Home » Quotes » Life Quotes in Hindi | लाइफ कोट्स इन हिंदी

Life Quotes in Hindi | लाइफ कोट्स इन हिंदी

दोस्तों आपके जीवन को बेहतर बनाने के लिए हम आपके लिए कुछ बेहतरीन लाइफ कोट्स इन हिंदी लाए हैं । इस पोस्ट में हमने आपके लिए कुछ चुनिंदा सकारात्मक सोच वाले Life Quotes in Hindi पोस्ट किए हैं यदि आप अपनी लाइफ में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते हैं तो आप अपनी लाइफ में जरूर सफलता प्राप्त करोगे । तो दोस्तों हम आपसे यही आशा करते हैं कि आप भी अपनी लाइफ में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ोगे ।

Quotes Hindi Life

जिंदगी में सिर्फ सुकून ढूँढिये
जरूरते तो कभी खत्म नहीं होंगी !

Life Quotes in Hindi

 

जितना मैंने सोचा था,
जिन्दगी उससे कहीं छोटी है !

 

जो सुख में साथ दे वो रिश्ते होते हैं,
और जो दुख में साथ दे वो फरिश्ते होते हैं !

Life Quotes Hindi

 

रास्ते कभी खत्म नहीं होते,
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं !

 

वक्त के फैसले कभी गलत नही होते,
बस साबित होने में वक्त लगता है !

Real Life Quotes in Hindi

 

जब तक जीना तब तक सीखना,
अनुभव ही जीवन में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है !

 

मीठे लोगों से मैंने मिलकर जाना,
कड़वे लोग अकसर सच्चे होते हैं !

Life Quotes Hindi Mian

 

बुरी आदतें वक्त पर न बदली जाए तो,
वो आदतें आपका वक्त बदल देंगी !

Life Quotes in Hindi

मेहनत का फल और समस्या का हल,
देर से ही सही लेकिन मिलता जरूर है !

Best Life Quotes Hindi

 

तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा,
किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता !

 

जीवन में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहे ये तुम नही कर सकतें !

Life Quotes in Hindi

 

परिणाम जो भी हो पर कोशिश
लाजवाब होनी चाहिए !

 

घमंड ना करना जिंदगी में तकदीर बदलती रहती है,
शीशा वहीं रहता है बस तस्वीर बदलती रहती है !

Hindi Quotes on Life

 

जीवन का सबसे बड़ा उपयोग,
इसे किसी ऐसे चीज में लगाने में है,
जो इसके बाद भी रहे !

 

कभी कभी की मुलाकात ही अच्छी है,
कदर खो देता है रोज रोज का मिलना !

Life Quotes in Hindi

 

आपका दिल बहुत कीमती है,
कोशिश करें इसमें वही रहें जो रहने के काबिल हैं !

 

बहुत मुश्किल है उस शख्स को गिराना,
चलना जिसे ठोकरों ने सिखाया होता है !

Hindi Quotes on Life

अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो,
लोगों की बातों को दिल से लगाना छोड़ दो !

Hindi Quotes on Life

 

मुस्कुरा कर मिलिए सब से जमाने में,
क्या हासिल होगा जख्म दिखाने में !

 

जो चीज वक्त पर ना मिले वो,
बाद में मिले ना मिले,
कोई फर्क नही पड़ता !

Hindi Quotes on Life

 

नादान लोग ही जीवन का आनंद लेते हैं,
हमने ज्यादा समझदारों को मुश्किलों में ही देखा है !

 

हर तकलीफ से इंसान का दिल दुखता बहुत है,
पर हर तकलीफ से इंसान सीखता भी बहुत कुछ है !

Zindagi Quotes in Hindi

 

रोज रोज गिरकर भी मुक़म्मल खड़ा हूँ
ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ !

 

जिन्दगी जीने के लिए बाप की दौलत नहीं,
बाप का साया ही काफी होता है !

Life Quotes in Hindi

 

जिंदगी का बस एक ही उसूल है यहाँ,
तुझे गिरना भी खुद है,
और संभलना भी खुद है !

 

दिल बड़ा होना चाहिए
बाते तो सब बड़ी बड़ी करते हैं !

Life Quotes in Hindi

 

मेहनत इतनी खामोश से करो कि
आने वाली सफलता शोर मचा दे !

 

जिंदगी में आप कितनी बार हारे,
ये कोई मायने नहीं रखता,
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं !

Zindagi Quotes in Hindi

हमेशा तैयारी के साथ ही रहना साहब,
मौसम और इंसान कब बदल जाये,
इसका कोई भरोसा नहीं !

