जिंदगी में कभी-कभी हमें ऐसे लोग मिल जाते हैं जो केवल झूट पर ही टिके हैं । उन्होंने कभी सच बोलना सिखा ही नही । आजकल झूठ बोलना कितना आसान है लोगो के लिए लेकिन झूठ कभी भी ज्यादा दिन तक नही टिकता इस बात का आप हमेशा ध्यान रखना । इस दुनिया में सच्चे लोग बहुत मुस्किल से मिलते हैं और जिनको मिलते हैं उनकी जिंदगी खुशहाल बना देते हैं आज की इस पोस्ट में हम झूठे लोगो के लिए Jhoot Shayari in Hindi लाये हैं । उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट पसंद आएगा ।
Jhoot Shayari
सफर में वो तब तक साथ चलता रहा,
जब तक उसकी हर एक झूठ को मैं,
सच समझता रहा !
झूट पर उस के भरोसा कर लिया,
धूप इतनी थी कि साया कर लिया !
यहां हर किसी का राज बहुत गहरा है,
ऊपर सच तो अंदर झूठ का चेहरा है !
चलो सो जाते हैं फिर से किसी सच की तलाश में,
कि सुबह फिर इसी झूठी दुनिया का दीदार करना है !
झूठ बोलकर लोग शर्मिंदा नहीं होते आजकल,
झूठ बोलकर बेगुनाह को गुनाहगार बता देते हैं !
वो झूट बोल रहा था बड़े सलीके से,
मैं ए’तिबार न करता तो और क्या करता !
दोपहर तक बिक गया बाजार का हर एक झूठ
और मैं एक सच लेकर शाम तक बैठा रहा !
खफा होने से पहले कोई वजह तो बताते जाते,
वजह नहीं तो ना सही झूठा,
कोई इल्जाम ही लगाते जाते !
झूठ पर शायरी
झूठ पर चलते हैं प्यार के रिश्ते,
सच्च सामने आते ही टूट जाते हैं !
झूठ बोलकर भी अब लोग दिल चुराते है,
सच बोलने वाले दीवाने ठोकरे खाते है !
झूठी बात पे जो वाह करेंगे,
वही लोग आपको तबाह करेंगे !
झूठ बोलना इंसान में पाई जाने वाली,
कई बुराइयों में से एक है !
झूठी बातें बड़ी तेजी से फैलाई जाती हैं,
सच कड़वा होता है इसलिए छुपाई जाती हैं !
अगर कभी झूठ बोल देने से,
किसी का दिल टूटने से बच जाए,
तो ऐसे झूठ में कोई बुराई नहीं है !
झूठ तब तक झूठ नहीं कहलाता है,
जब तक सच सामने ना आ जाए !
सच बोल के मोहबत करना हमारी आदत है,
झूठी कोई नफरत भी करे तो हम कबूल नही करते !
झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम,
यह उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम !
यह दुनिया बड़ी जालिम हे जनाब,
यहाँ सच बोलने वालो के आँखों में,
हमेशा आंसू ही होते हैं !
जहाँ झूठ होता है,
वहां विश्वास का वास नहीं हो सकता !
Jhoot Shayari in Hindi
झूठ ही झूठ है दुनिया में,
सच को समझें कैसे,
नकाबों से भरे बाजार में,
आईना बेचें कैसे !
वो बेवफा है यह सच्च मैं पहले से जान गया था,
लेकिन उसने आकर झूठ बोला और मैं मान गया था !
दुनिया से कितना भी झूठ बोल लो,
लेकिन अपने आप से कभी भी झूठ ना बोलो !
झूठ कहूँ तो बहुत कुछ है मेरे पास,
सच कहूँ तो कुछ नीं सिवा तेरे मेरे पास !
मैं तुम पर हर बार भरोसा करता हूँ
इतना सच्चा झूठ तुम्हारा होता है !
दीदी का फोन आ गया यह बोलकर कॉल काट देती थी,
वो हर बार खुद झूठ बोलकर मुझे डांट देती थी !
जब से हमने झूठ बोलना सीख लिया,
कई अजीज दोस्तों को इसने छीन लिया !
झूट वाले कहीं से कहीं बढ़ गए
और मैं था कि सच बोलता रह गया !
जहर दे देना लेकिन कभी किसको,
झूठी उम्मीद कभी मत देना !
झूठ बोलकर तो मैं भी दरिया पार कर लेता,
लेकिन डुबो दिया सच्च बोलने की आदत ने !
जिंदगी का क्या पता कल क्या हो,
झूठ बोल दो अगर किसी का भला हो !
कुछ मीठा सा नशा था उसकी झूठी बातों में,
वो वक्त गुजारता गया और हम आदी होते गये !
सच सुनने से न जाने क्यूँ कतराते है लोग,
सुनकर झूठी तारीफ खूब मुस्कुराते है लोग !
झूठा है झूठ बात ये बोलेगा,
आईना आओ हमारे सामने हम सच बताएँगे !
तेरे हर झूठ को सच मान लेते हैं हमेशा हम,
हमें भी रस्म-ए-उल्फत को निभाना खूब आता है !
मतलबी लोग भी ना जाने कैसे अपना मतलब निकल लेते है,
अक्सर अपने मतलब के लिए ये खून के रिश्ते भी भुला देते है !
मोहब्बत जिंदगी में हराना सिखाती नहीं,
चाहत कभी झूठ बोलना सिखाती नहीं !
ठीक नहीं हुआ ये जो हुआ साथ मेरे खुदा करे,
तू सुधर जाए सुधर जाए बाद मेरे !
कौन कहता है के झूठ के पाउँ नहीं होते,
हमने झूठ के सहारे रिश्ते चलते देखे हैं !
बहुत सही लोगों में रिश्ते झूठे पड़ गए
गलत थे वो लोग शैतानी में रिश्ते निभा गए !
कोई भी बेवफूफ सच्ची बात कह सकता हैं,
परन्तु किसी झूठी बात को भली प्रकार से,
कहने के लिए थोड़ी समझ वाले,
व्यक्ति की आवश्यकता होती है !
सच्च को तो बात करने की तमीज़ कहाँ है,
सीखो झूठ से कितना मीठा बोलता है !
ये दिल भी बहुत अजीब चीज है,
जिसने ठुकरा दिया,
फिर उसी से दिल्लगी करना चाहता है !
चलते थे सीना तान के हम भी कभी,
मगर प्यार करने की भूल कर बैठे,
और इस प्यार ने जमीन पर गिरा दिया !
जैसे की आपने देखा उपर हमने झूट पर शायरी की हैं इनको आप झूटे लोगो शेयर कर सकते हैं जो आपसे झूट बोलते हैं ।
तो कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Jhoot Shayari In Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर भी शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)