जुदाई का समय कितना कष्ट भरा समय होता है जब हम किसी से बहुत प्यार करते हैं और उनसे हमें जुदा होना पड़े ऐसा लगता है जैसे हमसे कोई हमारा दिल छीन रहा हो उस समय इंसान बहुत टूट जाता है अकेला महसूस करता है । और यही जुदाई जब प्यार में हो तो यह और भी ज्यादा दुःख देता है हम उस इंसान को भूल नही पाते हैं जो हमसे दूर चला गया है हमें छोड़ के ऐसे में हम उसकी यादो में रोते रहते हैं और उसे भुलाने की कोशिस करते हैं यह इतना आसान नही है इस लिए आज की पोस्ट में हम आपके लिए Judai Shayari in Hindi लाये हैं सायद यह शायरी आपकी कुछ मदत करें ।
Sad Judai Shayari
बड़ी हिम्मत दी उसकी जुदाई ने ना अब किसी,
को खोने का दुःख ना किसी को पाने की चाह !
किसी से जुदा होना इतना आसान होता तो,
जिस्म से रूह को लेने फरिश्ते नहीं आते !
उनकी तस्वीर को सीने से लगा लेते हैं,
इस तरह जुदाई का गम उठा लेते हैं !
जब कभी दिल को वो यादों से रिहाई देगा,
मेरे अंदर कोई तूफान सुनाई देगा,
उस से मिलते ही ये एहसास हुआ था मुझको,
ये वही शख्स है जो लम्बी जुदाई देगा !
जुदाई हो अगर लम्बी तो अपने रूठ जाते हैं,
बहुत ज्यादा परखने से भी रिश्ते टूट जाते हैं !
इतना बेताब न हो मुझसे बिछड़ने के लिए
तुझे आँखों से नहीं मेरे दिल से जुदा होना है !
जिसको फिक्र थी कभी मेरी,
मुझसे भी ज्यादा,
आज वही क्यों अजनबी सा बन गया है !
ये ठीक है नहीं मरता कोई जुदाई में,
खुदा किसी को किसी से मगर जुदा न करे !
Judai Shayari in Hindi
जुदा हुए हैं बहुत से लोग एक तुम भी सही,
अब इतनी सी बात पे क्या जिंदगी हैरान करें !
दिल से निकली ही नहीं शाम जुदाई वाली,
तुम तो कहते थे बुरा वक्त गुजर जाता है !
जुदा हो कर भी जी रहे हैं मुद्दत से,
कभी कहते थे दोनों कि जुदाई मार डालेगी !
ना मैं बुरा था,
ना उसमे कोई बुराई थी,
बस वक्त का खेल था,
किस्मत में जुदाई थी !
जुदा तो बहुत सारे लोग हुए हमसे,
लेकिन तुम्हारी जुदाई ने हमे,
तन्हा महसूस करा गए !
दिल को मेरे ये एहसास भी नहीं है,
कि अब मेरा मेरा यार मेरे पास नहीं है,
उसकी जुदाई ने वो जख्म दिया हमें,
जिंदा भी न रहे और लाश भी नहीं है !
जुदा हुए हैं बहुत से लोग एक तुम भी सही,
अब इतनी सी बात पे क्या जिंदगी हैरान करें !
तेरी जुदाई भी हमें प्यार करती है,
तेरी याद बहुत बेकरार करती है,
वह दिन जो तेरे साथ गुजारे थे,
नजरें तलाश उनको बार-बार करती है !
उसे हम छोड़ दे लेकिन,
बस एक छोटी सी उलझन है,
सुना है दिल से धड़कन की,
जुदाई सिर्फ मौत होती है !
वफा की जंजीर से डर लगता है,
कुछ अपनी तकदीर से डर लगता है,
जो मुझे तुझसे जुदा करती है,
हाथ की उस लकीर से डर लगता है !
जिसकी आँखों में कटी थी सदियाँ,
उसने सदियों की जुदाई दी है !
जुदाई शायरी
एक भ्रम उनके आने का मुझे जिन्दा किये बैठा है,
क्यूंकि उनकी जुदाई मेरी सांसे ही ले गयी !
मुझसे मोहब्बत नहीं तो रोते क्यों हो,
तन्हाई में मेरे बारे में सोचते क्यों हो !
मैं समझा था कि लौट आते हैं जाने वाले,
तू ने जाकर तो जुदाई मेरी किस्मत कर दी !
वो गलियां भी बहुत रोई थी,
हमारी जुदाई पर जिन गलियों में,
तूने मेरा हाथ थामा था !
गजल में गीत में दोहे में और रुबाई में,
कहां कहां नही ढूंढा तुझे जुदाई में !
बिन तेरे इस दुनिया में,
मुझसे रहा नहीं जाता,
अब जुदाई का दुख,
मुझसे सहा नहीं जाता !
