउ
तो तुम्ही होठ पढ़ लिया करो,
हाल-ए-दिल बयां ना कर पाउ
तो तुम ही समझ लिया करो !
Propose Shayari
प्यार का इजहार कर देना वरना एक खामोशी,
जिंदगी भर का इंतजार बन जाती है !
इस एहसास में खुशी है पर इसे मैं दिखा नहीं सकता,
प्यार करता हूं मैं तुझसे मैं चाह भी छुपा नहीं सकता !
जब से दिल मेरा तुम्हारे लिए धड़कने लगा है,
रोज थोड़ा थोड़ा प्यार सिर्फ तुमसे करने लगा है!
दो अगर इजाज़त तो मैं भी तुम्हारे पास आ जाऊ
देखो न चाँद के पास भी तो एक सितारा है !
तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूँ
तुझे देख कर मुस्कुराना चाहता हूँ
मेरी जिंदगी में क्या अहमियत है तेरी,
यह लफ्जों में नहीं पास आकर बताना चाहता हूँ !
गम में हँसने वाले को रूलाया नहीं जाता,
लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता,
होने वाले हो जाते हैं खुद ही अपने,
किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता !
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंठो से कुछ कह नहीं सकते !
नैनो से नैना मिलाकर मोहब्बत का इजहार करू
बनकर ओस की बूंदे जिंदगी तेरी गुलजार करू !
प्यार क्या है ना पूछो तुम मुझसे,
क्या बताने से मान जाओगे,
यूं बताने से फायदा भी नहीं,
कर के देखो तो जान जाओगे !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Propose Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)