मौत जिसके नाम से हर कोई भागता है लेकिन ये तो जिंदगी की सचाई है जो इंसान इस धरती पर आया है वो एक दिन यहाँ से चला जायेगा कोई जल्दी जाता है तो लेट में जिसने जितना मांग कर लाया होगा । जिंदगी से परेसान कही ऐसे लोग है जो कहते है इस से अच्छा हमें मौत ही आ जाये किसी को प्यार में धोका किसी को कुछ किसी को कुछ ऐसे लोग मौत पर शायरी ढूँढ़ते है इसी लिए हम इस पोस्ट में Maut Shayari in Hindi लाये हैं खास उन लोगों के लिए जो मौत पर शायरी ढूंढ रहे थे ।
Maut ki Shayari
ना जाने मेरी मौत कैसी होगी,
पर ये तो तय है की तेरी बेवफाई से तो बेहतर होगी !
ऐ मौत आ कर हमको खामोश तो कर गयी तू
मगर सदियों दिलों के अंदर हम गूंजते रहेंगे !
तू बदनाम ना हो इसलिए जी रहा हूँ मैं,
वरना मरने का इरादा तो रोज होता है !
इक तुम हो जिसे प्यार भी याद नहीं,
इक में हूँ जिसे और कुछ याद नहीं,
ज़िन्दगी मौत के दो ही तो तराने हैं,
इक तुम्हें याद नहीं इक मुझे याद नहीं !
अपनी मौत भी क्या मौत होगी,
एक दिन यूँ ही मर जायेंगे तुम पर मरते मरते !
जिसमे जिंदगी लम्बी है वो उम्र मुझे नहीं चाहिए
तुम अगर साथ नहीं मेरे तो वो संसार मुझे नहीं चाहिए !
मौत से क्या डर मिनटों का खेल है,
आफत तो जिंदगी है जो बरसो चला करती है !
छीन ली मुझसे मेरी पहली जिंदगी,
अब मेरी मौत का फायदा उठाती है,
फूल चढाने के बहाने मेरी कब्र पे,
वो किसी और से मिलने आती है !
Maut Shayari in Hindi
जीने की वजह तक नहीं पूछी सारी उम्र किसी ने,
और मौत के दिन सबने पूछा की कैसे मरा !
इश्क के नाम पर दीवाने चले आते हैं,
शमा के पीछे परवाने चले आते हैं,
तुम्हें याद ना आये तो चले आना मेरी मौत पर,
उस दिन तो बेगाने भी चले आते है !
दर्द गूंज रहा दिल में शहनाई की तरह,
जिस्म से मौत की ये सगाई तो नहीं !
इश्क कहता है मुझे इक बार कर के देख,
तुझे मौत से न मिलवा दिया तो मेरा नाम बदल देना !
आता है कौन कौन तेरे गम को बांटने,
तू अपनी मौत की अफवाह उड़ा के देख !
मौत माँगते है तो जिंदगी खफा हो जाती है,
जहर लेते है तो वो भी दवा हो जाती है,
तु बता ऐ ज़िन्दगी तेरा क्या करू
जिसको भी चाहा वो बेवफा हो जाती है !
तुमसे मोहब्बत करना मेरी खता हो गई
मौत ही मेरी जिंदगी की सजा हो गई !
मेरी मौत होगी तो याद रखना,
बहुत चाहने वाले तुम्हे वहां मिलेंगे,
बागो में तो कई फूल होते हैं,
तेरे मूरत पे चढाने वाले कहाँ मिलेंगे !
मौत पर शायरी
मौत एक सच्चाई है उसमे कोई ऐब नहीं,
क्या लेके जाओगे यारों कफन में कोई जेब नही !
मौत आ जाये सुलगती जिंदगी से तो बेहतर हैं,
मातम नहीं होता !
ए जिंदगी अब मेरा हिसाब,
मुनासिब कर दे मौत से,
मेरी मुलाकात करा दे !
कौन सा गुनाह किया तूने ए दिल ना,
जिंदगी जीने देती है और ना मौत आती है !
बहुत है शिकवा मुझसे कुछ लोगों को,
एक दिन हम सारे शिकवे दूर कर जायेंगे,
तड़प ज़िन्दगी से बंधी है मौत से नहीं,
एक दिन हम इस तड़प से आजाद हो जायेंगे !
तेरी ही जुस्तजू में जी लिया इक जिंदगी मैंने,
गले मुझको लगाकर खत्म साँसों का सफर कर दे !
यूँ तो हादसों में गुजरी है हमारी ज़िन्दगी,
हादसा ये भी कम नहीं कि हमें मौत न मिली !
तमाम उम्र जो हमसे बेरुखी की सबने,
कफन में हम भी अजीजो से मुँह छुपा के चले !
तमाम गिले-शिकवे भुला कर सोया करो यारो,
सुना है मौत किसी को कोई मोहलत नहीं देती !
मौत को यूं ही बदनाम करते हैं लोग,
तकलीफ तो साली जिंदगी देती है !
Maut Ki Shayari
तेरी ही जुस्तजू में जी लिया इक ज़िंदगी मैंने,
गले मुझको लगाकर खत्म साँसों का सफर कर दे !
तेरे इश्क और यादों से दूर जा रही हूँ
मै अब मौत से मिलने जा रही हूँ !
मेरी जिन्दगी तो गुजरी तेरे हिज्र के सहारे,
मेरी मौत को भी कोई बहाना चाहिए !
मौत ने भी आज मुझे ये कह कर छोड़ा है,
अकेली है तू अकेली ही रहेगी !
मेरी मौत के बाद वो ही रोते रहे सबके सामने,
जिन्होंने मेरी मौत की दुआ मांगी थी !
मिल जाएँगे कुछ हमारी भी तारीफ करने वाले,
कोई हमारी मौत की अफवाह तो उड़ाओ यारों !
न उढाओ ठोकरों में मेरी खाके-कब्र जालिम,
ये ही एक रह गयी है मेरे प्यार की निशानी !
जब जान प्यारी थी तब दुश्मन हजार थे,
अब मरने का शौक है तो कातिल नहीं मिलते !
तुझसे पहले तुझसे भी रईस बहुत आए
मगर कोई इतना रईस ना हो सका,
जो मौत को खरीद पाए !
दो गज जमीन सही मेरी मिल्कियत तो है,
ऐ मौत तूने मुझको जमींदार कर दिया !
मरते हैं आरज़ू में मरने की,
मौत आती है पर नहीं आती !
ज़िंदगी इक हादसा है और कैसा हादसा,
मौत से भी ख़त्म जिस का सिलसिला होता नहीं !
युँ तो मुद्दते गुजार दी है हमने तेरे बगैर,
मगर आज भी तेरी यादों का,
एक झोंका मुझे टुकड़ो मे बिखेर देता है !
कौन कहता है कि मौत आई तो मर जाऊँगा,
मैं तो दरिया हूँ समुंदर में उतर जाऊँगा !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमरा यह Maut Shayari in Hindi पोस्ट यदि आप मौत पर शायरी ढूँढ रहे थे तो हम आशा करते हैं आपको इस पोस्ट में आपकी मौत शायरी मिल गई होगी यदि आपको पोस्ट अच्छा लगा तो आप हमें निचे कमेंट में अपनी राय बता सकते हो । (धन्यवाद)
Fouad WhatsApp is gaining attention as an attractive alternative to the standard app. Packed with features and customization options, many users find it irresistible. This article explores the latest updates, how to install them, and what precautions you should take.