जब साथ होते हैं तो प्यार होता है,
और जब जुदाई होती है तो,
प्यार और भी गहरा हो जाता है !
मत किया करो,
जुदा होने की बातें,
ऐसा ख्याल ही जहन,
में तबाही मचा देता है !
तड़प तड़प कर मैं,
जला हूं जुदाई में तेरी,
अब तो खुशियां भी,
खैरियत नहीं पूछती मेरी !
कब मौसम गुजर जाएगा तन्हाई का,
दिल पर असर हो रहा तेरी जुदाई का !
मजबूरी में जब कोई किसी से जुदा होता है,
ये तो जरूरी नहीं कि वो बेवफा होता है,
देकर वो आपकी आँखों में जुदाई के आँसू
तन्हाई में वो आपसे भी ज्यादा रोता है !
Shayari Judai Bhari
उनकी तस्वीर को सीने से लगा लेते है,
इस तरह जुदाई का गम उठा लेते है,
किसी तरह जिक्र हो जाये उनका,
तो हंस कर भीगी पलकों को झुका लेते है !
जमाना बन जाए कागज का,
और समंदर हो जाए स्याही का,
फिर भी कलम लिख नहीं सकती,
दर्द तेरी जुदाई का !
जुदा तुमसे क्या हुआ,
गैरों ने डेरा जमा लिया,
दिल से तुम्हे क्या निकाला,
तन्हाई ने बसेरा बना लिया !
जिसकी फिक्र थी कभी मेरी,
मुझसे भी ज्यादा आज वही,
क्यों अजनबी सा बन गया है !
मेरी हर बात से अब इग्नोर करने लगा है,
वो जुदाई का लगता है मन बना चुका है वो !!
जुदाई की रुतों में सूरतें धुंधलाने लगती हैं,
सो ऐसे मौसमों में आइना देखा नहीं करते !
जुदा हुए हैं बहुत से लोग एक तुम भी सही,
अब इतनी सी बात पे क्या जिंदगी हैरान करें !
मुमकिन फैसलों में एक हिज्र का फैसला भी था,
हम ने तो एक बात की उसने कमाल कर दिया !
हर बात को याद करते हैं,
कभी चाहत कभी जुदाई कि आह भरते हैं,
यूँ तो रोज आप से फोन में बात करते हैं,
फिर भी मुलाकात का इंतजार करते हैं !
किसी से जुदा होना इतना आसान होता तो,
जिस्म से रूह को लेने फरिश्ते नहीं आते !
मजबूरी में जब कोई किसी से जुदा होता है,
ये तो ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है,
देकर वो आपकी आँखों में जुदाई के आँसू,
तन्हाई में वो आपसे भी ज्यादा रोता है !
जब वादा किया है तो निभाएंगे,
सूरज किरण बन कर छत पर आएंगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे !
जुदाई की रुतों में सूरतें धुँदलाने लगती हैं,
सो ऐसे मौसमों में आइना देखा नहीं करते !
दिल की हर धड़कन में बस उसी का नाम हैं,
मेरे हर एक आंसू को उसका इंतजार हैं,
क्यूँ जुदा हो गये हम इस जहां मे,
हमें आज भी एक दूजे से प्यार बेशुमार हैं !
उसे हम छोड़ दे लेकिन,
बस एक छोटी सी उलझन है,
सुना है दिल से धड़कन की,
जुदाई सिर्फ मौत होती है !
उस वक्त तो खुदा भी सोच में पड़ गया,
जब मेने खुशियां उस के लिए और,
दुःख अपने लिए मांग लिया !
हर मुलाक़ात पर वक़्त का तकाजा हुआ,
हर याद पर दिल का दर्द ताजा हुआ,
सुनी थी सिर्फ लोगों से जुदाई की बातें,
खुद पर बीती तो हक़ीकत का अंदाजा हुआ !
दर्द एक अजीब सा एहसास है,
जिंदगी में कुछ चीजें ऐसी होती हैं,
जो दर्द के साथ ही सीखा देता हैं,
और में हमें जीने की चाहत हो जाती है !
कभी हमें भी याद कर लिया करो,
अपने दिल के किसी कोने में बसा लिया करो,
और कोई नहीं इस दिल में हमारे सिवा,
बस हमें अपना बनाकर समझ लिया करो !
जैसे की हमने आपको उपर दी गयी शायरी के माद्यम से बताया की जुदाई कितना मुस्किल भरा समय होता है एक दुसरे से जुदा होना होना जैसे पहाड़ टूट गया हो के सामान होता है । तो दोस्तों यदि आपको हमारा यह Judai Shayari in Hindi पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर भी शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)
StarMusiq’s status raises eyebrows. Some tracks may not have proper licenses, putting users at risk for legal action. Downloading from such sites can result in penalties, including fines. Awareness of these risks is crucial when considering using StarMusiq.