Home » Shayari » Success Motivational Shayari in Hindi

Success Motivational Shayari in Hindi

दोस्तों यदि जिंदगी में सफल होना है तो कड़ी मेहनत तो करनी ही पड़ेगी ये बात को आप अपने मन में ठान के रख लो बिना मेहनत के आज तक किसी को सफलता नहीं मिली है । और वैसे भी बिना मेहनत की सफलता ज्यादा दिन तक नहीं टिकती है । यदि आप किसी कम को करते हो तो उसे दिल और जान से करो सफलता जरुर मिलेगी । इसी के उपर आज हम आपके लिए बेस्ट Success Motivational Shayari in Hindi लाये हैं इनसे आपको थोड़ी बहुत प्रेरणा जरूर मिलेगी ।

Success Motivational Shayari

असफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो !

Success Motivational Shayari in Hindi

 

खुदी को कर बुलंद इतना के हर तकदीर से पहले,
खुदा बन्दे से खुद पूछे के बता तेरी राज क्या है !

 

बदल जाओ वक्त के साथ,
या फिर वक़्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो !

Motivational Shayari in Hindi

 

जो लक्ष्य में खो गया समझो,
वही सफल हो गया !

 

सपने उनके सच होते हैं,
जिनके सपनों में जान होती है,
पँखो से कुछ नहीं होता,
हौंसलो से उड़ान होती है !

Success Motivational Shayari

 

सफल वही होते है जो दूसरों की बातों पर,
नहीं खुद की मेहनत पर भरोसा रखते हैं !

 

बिना किये गए महेनत वाली सफलता,
कुछ ही दिनों की महेमान होती है !

Best Motivational Shayari in Hindi

 

सफलता की राह में अक्सर रूकावटें तो आती ही हैं,
पर यहां मंजिल भी उन्हीं को मिलती है,
जो हार नहीं मानते हैं !

Motivational Shayari in Hindi

ख्वाब टूटे है मगर हौंसले जिंदा हैं,
हम वो है जहाँ मुश्किलें शर्मिंदा हैं !

Success Motivational Shayari Hindi

 

आंखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है,
यही वक्त है कुछ करने का,
मेरे दोस्त इसे खोना नहीं है !

 

सफलता उसी इंसान को मिलती है,
जो हर परिस्थिति में लड़ना जानता है !

Motivational Shayari in Hindi Image

 

सफलता के लिए किसी भी,
खास समय का इंतजार मत करो,
बल्कि अपने हर समय को खास बना लो !

 

जो तूने कहा,
कर दिखायेगा रख यकीन,
गरजे जब बादल,
तो बरसने में वक्त लगता है !

Motivational Shayari Hindi

 

जिनके इरादों में जान है,
उनके सपने कभी मर नहीं सकते !!

 

फर्क होता है खुदा और फक़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि
कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में !

Success Motivational Shayari

 

जीतने का असली मजा तो तब है जब,
सब आपके हार का इंतजार कर रहे हो !

Shayari for Success

हार तब होती है जब मान लिया जाए
जीत तब होती है जब ठान लिया जाए !

Success Motivational Shayari Image

 

तुम चलो तो सही,
मंज़िल तो गले लगाने को तैयार बैठी है !

 

उड़ान तो भरना है चाहे कई
बार गिरना पड़े सपनों को पूरा,
करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े !

Student Motivational Shayari

 

सफलता भी उसी के कदमों पर निसार है,
जिसके सर पर मेहनत का ताज सवार है !

 

जो तूफानों में पलते हैं,
अक्सर वही दुनिया को बदलते हैं !

Motivational Shayari in Hindi

 

कामयाब होने के लिए,
अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता हैं,
लोग तो पीछे तब आते हैं,
जब आप कामयाब होने लगते हैं !

 

कामयाभी मुझे न मिले ये अलग बात है,
पर में मेहनत ही न करू ये तो गलत बात है !

Shayari for Success

 

तू आगाज तो कर अंजाम तेरी मेहनत खुद लिखेगी !

 

अगर मेहनत आदत बन जाए तो,
कामयाबी मुकद्दर बन जाती है !

सफलता की शायरी

सफलता ये तीन चीजें मांगती है,
खुद से वादा,
मेहनत ज्यादा और,
मजबूत इरादा !

 

सफल होने के लिए सबसे अच्छा नहीं,
बल्कि अपने आप से सच्चा होना बहुत जरूरी है !

 

जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा,
आज वक्त खराब है तो क्या हुआ जनाब,
कल बदल कर दिखाऊंगा !

 

हर सफल लोगों में एक बात समान होती है,
वो हर हाल में बस अपनी मंजिल पाना चाहते हैं !

 

अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो,
जब तक वो तुम्हारी कहानी ना लिख दे !

 

अपने आप को बड़ा बनाने के लिए
Life में कुछ बड़ा काम करना भी जरुरी है !

 

अगर आपके इरादे मजबूत है तो,
वो आपके काम में भी नजर आने लगती है !

 

जिंदगी में उनको ही रखो पास,
जो आप पे करे हमेशा विश्वास,
आपको ना होने दे कभी हताश,
और आप जिए जिंदगी बिंदास !

 

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही है जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले !

 

बहा के पसीना मंजिल को पाना पडता है,
तरक्कीयां दहेज में नही मिलती,
इन्हें कमाना पड़ता है !

 

टूटने का मतलब खत्म होना नही होता,
कभी कभी टूटने से जिंदगी की नई शुरुआत होती है !

 

ता के लिए किसी भी,
खास समय का इंतजार मत करो,
बल्कि अपने हर समय को खास बना लो !

 

याद रखना जब भी कोई बड़ा फेलियर,
आता है तो कोई बड़ी सक्सेस जरूर,
आती है !

 

खुद पर विश्वास करना एक जादू
जैसा है अगर आप ये कर सकते,
हो तो कुछ भी कर सकते है !

 

मन लगाकर पढ़ाई करो यारो,
क्योंकि बहुत Competition है,
100 पद के लिए भी 2 लाख फॉर्म भरते है !

 

हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है जिन्दगी चलते रहिये जनाब !

 

ना संघर्ष ना तकलीफ तो क्या मजा जीने मे,
तूफान भी थम जाते है जब आग लगी हो सीने मे !

 

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Success Motivational Shayari in Hindiपोस्ट उम्मीद करते हैं आपको अच्छा लगा होगा यदि आपको अच्छा लगा तो हमें अपनी राय कमेंट में जरुर दें । (धन्यवाद)

1 thought on “Success Motivational Shayari in Hindi”

Leave a Comment