Home » Shayari » Kismat Shayari in Hindi | किस्मत शायरी

Kismat Shayari in Hindi | किस्मत शायरी

किस्मत हम सबके जीवन में एक अहम भूमिका निभाती है। कहते है किस्मत गरीब को अमीर और अमीर को गरीब बना देती है। तो किस्मत है सबकी अपनी-अपनी कुछ भी हो सकता है किस्मत के भरोसे पर ही लोग कई कार्य करते हैं । ये सोच कर के की किस्मत में होगा तो सब अच्छा ही होगा । इसी लिए आज हम आपके लिए कुछ चुनिन्दा Kismat Shayari in Hindi लाये हैं । कही न कही ये शायरियां आपकी किस्मत से मिलती झूलती होंगी ।

Kismat Shayari

इंसान की किस्मत कितनी भी अच्छी,
क्यों ना हो, उसकी कुछ ख्वाहिशे,
अधुरी रह ही जाती है !

Kismat Shayari in Hindi

 

किस्मत पर रोना मैंने छोड़ दिया,
अपनी उम्मीदों को,
मैंने हौसलों से जोड़ दिया !

 

रास्ते मुश्किल है पर हम मंजिल जरूर पायेंगे,
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है,
इसे भी जरूर हरायेंगे !

Kismat Shayari

 

अब किस्मत पर कैसा भरोसा करें,
जब जान से प्यारे लोग बदल गए
तो किस्मत भी एक दिन बदल जाएगी !

 

प्यार हो तो किस्मत में हो,
वरना दिलों में तो सबके होता है !

Kismat Shayari Image

 

मुझ में और किस्मत में हर बार बस यही जंग रही,
मैं उसके फैसलें से तंग,
और वो मेरे हैसले से दंग रही !

 

जिस दिन अपनी किस्मत का सिक्का उछलेगा,
उस दिन हेड भी अपना और टेल भी अपना !

Kismat Shayari in Hindi Image

काश किस्मत भी नींद की तरह होती,
हर सुबह खुल जाती !

Kismat Shayari in Hindi

जिनका मिलना किस्मत में नही,
होता उनसे मोहब्बत कसम से,
कमाल की होती है !

Kismat Shayari Hindi Image

 

किस्मत और मेहनत में बस इतना,
सा फर्क है की किस्मत कभी कभी,
साथ देगी और मेहनत हमेशा साथ देगी !

 

एक बात तो पक्की है,
जिनके दिल बहोत अच्छे होते हैं,
अक्सर किस्मत उनकी ही,
बहुत खराब होती है !

Kismat ki Shayari

 

जिंदगी है कट ही जाएगी,
किस्मत है किसी दिन पलट जाएगी !

 

किस्मत कि लकीरों में तुम लिखे हो या नही पता नहीं,
पर हाथों की लकीरों पे तुम्हें हर रोज लिखता हूँ !

Kismat Shayari in Hindi

 

बुझी समा भी जल सकता है,
हरा हुआ भी जीत सकता है,
अगर किस्मत साथ हो !

 

किस्मत भी उनका साथ देती है,
जिनमें कुछ कर गुजरने की,
हिम्मत होती है !

Kismat Shayari in Hindi

 

हुनर सड़कों पर तमाशा करता है,
और ” किस्मत ” महलों में राज करती है !

 

रोज वो ख्वाब में आते है गले मिलने को,
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है किस्मत मेरी !

Kismat Shayari

 

जिसके लफ्जों में हमे अपना अक़्स मिलता है,
क़िस्मत से ऐसा कोई शख्स मिलता है !

 

कुछ तो लिखा होगा किस्मत में,
वरना आप हम से यूँ ना मिले होते !

Kismat Shayari in Hindi

 

किस्मत बदलनी है तो,
मेहनत करो किस्मत खुद बदलेगी !

Bad Kismat Shayari

सच देखना भी हर किसी के वश में नहीं होता,
इंसान भी बेबस है अपनी किस्मत के आगे !

Kismat Shayari

 

जिनकी किस्मत में लिखा हो रोना,
वह मुस्कुरा भी दे तो आंसू निकल आते हैं !

 

काश मेरी किस्मत,
कोरे कागज जैसी होती,
जिस पर मैं रोज खुद लिख पाता !

 

मेरी लकीरें भी कभी-कभी,
मुझसे चीख कर कहती है तू नहीं मैं ही गलत हूँ !

 

किस्मत की लकीरें इतनी नाराज हैं,
मुझसे की अक्सर मुझे वही ले जाती हैं,
जहाँ मैं जाना नहीं चाहता !

 

मेरा कसूर नहीं ये मेरी किस्मत का कसूर है,
जिसे भी अपना बनाने की कोशिश करता हूँ
वो ही दूर हो जाता है !!

 

नसीब अच्छे ना हो तो खूबसूरती का कोई फायदा नहीं,
दिलों के शहंशाह अक्सर फकीर होते हैं!

 

किस्मतवालों को ही मिलती है पनाह मेरे दिल में,
यूं हर शख़्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता !

 

जिंदगी है कट जाएगी किस्मत है,
किसी दिन ये भी पलट जाएगी !

 

तकदीर बनाने वाले तूने भी हद कर दी,
तकदीर में किसी और का नाम लिखा था,
और दिल में चाहत किसी और की भर दी !

किस्मत शायरी

सारा इलजाम अपने सर लेकर,
हमने किस्मत को माफ कर दिया !

 

ना मेरा दिल बुरा था ना उसमे,
कोई बुराई थी सब नसीब का,
खेल है बस किस्मत मे जुदाई थी !

 

किस्मतवालों को ही मिलती है पनाह मेरे दिल में,
यूँ हर शख्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता !

 

काश मेरी किस्मत कोरे कागज जैसी होती,
जिस पर मैं रोज खुद लिखा पाता !!

 

किस्मत पर क्यों यकीन करें,
जब लोग बदल सकते हैं,
तो किस्मत का क्या है !

 

जिन्हे चुराया था किस्मत की लकीरों से,
चंद लम्हे भी वो मेरे ना हो सके !

 

रोना छोड़ दिया अब हमने भी अपनी किस्मत पर,
अब हमने उम्मीदों को हौसले में बदल लिया है !

 

जिंदगी में चुनौतियां हर किसी के हिस्से में नहीं आती है,
क्योंकि किस्मत भी किस्मत वालों को ही आजमाती है !

 

जिनकी किस्मत में लिखा हो रोना,
वह मुस्कुरा भी दे तो आंसू निकल आते हैं !

 

किस्मत वही है जो हम बनाते है,
किस्मत बदल लेते है जिन में,
मेहनत करने का हुनर होता है !

 

हैरान हो जाएंगे देखकर दुनिया वाले मेरी बरकत को,
कुछ इस कदर बदल देंगे हम अपनी किस्मत को !

 

लड़ तो सकता था दुनियां से तेरे लिए
मेरी किस्मत में ना थी तू मेरे लिए !

 

मेरी किस्मत में ना सही,
दिल में हमेशा रहोगे तू !

 

कैसा लगा दोस्तों आपका यह Kismat Shayari in Hindiपोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो आप निचे हमें कमेंट में हमें अपनी राय दे सकते हो यदि आपको पोस्ट अच्छा लगा तो शेयर जरुर करें । आप हमें ऐसी शायरी स्टेटस के लिए सोशल मीडिया Facebook और Instagram पर भी फॉलो कर सकते हैं ।

2 thoughts on “Kismat Shayari in Hindi | किस्मत शायरी”

Leave a Comment