दोस्तों पैसा एक ऐसी चीज है जो इंसान के पास जितना भी आ जाए इंसान को लगता है यह कम ही है पैसे के लिए इंसान क्या-क्या नहीं करता है । पैसे के बिना आज के जमाने में हमारी जिंदगी कुछ भी नहीं है पैसा नहीं है तो खाना नहीं है, पैसा नहीं है तो कपड़ा नहीं है, पैसा नहीं है तो घर नहीं है, सरल भाषा में कहें तो पैसे के बिना इंसान का जिंदा रहना आज के जमाने में बहुत मुश्किल हो गया है । कुछ लोगों को तो पैंसे ने इतना घमंडी बना दिया है कि उनको लगता है हमारे पास पैसा है तो हम ही भगवान हैं । इसीलिए हम पैसे पर कुछ चुनिंदा Paisa Shayari in Hindi में लेकर आए हैं । जो आप लोगो को जरुर पढने चाहे ।
Paisa Shayari
मैं पैसा हूँ मैं भगवान नही,
पर मुझे लोग मानते भगवान से कम नही !
जिंदगी जीने के लिए पैसे चाहिए
केवल प्यार से जिंदगी नहीं चलती है !
रिश्ते प्यार से नहीं,
पैसे 💵देख कर निभाए जा रहे हैं !
कागज के नोट की चाहत में बहुत कुछ छूट जाता है,
ना जाने सब्र का धागा कहाँ पर टूट जाता है !
ये दुनिया एक दूकान है जहाँ हर,
तरफ बस दौलत का सिक्का चलता है !
दुनिया को देख कर कभी कभी,
समझ नहीं आता की इंसानियत,
पैसे से बढ़कर है या पैसा इंसानियत से !
पैसा आने पर बटुआ फूल जाता है,
इंसान रिश्ता, दोस्ती, प्यार सब भूल जाता है !
इस दुनियाँ में हर कोई पैसों के आधार पर,
लोगों को महत्व देते हैं !
Paise Ke Upar Shayari
दिमाग को उतना ही सुकून मिलता है,
अकाउंट में पैसा💰जितना होता है !
खूब सारा पैसा कमाना है क्योंकि,
पैसे को ही भगवान मानता ये जमाना है !
दुनिया गिरती है आकर पैरों के आगे,
सब कुछ फीका हो गया है पैसों💰के आगे !
सभी के तलवे चाटूँ मैं ऐसा थोड़ी हूँ
सभी को पसंद आ जाऊं मैं पैसा थोड़ी हूँ !
कागज के नोट की चाहत में,
बहुत कुछ छूट जाता है,
ना जाने सब्र का धागा कहाँ पर टूट जाता है !
जो पैरों में जहाँ रहते है,
वो पॉकेट में पैसा कहाँ रखते है !
पैसा कमाने के लिए इतना,
वक्त खर्च ना करो कि,
पैसा खर्च करने के लिए
जिन्दगी में वक्त ही न मिले !
पता है कब पैसे के लिए भी इंसान रोता है,
जब जरूरत पड़ने पर जेब खाली होता है !
दूर रहने वालों को भी संग कर देता है,
जब पैसा बोलता है सबकी बोलती बंद कर देता है !
जब कोई आदमी कहता है कि
पैसा कुछ भी कर सकता है,
तो साफ हो जाता है,
उसके पास पैसा बिल्कुल नही है !
पैसा इंसान को ऊपर ले जा सकता है,
पर इंसान पैसे को ऊपर नही ले जा सकता !
खूब सारा पैसा कमाना है क्योंकि,
पैसे को ही भगवान मानता ये जमाना है !
पैसा और रिश्ता शायरी
पैसा मिलने पर जितनी खुशी देती है,
पैसा गिरने पर उतना ही दुख होता है !
दरवाजें बड़े करवाने है,
मुझे अपने आशियाने के,
क्योकि कुछ दोस्तो का,
कद बड़ा हो गया है चार पैसे कमाके !
समझने में जमाने लग गए
दोस्त का साथ छूट गया जब कमाने लग गए !
कौन कहता हैं कि पैसा सब कुछ खरीद सकता है,
दम है तो टूटे हुए विश्वास को खरीदकर दिखाइये !
जिसको सिर्फ पैसे से प्यार हो जाता है,
हकीकत में उसका जीवन बेकार हो जाता है !
पैसा कितना भी हो जाए
तुम मौत से बच नहीं सकते,
याद रखना तुम अमीर हो अमर नहीं !
मिली थी जिन्दगी किसी के काम आने के लिए
पर वक्त बीत रहा है कागज के टुकड़े कमाने के लिए !
इंसान की अकड़ तो वाजिब है जनाब,
पैसा आने पर तो बटुआ भी फूल जाता है !
जिन्दगी मिलती है जिन्दादिली से जीने के लिए
लोग मेहनत से कमायें पैसे को उड़ाते है पीने के लिए !
पैसे कमाए ज़िन्दगी को खर्च कर,
अब ले जा भी नहीं सकते पैसे ऊपर जेब में रख कर !
बस किसी ने बड़ी तो किसी ने छोटी खानी है,
फिर इंसान चाहे कितना ही अमीर क्यों ना हो जाए
रोटी ही खानी है !
मैं पैसा हूँ इतिहास में कई ऐसे
उदाहरण मिल जाएंगे,
जिनके पास मैं बेशुमार था,
मगर फिर भी वो मरे और,
उनके लिए रोने वाला कोई नहीं था !
सभी सपने साकार हो जायेंगे,
जब आप अपनी मेहनत से पैसा कमाने के योग्य हो जायेंगे !
खुद को सोने के सिक्के के जैसे बनाएं
जो कभी नालि में गिर भी जाए
तो उसकी कीमत कम ना हो !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Paisa Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर भी शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)