Home » Shayari » Mehndi Shayari in Hindi | मेहंदी शायरी इन हिंदी

Mehndi Shayari in Hindi | मेहंदी शायरी इन हिंदी

मेहंदी के हाथ कितने खुबसूरत लगते हैं ये तो आप सब जानते हैं लेकिन मेहंदी लगाने के भी अलग-अलग मायने होते हैं कोई शादी की मेहंदी लगता है कोई अपने प्यार की और आजकल तो लोग सौक से मेहंदी लगाते हैं मेहंदी चाहे किसी की भी नाम की हो अच्छी ही लगती है । यदि आप भी ढूँढ रहे हो Mehndi Shayari हिंदी में तो आज आपके लिए हम इस पोस्ट में Best Mehndi Shayari in Hindi लायें हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाली है ।

Shayari on Mehandi

मैं न लगाऊँगी मेहंदी तेरे नाम की,
कम्बख्त रंग चढ़ कर उतरता ही नही !

Mehndi Shayari

 

उनके हाथों पे मेहंदी का हमको ये फायदा हुआ,
की रातभर उनके चेहरे से जुल्फे हम हटाते रहे !

 

मैं तेरे हाथों पर रच जाऊँगा मेहँदी की तरह,
तू मेरा नाम कभी हाथों पर सजा कर तो देख !

Mehandi Shayari in Hindi

 

तेरे हाथों के मेहंदी का रंग गहरा लाल है,
क्योंकि मेरे इश्क का चाहत बेमिसाल है !

 

अपने हाथों की लकीरों मे मुझको बसाले,
ये मुमकिन नहीं तो मेहंदी में मुझको रचाले !

Mehndi Shayari Image

 

वो मेहंदी के हाथों में क्या तराशेंगे नाम हमारा,
जब नाम ही छुपा लिखा है उनके हाथों में !

 

मेहँदी वाले हाथ वो तेरे पायल वाले पांव,
याद बहुत आते हैं मुझको तू और अपना गाँव !

Girls Mehndi Shayari in Hindi

 

तेरे मेहंदी लगे हाथों पे मेरा नाम लिखा है,
जरा से लफ्ज में कितना पैगाम लिखा है !

Mehndi Shayari

करतूतें तो देखियें मेहंदी की,
तेरा नाम क्या लिखी शर्म से लाल हो गई !

Mehndi Shayari in Hindi

 

मेहँदी जो मिट कर हाथों पर रंग लाती है,
दो दिलों को मिलाकर कितनी खुशियाँ दे जाती है !

 

मेहंदी से सजे तेरे हाथों को चूम लेता हूँ
तो एक अलग ही दुनियाँ में खो जाता हूँ मैं !

Mehandi Shayari Hindi

 

किस्मत की लकीरें भी आज इठलाई हैं,
तेरे नाम की मेहँदी जो हाथों पर रचाई हैं !

 

चुरा के दिल मेरा मुठ्ठी में छिपाए बैठे है,
और बहाना ये है कि मेहंदी लगाए बैठे है !

 

उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं !

 

मेहँदी जब तुम मेरे नाम का लगाती हो,
तो क्या इसे तुम अपनी सहेलियों को भी दिखती हो !

 

पीपल के पत्तों जैसा मत बनो,
जो वक्त आने पर सूख कर गिर जाते है,
बनना है तो मेहँदी के पत्तों जैसा बनो !

 

मेहंदी का रंग चढ़ा ऐसे मेरे हाथों में,
जैसे तेरा इश्क चढ़ा है मेरी सांसों में !

Mehandi Shayari in Hindi

वो मेहंदी के हाथों में क्या तराशेंगे नाम हमारा,
जब नाम ही छुपा लिखा है उनके हाथों में !

 

शादी में लगी मेहँदी का रंग कभी नहीं छूटता है,
ऐसे मौके पर ना जाने कितने आशिकों का दिल टूटता है !

 

मेहंदी जो मिट कर हाथों पर रंग लाती है,
दो दिलों को मिलाकर कितनी खुशियाँ दे जाती है !

 

तुम्हारे हाथों में सजी है मेहंदी ये मेरे नाम की,
उम्र भर साथ चलेंगे हम कसम है अपने प्यार की !

 

हाथों की मेहंदी अपना रंग छोड़ जाती है,
दिल में किसी अजीज की एक याद उमड़ आती है !

 

सच्ची चाहत क्या होती है,
मेरे महबूब मुझे बता गए,
मेहंदी लगाकर वो प्यार की,
मेरा सरेआम कत्ल कर गए !

 

मेहंदी की महक से हुआ ये प्यार का नशा है,
हाथों को तुम्हारे चूमता मेरे दिल का तराना है !

 

तूने जो मेहंदी वाले हाथों में मेरा नाम लिखा हैं,
तुमकहो या ना कहों तुम्हारे दिल का प्यार मुझे दिखा है !

 

वो मुस्कुरा रही थी हाथो में मेहँदी लगाकर,
मेरे अरमानो को दफन कर वो,
नया घर बसा रही थी !

 

उसे शक है हमारी मोहब्बत पर,
लेकिन गौर नहीं करती,
मेहँदी का रंग कितना गहरा निखरा हैं !

 

जो कभी होती थी मेरी जान,
दुल्हन बन कर आज वो बैठी है,
मैंने उसके हाथों में किसी और के,
नाम की मेहंदी आज देखी है !

 

लड़की के हाथों पर जब मेहँदी रचाई जाती है,
तो बहुत सारे रिश्तों की अहमियत बताई जाती है !

 

महेंदी का रंग तो फीका पड़ गया है,
मगर तेरे प्यार का रंग तो जैसा था वैसा ही है !

 

तेरे मेहँदी लगे हाथों पे मेरा नाम लिखा है,
जरा से लफ्ज में कितना पैगाम लिखा है !!

 

उसे शक है हमारी मुहब्बत पर लेकिन,
गौर नहीं करती मेहँदी का रंग कितना गहरा निखरा है !

 

तुम्हारे नाम की मेहंदी लगाए बैठे है,
चले भी आओ हम खुद को सजाये बैठे है !

 

उजली उजली धूप की रंगत भी फीकी पड़ जाती है,
आसमान के हाथों में जब शाम की मेहंदी रच जाती है !

 

कैसा लगा दोस्तों आपका हमारा यह Mehndi Shayari in Hindiपोस्ट यदि आपको अच्छा तो अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)

Leave a Comment