जैसे कि आप सभी जानते हैं जीजा साली का रिश्ता एक मजाकिया रिश्ता होता है जिसमें प्यार मस्ती सब कुछ होता है यह रिश्ता जितना प्रेम से भरा है उतना ही नाजुक भी होता है कहते हैं की साली को वैसे तो आधा घरवाली भी कहते हैं । इस प्यार भरे रिश्ते पर आज हम जीजा साली के लिए प्यार भरी Jija Sali Shayari in Hindi लेकर आए हैं हम उम्मीद करते हैं आपको यह प्यार भरी जीजा सली शायरी पसंद आएंगे ।
Jija Sali Shayari
हमारा और सबका यही कहना है,
हमारी साली चांद सितारों का गहना है !
मार गोली बेवफा को चाहे अपने हमसे दूर हो,
दामन न छोड़ना हमारा चाहे सपने चकना चूर हो !
हमारी साली साहिबा हमारी शान है,
जिसमें बसती हम सभी की जान है !
चाल तो है तेरी मतवाली और आँखे तेरी है,
मय की प्याली मै बेहोश हुआ हूँ पीकर,
आगोश में जब आई मेरी साली !
हमारी भी ऐसी इच्छा है साली,
काश तुम हो जाओ हमारी घरवाली !
वो नजर मिलते ही मुस्कुराती है,
फिर धीरे से नजरे झुकाती है,
ऐसी भी क्या अदा है साली तुझमे,
मिलते ही मेरे दिलो जान पर छा जाती है !
अक्सर हमें याद आता है वो गुजारा जमाना,
हमारी साली का हमें जीजा कहकर बुलाना,
जब दूर होते है तो याद आता है यही फसाना !
हाय दिल में तो हैं कुछ न कुछ,
ऐ साली जी तेरे भी,
पैगाम ये नजरें देती हैं,
चाहे तू नजरे फेरे भी !
जीजा साली की शायरी
चाँद की चांदनी का वास्ता है तुझे,
इन हसीन नजारों का वास्ता है तुझे,
प्यार का खत किसी को न देना,
इसका भी जीजा वासता है तुझे !
खत लिखती हूँ खून से स्याही ना समझना,
आपकी सिर्फ साली हूँ लुगाई ना समझना !
जिससे मुझे प्यार था,
जिसका आजतक मेरा इंतजार था,
वो साली ही थी जिस पर,
मुझे पूरा विश्वास था !
इतिहास गवाह हैं,
लड़की की विदाई के समय,
इतना दुःख उसके बाप को,
भी नही होता जितना उसके जीजा को,
होता है !
क्राइम पेट्रोल वालो ने जीजा साली के रिश्तों,
को इतना शक के घेरे में ला दिया है कि आज,
कल सालियों ने जूते चुराना भी छोड़ दिया हैं !
मेरी अर्थी पर साली जी डाल देना,
अपना लाल दुपट्टा कफन समझ कर,
आराम से सो सकूंगा कब्र में,
हाय हाथ में तेरा दामन समझ कर !
ओ मेरी साली सपनों में आ जाओ,
देता हूँ मैं तुम्हें चांद का वास्ता !
बहक चुका है दिल तुझे देख के इन रातों में,
मेरे सपनों के शोलों को और न तुम भड़काओ !
दिल भी क्या कोई चीज है देने की,
इसे हम दे बैठे जीजाजी को,
कर दिया चकनाचूर दिल शीशे का!
बैठाया दिल में दीदी को !
नाम साली का खुद ही मेरी जबान पे आ जाता है,
जब कोई मुझसे ब्यूटी के बारे में पूछता है !
तुम पर आता है प्यार हमेशा मुझे,
कभी तो देखना मेरे दिल का रास्ता !
चाँद की चांदनी का वास्ता है तुझे,
इन हसीन नजारों का वास्ता है तुझे,
प्यार का खत किसी को न देना,
इसका भी जीजा वासता है तुझे !
Jija Sali Shayari in Hindi
मिलाकर नजरें फिर झुका लेना,
समन समझ में हमारी आता नहीं,
गर शर्माए ना टकराने के बाद,
जाने तुम्हें हमसें मोहब्बत नही !
एक प्यार घर में रहेगी और दूसरी बाजार में,
रहेंगे मस्ती में दोनों अपने जीजा के प्यार में !
जब साली साहिबा हमारे घर को आती है,
अपने साथ खुशियों की सौगात लाती है !
तुम्हारा यूँ धीरे से मुस्कुरा कर लिपट जाना,
और भी कर देता है मुझको दीवाना !
होली तो बस एक बहाना है,
हमें साली के करीब जो आना है,
ऐसे रंग लगायेंगे सनम तुझे,
ना भूल पाएगी इस जनम मुझे !
साली मेरी चाहती है यारों जिस दिन से,
कहती है छोडो दीदी को चाहो मुझको दिल से !
न बजे बेटा एक हाथ से ताली,
न लगे अच्छी हमें घरवाली,
रंग लगाने के लिए तो सिर्फ,
अच्छी लगे मुझे प्यारी साली !
साली जी कभी तो हमारे दिल में आओं,
धड़कते इस दिल को बस और ना तड़पाओ !
होली तो बस एक बहाना है हमें साली के करीब जो आना है,
ऐसे रंग लगायेंगे सनम तुझे ना भूल पाएगी इस जनम मुझे !
जब जीजा साली साथ होते है,
तो हर लम्हे खास हो जाते है !
यह दिल टूटने से पहले, ऐ साली गफलत में थे हम,
कातिल हसीना के दिल को भी नाजुक समझे हुए थे हम !
अपनी बीवी को ना चाहते हुए भी सहना होता है,
साली का गुस्सा यारों मगर बड़ा प्यारा लगता है !
मेरी लाश पर डाल देना दुपट्टा कफ़न समझ कर,
आराम से सोयेंगे तेरी याद में दामन समझ कर !
तेरा मतवाला हुस्न देख दिल मेरा धड़कता है साली,
फिर भी ये तमन्ना है बाकि बनजा मेरी दूसरी घरवाली !
इतनी जल्दी क्या है तेरे पास हमें जाने का,
क्या काम है तेरा क्यों पत्र दिया बुलाने का !
मेरी लाश पर डाल देना दुपट्टा कफ़न समझ कर,
आराम से सोयेंगे तेरी याद में दामन समझ कर !
- यह भी पढ़ें :
- Best Hindi Shayari
- Yaari Shayari in Hindi
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह जीजा साली शायरी पोस्ट हम उम्मीद करते आपको यह मजाकिया शायरी पसंद आया होगा यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर भी शेयर जरुर करें । (धन्यवाद्)
Usapronetwork offers many job opportunities for various skill levels. Whether you are an entry-level candidate or a seasoned professional, there are positions that match your expertise. The platform helps connect job seekers with top employers across different industries. Let’s explore how Usapronetwork can help you find the right job.