Home » Shayari » Mohabbat Shayari in Hindi | मोहब्बत शायरी इन हिंदी

Mohabbat Shayari in Hindi | मोहब्बत शायरी इन हिंदी

इस दुनिया में प्यार ही एक ऐसी चीज है जो बिना किसी स्वार्थ के किसी से भी हो सकता है प्यार एक अनोखा खुबसूरत अहसास है जो हर किसी के जीवन में खुसी लाता है । प्यार से हमारे दुःख और दर्द कम हो जाते है । प्यार हमें एक दुसरे के करीब लता है । जब भी हमें किसी से मोहब्बत होती है तो हम अपने दिल की बात कहने को शायरी का सहारा लेते हैं । इसी लिए इस पोस्ट में हम आपके लिए Mohabbat Shayari in Hindi लाए हैं ।

Mohabbat Shayari

क्या पता था कि मोहब्बत ही हो जायेगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था !

Mohabbat Shayari

 

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए

 

जो मोहब्बत जज्बातो से शुरू होती है,
उस रिश्ते की डोर बहुत गहरी होती है !

Mohabbat Shayari Hindi

 

एक इंच भी छोड़ने को दिल नही करता,
किसी झगड़े की जमीन जैसी हो तुम !

 

मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं,
चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए !

Mohabbat Shayari in Hindi Image

 

सुना था मोहब्बत मिलती है मोहब्बत के बदले,
जब हमारी बारी आयी तो रीवाज ही बदल गया !

 

तुम्हें कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं,
मुझे लोग आज भी तेरी कसम दे कर मना लेते है !

Mohabbat Shayari Image

 

वो जिस दिन करेगा याद मेरी मोहब्बत को,
रोयेगा बहुत खुद को बेवफा कह कर !

Pyar Mohabbat Shayari

मोहब्बत के बिना जिंदगी,
एक ऐसे पेड़ की तरह है,
जिसमे कभी फल और फूल नहीं लगे !

Mohabbat Shayari in Hindi

 

ये बारिश की बूंदे मुझे भी खूबसूरत लगती है,
मन करता है संग तुम्हारे,
बारिश की बूंदों में भीगता जाऊं !

 

अगर हमने तुम्हे न देखा होता,
तो सायद ये राज ही रह जाता की,
मोहब्बत कैसी होती है !

Mohabbat Shayari in Hindi

 

रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ,
आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ !

 

सच्ची मोहब्बत एक जेल के,
कैदी की तरह होती है,
जिसमें उम्र बीत भी जाए तो,
सजा पूरी नही होती !

 

तेरी यादों की बदमाशी,
नींद को आँखों तक नहीं आने देती !

Mohabbat Shayari Image
Mohabbat Shayari Image

 

हम चाहकर भी तुमसे,
नाराज़ नही रह सकते,
क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में,
मेरी जान बस्ती है !

 

इस नफरत भरे जमाने में सुकून,
की आस मेरे लिए सिर्फ तुम हो !

Mohabbat Shayari in Hindi

यूँ तो किसी चीज के मोहताज नहीं हम,
बस एक तेरी आदत सी हो गई है !

Mohabbat Shayari

 

मेरी तन्हाई देखेंगे तो हैरत ही करेंगे लोग,
मोहब्बत छोड़ देंगे या मोहब्बत ही करेंगे लोग !

 

दिल में जगह बनाने के लिए,
दिल तक जाना होता है,
रिश्ते यू ही नहीं हो जाते खास,
इनको बेवजह निभाना होता है !

Mohobbat Shayari

 

पहली मोहबत के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो न हो दिल पर राज उसी का रहता है !

 

जिसे देखकर मैं दीवाना मदहोश हो जाए,
कुछ ऐसा ही प्यार भरा एहसास हो तुम !

Mohabbat Shayari Hindi Image

 

मोहब्बत तो की थी हमने लेकिन,
यह सोच कर भुला दिया कि,
अभी घर की जिम्मेदारी बहुत है !

 

हम तो मोहब्बत के नाम से भी अनजान थे,
एक शख्स की चाहत ने पागल बना दिया !!

Mohabbat Shayari in Hindi

 

मोहब्बत मे कभी कोई जबरदस्ती नही होती,
जब तुम्हारा जी चाहे तुम बस मेरे हो जाना !

 

बस रिश्ता ही तो टूटा है,
मोहब्बत तो आज भी हमे उनसे ही है !

Mohabbat Hindi Shayari
Mohabbat Hindi Shayari

 

मोहब्बत आजमाना हो तो बस इतना ही काफी है,
जरा सा रुठ कर देखो कौन मनाने आता है !

Mohabbat Hindi Shayari

मोहब्बत की आजमाइश दे दे कर थक गया हूँ ऐ खुदा,
किस्मत मेँ कोई ऐसा लिख दे जो मौत तक वफा करे !

 

हजार इश्क करो लेकिन इतना ध्यान रहे,
कि तुमको पहली मोहब्बत की बद्दुआ न लगे !

 

उसके चेहरे पर इस कदर नूर था,
कि उसकी याद में रोना भी मंजूर था,
बेवफा भी नहीं कह सकते उसको जालिम,
प्यार तो हमने किया है वो तो बेकसूर था !

 

तुमसे इश्क क्या हुआ हम,
तो जमाने में बदनाम हो गए
तेरे मेरे प्यार के किस्से भरी,
महफिल की आम हो गए !

 

मुहब्बत की इन्तिहां न पूछिये,
इस प्यार की वजह न पूछिये,
हर सांस मे समाये रहते हो,
कहां बसे हो तुम जगह न पूछिये !

 

बड़े प्यारे होते है न ऐसे रिश्ते जिन पर कोई
हक भी न हो और शक भी न हो !

 

अगर शक हो तो तलाशी लेलो मेरे दिल का,
तुमसे मोहब्बत के सिवा कुछ मिला तो कहना !

 

मेरी मोहब्बत का,
बस इतना सा फसाना है,
एक मेरा दिल है और,
उसमें तुम्हे बसाना है !

 

इश्क की अगर कोई दवा होती,
तो बता देते आपको कहाँ से खरीदा जाता।
जिन्दगी का सबसे अच्छा सफर है ये,
जिसमें आपको उम्र भर का साथ मिलता !

 

एक हसरत है कि कभी वो भी हमे मनाये,
पर ये कम्ब्खत दिल कभी उनसे रूठता ही नही !

 

मोहब्बत का जमाना नहीं रहा,
अब तो लोग तोड़ देते हैं रिश्तों को,
फिर भी तुमसे मोहब्बत करता हूँ मैं,
क्योंकि तुमसे भी ज्यादा नहीं होता कोई दूसरा कोई !

 

पहली मुलाकात थी और हम दोनों ही बेबस थे,
वो अपनी जुल्फें न संभाल पाए और हम खुद को !

 

पहली मोहब्बत ने जिन्हे चुना था,
वो आज जिन्दगी में हो ना हो,
पर हर बात में ज़िक्र उनका ही होता है !

 

मेरी पहली मोहब्बत हो तुम तुम्हें याद है न,
मेरे जिंदगी की सांस हो तुम तुम्हें याद है न,
इस दुनिया के लिए तुम गुमनाम हो सही पर मेरे,
लिए मेरे जिंदगी का अंतिम लक्ष्य हो तुम !

 

कैसा लगा आपको हमारा यह Mohabbat Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो हमें कमेंट में जरुर बताएं और अपने दोस्तों को साथ शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)

1 thought on “Mohabbat Shayari in Hindi | मोहब्बत शायरी इन हिंदी”

Leave a Comment