 

जो लोग खुद अन्दर से मर जाते हैं,
वही अक्सर दुसरो को जीना सिखाते हैं !

 

जिन्दगी की राहों को खुलकर जीना है,
चेहरे पर SMILE रखके
खुशी के जाम को पीना है !

 

सामने वाले के लिए आपकी जरूरत जितनी अधिक होगी,
वो आपसे उतने ही अच्छे लफ्जों में बात करेगा !

 

जिन्दगी में कठिनाइयां आयें तो उदास ना होना,
क्यूंकि कठिन रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं !

 

आज कल लोग Call करना भूल जाते है,
लेकिन हिसाब लगाना नहीं भूलते !

 

भरोसा करें तो किस पर करें,
भला मिट्टी के बने लोग,
कागज के टुकड़ों में बिक जाते हैं !

 

मेरा कर्म ही मेरा भाग्य है ऐसा मानकर,
काम करने वाला कभी हारता नहीं !

 

किसी का बुरे वक्त पर साथ देना ही,
जिन्दगी का सबसे अच्छा काम है !

 

जिम्मेदारियां सिर्फ इंसान को ही नहीं,
बल्कि उसके सपनों को भी तोड़ देती हैं !

 

वक्त बदलने से इतनी तकलीफ नहीं होती,
जितना किसी अपने के बदल जाने से होती है !

 

गलती नीम की नहीं कि वो कड़वा है,
खुदगर्जी जीभ की है कि उसे मीठा पसंद है !

 

सब्र इंसान के पास एक ऐसी चीज है,
जिसके जरिये वो कुछ भी हासिल कर सकता है !

 

दौड़ने दो खुले मैदानों में इन नन्हें कदमों को साहब,
जिंदगी बहुत तेज भागती है बचपन गुजर जाने के बाद !

 

ये जिंदगी से मौत तक का सफर,
बड़ा ही सुहाना है गम के पिटारे में,
खुशियों का खजाना है !

Best Life Quotes in Hindi

जब मैं किसी को आह भरते सुनता हूँ
कि जिन्दगी कठिन है,
तो मेरा हमेशा पूछने का दिल करता है,
कि किसकी तुलना में !

 

हिम्मत मत खोना अभी बहुत आगे जाना है,
जिन्होंने कहा था तेरे बस का नहीं है,
उनको भी करके दिखाना है !

 

जो अपने आप पर खर्च करता है,
उसे सबसे ज्यादा ब्याज मिलता है !

 

हलकी फुल्की सी है जिन्दगी,
बोझ तो सिर्फ ख्वाहिशों का है !

 

खुद पर विश्वास किसी और से ज्यादा,
आपका खुदका होना चाहिए !

 

शिकवे तो सभी को है जिंदगी से साहब,
पर जो मौज से जीना जानते है,
वो शिकायत नहीं करते !

 

अगर आप अपने अतीत के बारे में सोचते रहेंगे,
तो आप अपना आज और आने वाला कल,
कभी भी नहीं बना पाओगे !

 

जीवन का एक सबसे बड़ा सच यही है,
कि अनुभव ही सबसे बड़ा सत्य है !

 

जिन्दगी में मित्र और चित्र अगर दिल से बनाओगे,
तो उनके रंग जरूर निखर कर आएंगे !

 

जिनके पास बहुत सारे विकल्प होते हैं
ऐसे लोग अपने संकल्प नहीं निभा पाते हैं !

 

जिंदगी एक खूबसूरत जाल है,
जितना सकारात्मक रहोगे उतनी सुलझती जाएगी !

 

जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी !

 

ज़िंदगी सबको मौका देती है,
किसी की ज़िंदगी संवार देती है,
किसी की ज़िंदगी बिखेर देती है !

 

ज़िंदगी मे किसी को इतनी अहमियत मत दो,
की वो आपकी अहमियत तक समझे न !

 

जो आपके सबसे करीब होता है,
वही आपको सबसे ज्यादा,
दुःख देने का सोचता है !

 

जैसे कि अपने ऊपर देखा हमने इस पोस्ट में लाइफ पर कुछ बेहतरीन Quotes हिंदी में शेयर किए हैं जिन्हें आप अपनी डेली लाइफ में शेयर कर सकते हैं अपने सोशल मीडिया के लिए इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं तथा अपने दोस्तों को शेयर करने के लिए भी इनका इस्तेमाल किया जा सकता है ।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह Life Quotes in Hindi पोस्ट पसंद आया होगा यदि आपको अच्छा लगा तो यह कोट्स जरुर से शेयर करें । (धन्यवाद)

1 thought on “Life Quotes in Hindi | लाइफ कोट्स इन हिंदी”

Leave a Comment