दोस्तों आज का पोस्ट खास होने वाला है उन लोगो के लिए जो लोग प्रेरणादायक सुविचार ढूँढ रहे थे इस पोस्ट में हमने Motivational Suvichar in Hindi पोस्ट किये हैं जो आपको जिंदगी की एक नयी दिशा दिखायेंगे और आपको जिंदगी में आगे बढ़ने में बहुत हेल्प करेंगे इनको पढके आप जरुर थोडा बहुत मोटिवेट होंगे और अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल करोगे ।
Motivational Suvichar in Hindi
जिंदगी एक शिक्षक की तरह होती है जो,
समय समय पर सबकी परीक्षा लेती है !
कभी टूटते हैं तो कभी बिखरते हैं,
विपत्तियों से ही इंसान ज्यादा निखरते हैं !
किरण चाहे सूर्य की हो या फिर आशा की,
जीवन के सभी अंधकार मिटा देती है !
सलाह के सौ शब्दों से ज्यादा अनुभव की एक ठोकर,
इंसान को बहुत मजबूत बनाती है !
हर दिन किये गए छोटे-छोटे प्रयास,
आगे के भविष्य की नींव रखेंगे !
लोगों से उम्मीद इंसान वाली रखो,
फरिश्तों वाली नहीं !
बढ़ते चले अंधेरों में ज्यादा दम नहीं होता,
निगाहों का उजाला भी दीयों से कम नहीं होता !
आप बस हिम्मत के साथ चलते चलो छोड़ने वाले भी,
आपको राहों में ही भटकते हुए मिलेंगे !
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी
किसी की सलाह से रास्ते जरूर मिलते हैं,
पर मंजिल तो खुद की मेहनत से ही मिलती है !
सुबह के समय की एक सकारात्मक सोच,
आपका दिन बदल सकती है !
जो कच्चे मकानों में जन्म लेते हैं,
अक्सर वहीं ऊंची मिनारों को जन्म देते हैं !
सम्भव की सीमा जानने का केवल एक ही तरीका है,
असम्भव से भी आगे निकल जाना !!
आंखें भी खोलनी पड़ती है सूरज के
निकलने से कभी अंधेरा दूर नहीं होता !
किसी से भी झूठ बोले लेकिन,
स्वयं से कभी भी झूठ ना बोले !
उस काम को कभी ना छोड़ें
जिसके बारे में आप हर दिन सोचते हैं !
भाग्य बदल जाता है,
जब इरादे मजबूत हो,
वरना जीवन बीत जाता है,
किस्मत को दोष देने में !
उच्च विचार सेना से अधिक बलवान है,
जिसके पास सिद्धांतों की शक्ति है,
वह कहीं भी हारता नहीं !
Suvichar in Hindi
हम जो भी कर सकते हैं उसमें अपना बेस्ट करे,
तभी सफलता हमारे कदम चूमेगी !
समय का उत्तम उपयोग करना सीखें क्योंकि
विश्व के ज्यादातर सफल मनुष्यों ने इसी का प्रयोग किया है !
भरोसा रखना खुद पर,
यहां तक आए हो तो आगे भी जाओगे !
ताकत आवाज में नही अपने विचारो में रखो,
क्योंकि फसल बारिश से होती है बाढ़ से नही !
जीतने से पहले जीत,
और हार से पहले हार,
कभी नहीं माननी चाहिए !
जिस काम में काम करने की हद पार ना हो,
वो काम किसी काम का नहीं !
जिसे करने में आपको आनंद आये,
उसमे सफलता ना मिले ऐसा हो नही सकता !
पूरी दुनिया को खपा रहने दो,
अगर मां बाप खुश हैं तो तुम राजा हों !
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है !
लोग हमारे बारे मे अच्छा सुनने पर शक करते हैं,
लेकिन बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते हैं !
Motivational Suvichar
जिसे स्वयं पर विश्वास नहीं,
उसे ईश्वर में विश्वास नहीं हो सकता !
आदमी को हमेशा मौका नही ढूंढना चाहिये,
बल्कि जो आज है वही सबसे अच्छा मौका है !
रास्ते कभी बंद नही होते अक्सर,
लोग हिम्मत हार जाते हैं !
सिर्फ सपनों से कुछ नहीं होता,
सफलता प्रयासों से हासिल होती है !
संघर्ष प्रकृति का आमंत्रण है,
जो स्वीकार करता है वही आगे बढ़ता है !
मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए
खुद पर विश्वास होना बहुत जरूरी है !
मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए
खुद पर विश्वास होना बहुत जरूरी है !
संघर्ष कभी समाप्त नहीं होता,
उससे दो दो हाथ हर दिन करना जरुरी है !
सब्र ने कहा काश थोड़ा और वक्त होता,
शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी,
पर चुप इसलिये हूँ कि,
जो दिया है तूने वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता !
यदि समय किसी का इंतजार नहीं करता तो,
आप क्यों सही समय का इंतजार कर रहे है,
जो समय आज है वही बेहतर समय है !
कभी-कभी हम गलत नहीं होते लेकिन हमारे पास,
वो शब्द ही नही होते जो हमें सही साबित कर सकें !
Best Motivational Suvichar
जहां हमारा स्वार्थ समाप्त होता है,
वही से हमारी इंसानियत आरम्भ होती है !
पढ़ना कभी बंद ना करें,
क्योंकि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती,
वह दूसरों से ज्यादा नॉलेज है,
आपको सफल बनाती है !
मनुष्य वही श्रेष्ठ माना जाएगा जो,
कठिनाई में अपनी राह निकालता है !
आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है,
क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय 24 घंटे मिलता है,
जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है !
जिंदगी की लम्बाई नहीं बल्कि,
गहराई मायने रखती है !
जब भाग्य साथ नहीं दे रहा तो,
समझ लेना मेहनत साथ देगी !
गलतियां हमेशा क्षमा की जा सकती हैं,
यदि आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो !
मृद्धि का असली राज, समृद्धि की भावना है,
जो हमें दूसरों के साथ साझा करने को प्रेरित करती है !
संघर्ष में भी हार नहीं मानना चाहिए
क्योंकि जीवन हमें हमेशा एक और मौका देता है !
आपका खुश रहना ही आपका बुरा चाहने,
वालो के लिए सबसे बडी सजा हैं !
समस्याएं हमारे जीवन मे बिना किसी वजह के नहीं आती,
उनका आना इशारा है की हमें अपने जीवन मे कुछ बदलना है !
कोशिश करना न छोड़े, गुच्छे की आखिरी,
चाबी भी ताला खोल सकती हैं !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Motivational Suvichar in Hindiपोस्ट उम्मीद करते हैं आपको अच्छा लगा होगा यदि आपको अच्छा लगा तो हमें अपनी राय कमेंट में जरुर दें ।
1 Comment
सफल , सरकार प्रधान के पास उनकी नीतियों में
सस्ती शिक्षा हो, बड़े रोगों का फ्री में ईलाज हो, अनुशासन की कसावट से हर विभाग के कार्य हो, हर क्षेत्रों में भरपूर रोजगार हो, देश की संरचना सुन्दर हो , झुग्गी झोपड़ियो का मकड़जाल न हो। दया पर नहीं अपने दम से हर नागरिक हो, देश पर कोई कर्ज न हो।
एक नीतिवान नेता का ऐसा नेतृत्व होता है।