Home » Shayari » Life Partner Shayari in Hindi | जीवन साथी शायरी

Life Partner Shayari in Hindi | जीवन साथी शायरी

दोस्तों हर किसी की लाइफ में एक अच्छा जीवन साथी होना बहुत ही जरूरी है अगर आपका जीवन साथी ही अच्छा नहीं होगा तो आप जीवन में कभी खुश नहीं रह सकते यदि आपका जीवनसाथी अच्छा होगा तो आपकी जिंदगी में खुशियाँ ही खुशियाँ आएंगी एक अच्छा जीवन साथी हमेशा आपके साथ-साथ आपके परिवार का भी ख्याल रखता है आपके हर सुख दुख में आपके साथ हमेशा खड़ा रहता है । इसीलिए जीवन में एक अच्छा जीवन साथी होना बहुत आवश्यक है । आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन जीवनसाथी शायरी इन हिंदी लेकर आए हैं आप इन शायरी को अपने जीवन साथी के साथ जरूर शेयर करें ।

Life Partner Shayari

मेरे जीवन का सुख जुड़ा बस तुमसे है,
मेरे दिल का चैन सुकून मिलता बस तुमसे है !

Life Partner Shayari in Hindi

 

महक उठती हैं हवाएं भी,
सिर्फ तेरी यादों से,
बता मेरे प्यार को,
गुलाबों की जरूरत क्या है !

 

तुम मेरी वो इस्माइल हो,
जिसे देखकर घरवाले मुझपर पर,
शक करते हैं !

Life Partner Shayari Hindi Main

 

मेरा एक छोटा सा ख्वाब पूरा हो जाए
तू साथ हो और बारिश हो जाए !

 

अब बस यही चाहत है आँख खुले तो,
तेरा साथ हो,
और आँख बंद हो तो तेरा ख्वाब हो !

Life Partner Shayari Hindi

 

करीब आओ जरा की अब,
आपके बिना जीना मुश्किल है,
क्योंकि दिल को तेरी हर अदा से प्यार जो है !

 

सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है,
जब उस पल में आपका साथ हो !

Best Life Partner Shayari in Hindi

 

आपकी यादें इतनी गहरी हो गई हैं हमारी जहनों में,
की एक जन्म काफी ना होगा इसे मिटाने में !

Shayari Life Partner

जिंदगी में कभी ऐसे इंसान को मत खोना जो,
गुस्सा होने के बाद भी परवाह करता हो !

Jivan Sathi Shayari

 

मेरी जिंदगी में सारी खुशियाँ तेरे बहाने से हैं,
आधी तुझे सताने से आधी तुझे मनाने से हैं !

 

जिन्दगी को करीब से महसूस करना चाहता हूँ
इसलिए तो हर रोज तुमसे बात करता हूँ !

Life Part Shayari Ki Shayari

 

क्या कहे इश्क में इस कदर बेजुबान हो गये,
कि तुमसे जुदा होकर हम तबाह हो गये !

 

मेरी डूबती हुई किश्ती यूँ सम्भल गई
तुम मिली तो लगा जिन्दगी मुकम्मल हो गई !

Life Partner Shayari

 

तेरी जुल्फों के अंधेरे में खो जाता हूँ मैं,
तेरी बाहों की बंदिशों में कैद हो जाता हूँ मैं,
तुम्हारी बेपनाह मोहब्बत जीने की चाहत बढ़ा जाती है,
प्यार का इक अन-सुना सा ऐहसास पाता हूँ मैं !

जीवन साथी शायरी

हम तुम्हें इस कदर चाहेंगे,
कि तू मुझे हर वक्त याद आये !

Shayari Life Partner

 

तमन्नाओं को जिन्दा आरजुओं को जवां कर लूँ
तुम नजर इधर करो तो मैं तुमसे मोहब्बत कर लूँ !

 

सिर्फ दो ही वक्त पर तुम्हारा साथ चाहिए
एक तो अभी और एक हमेशा के लिए !

Life Partner Shayari in Hindi

 

इक दूजे का हर पल अब से,
इक दूजे की भरपाई हो,
जीवन भर ऐसे साथ रहो,
जैसे दो जिस्म एक परछाई हो !

 

छोटी सी परिभाषा है जीवन साथी की,
तुम शब्द मैं अर्थ, तुम बिन मैं व्यर्थ !

 

जिसे तुम समझ लो वही बात है हम,
जो नयी सुबह लेकर आये वो रात है हम,
तोड़ देते है लोग रिश्तो को,
जो कभी ना छूटे वो साथ है हम !

 

धड़कन मेरी तुमसे है,
आशिकी मेरी तुमसे है,
बताए तो कैसे बताए तुम को,
मेरी जिंदगी मेरी सासे तुमसे है !

 

बेधड़क मोहब्बत की बात न कीजिए जनाब,
सदियां गुजार दी हमने इस प्यार को पाने के लिए !

 

जाती नही आँखों से सूरत आपकी,
जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी,
महसूस ये होता हैं जीने के लिए
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी !

 

हर कोई कहता है,
बीवी सिर्फ तकलीफ देती हैं,
कभी किसी ने यह नहीं कहा की,
तकलीफ में हमारा साथ भी वह देती है !

 

न जाने कौन सा विटामिन है तुझमे,
एक दिन याद न करू तो,
कमजोरी सी महसूस होती हैं !

 

तेरा मेरा रिश्ता जैसे दीया और बाती,
हम दोनों ही है एक दूजे के साथी !

 

रिश्ता तब खूबसूरत हो जाता है,
जब जीवन-साथी दोस्त
बनकर दिल में उतर जाता है !

 

कुछ तो बात है इस कमबख्त मोहब्बत में,
वरना इतनी आबादी में सिर्फ,
तुम ही नही पसंद नही आते हमे !

 

जीवन साथी से हमेशा वफा का रिश्ता रखना,
फिर देखना इश्क भी होगा और विश्वास भी होगा !

 

सच्चा प्यार है तब ही तो इंतजार है,
वरना आज के जमाने में एक के बाद,
दूसरा तैयार है !!

 

जीवन साथी से हमेशा वफा का रिश्ता रखना,
फिर देखना इश्क भी होगा और विश्वास भी होगा !

 

पेहला होगा कोई हम आपके आखिरी हो सकते हैं,
बस बता दीजे इतना आप हमे,
अपना जीवन साथी चुन सकते हैं !

 

पता नहीं कैसा एहसास है ये,
जब से तुम मिले हो सब अच्छा लगने लगा है !

 

जीवन साथी व बन सकता है,
जो अपने साथी के हर दुःख-दर्द को मिटाता हो !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Life Partner Shayari in Hindi पोस्ट यदि अच्छा लगा तो अपने जीवनसाथी के साथ शेयर जरुर करें और अपने दोस्तों तथा सोशल मिडिया में भी शेयर कर सकते हो (धन्यवाद)

Leave a Comment