किसी का इंतजार करना कितना मुश्किल होता है यह आप सभी अच्छी तरह से जानते हैं आपने भी कभी ना कभी किसी का इंतजार जरूर किया होगा और इंतजार जब किसी के प्यार का हो तो वह इंतजार, इंतजार नहीं बड़ा मुश्किल भरा होता है क्योंकि किसी का इंतजार करना हर किसी के बस की बात नहीं होती इसीलिए यदि आप भी किसी का इंतजार कर रहे हो तो आपके लिए हम इस पोस्ट में शायरों द्वारा कुछ बेहतरीन इंतजार शायरी लेकर आए हैं इन शायरी को आप उस इंसान को भेज सकते हैं जिनका आप बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ।
Intezaar Shayari
किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इंतजार को तुम्हें,
बेजुबां है इश्क मेरा ढूँढता है खामोशी से तुझे !
कल भी तुम्हारा इंतजार था,
आज भी तुम्हारा इंतजार है,
और हमेशा तुम्हारा ही इंतजार रहेगा !
कितने अनमोल होते है अपनों के रिश्तें,
कोई याद ना करे तो भी इंतजार रहता है !
इंतजार उनके आने का खत्म ना हुआ,
हम हर एक आहत में उनको ही ढूंढते है !
किसी रोज होगी रोशन मेरी भी जिंदगी,
इंतजार सुबह का नहीं तेरे लौट आने का है !
इनता वक्त इंतेजार मे बिताया है की,
अब तुम मिल भी गए तो इंतजार रहेगा !
इंतजार है मुझे जिन्दगी के आखिरी पन्नों का,
सुना है अंत में सब ठीक हो जाता है !
वो इंतजार भी क्या जिसमें कोई बेसब्री ना हो,
वो प्यार भी क्या जिसमें कोई दिलचस्पी ना हो !
Shayari on Intezaar
एक उम्र गुजर चुकी है,
तेरे इंतजार में कि
अब तो आंखें भी थक गई हैं,
तेरे इंतजार में !!
तेरी यादों में अब यह दिन नहीं काट सकते,
आ भी जाओ अभी इंतजार के पल,
नहीं कट सकते !
शाक से टूटे पत्तो की तरह है हम जो,
बस इंतजार कर रहे है बसंत के आने का !
हर इंतजार का अहसास,
बहुत ही खूबसूरत होता है !
उम्मीद भी बड़े कमाल की चीज होती है,
सब्र गिरवी रख इंतजार थमा देती है !
यह दिल चाहता है उसे बे शुमार प्यार करना,
उसके साथ कुछ प्यार के बातें करना,
नसीब में लिखा है सिर्फ उसका इंतजार करना !
ये जो पलकों पे है खुमार आप का,
हाँ इसी को कहते हैं इंतजार यार का !
बेचैनी प्यार से ज्यादा किसी के,
इंतजार में होती है !
इंतजार में जो मजा है, वो दीदार में कहाँ !
मुझे इंतजार था तेरे हर इकरार का,
पर वो इंतजार, इंतजार रह गया !
इंतजार शायरी इन हिंदी
यूँ पलकें बिछाकर तुम्हारा इंतजार करते हैं,
तेरे लौटने की दुआ रोज हम रब से करते हैं !
अगर आप अपने प्रेम जीवन में खुश रहना चाहते हैं,
तो आपको इंतजार करना सीखना होगा !
मेरे दिल में फिर कोई दूसरा कभी नहीं आया,
मुझे भरोसा ही कुछ ऐसा था तुम्हारे लौट आने का !
कब आ रहे हो मुलाकात के लिये,
हमने चाँद रोका है एक रात के लिये !
काश कोई मुझे बता दे की वो मुझसे अभी भी,
प्यार करती है,
और क्या वो मेरा अभी भी इंतजार कर रही है !
गलत किया कि तेरे वादे पर ऐतबार किया,
तेरे बाद तो मैंने कयामत का इंतजार किया !
तुम एतबार की बात करते हो,
हमे तुम्हारे इंतजार से भी प्यार है !
कभी-कभी इंतजार के पल काटना,
इतना मुश्किल हो जाता है कि,
लगता है कि वक्त रुक सा गया है !
वह प्यार ही क्या,
जिसमे बेचैनी ना हो,
वह इंतजार ही क्या,
जिसमें सब्र ना हो !
हमने ये शाम चिरागों से सजा रखी है,
आपके इंतजार में पलके बिछा रखी हैं,
हवा टकरा रही है शमा से बार-बार,
और हमने शर्त इन हवाओं से लगा रखी है !
यूँ ही भटकते रहते हैं अरमान तुमसे मिलने के,
न ये दिल ठहरता हैं न तेरा इंतजार रुकता हैं !
आहिस्ता आहिस्ता धड़कन बढ़ने लगती है,
जब इंतजार की घड़ी कम होने लगती है !
तड़प कर देखो किसी की चाहत में,
पता चलेगा इंतजार क्या होता है,
यूँ ही मिल जाता बिना कोई तड़पे तो,
कैसे पता चलता कि प्यार क्या होता है !
उठा कर चूम ली है चंद मुरझाई हुई कलियाँ,
तुम न आये तो यूँ जश्न-ए-बहारां कर लिया मैंने !
न जाने कब का पहुँच भी चुका सर-ए-मंजिल,
वो शख्स जिस का हमें इंतजार राह में है !
Intezaar Shayari in Hindi
हर लम्हा तेरा इंतजार करूंगा,
जब तक जान है मैं तुमसे ही प्यार करूंगा !
रंग रंग तेरी मौजूदगी का मोहताज है,
तेरे बगैर ये दुनियाँ बेरंग सी लगती है !
किसी ने मोहब्बत लिखी तो किसी ने करार लिखा,
हमने अपने हर एक शेर में बस तेरा इंतजार लिखा !
कभी खुशी से खुशी की तरफ नहीं देखा,
तुम्हारे बाद किसी की तरफ नहीं देखा,
ये सोच कर कि तेरा इंतजार लाजिम है,
तमाम उम्र घड़ी की तरफ नहीं देखा !
जख्म इतने गहरे हैं इजहार क्या करें,
हम खुद निशाना बन गए वार क्या करें,
मर गए हम मगर खुली रही ये आँखें,
इससे ज्यादा उनका इंतजार क्या करें। !
अब तुझसे मिलने की उम्मीद नहीं है,
पर यह कैसे कह दूं इंतजार नहीं है तेरा !
नजर चाहती है दीदार करना,
दिल चाहता है प्यार करना,
क्या बतायें इस दिल का आलम,
नसीब में लिखा है इंतजार करना !
तेरे इंतजार मे कब से उदास बैठे है,
तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे है,
तू एक नजर हम को देख ले,
इस आस मे कब से बेकरार बैठे है !
ख्वाबों में जीने की जब आदत पड़ जाती है,
हकीकत की दुनिया तब रंग-बिरंगी नजर आती है,
कोई इंतजार करता है मोहब्बत का,
तो किसी की मोहब्बत इंतजार बन जाती है !
दिल जलाओ या दिए आँखों के दरवजे पर,
वक्त से पहले तो आते नहीं आने वाले !
क्या करे जब हरदम किसी की याद आये,
हर धड़कन पे किसी का नाम आये,
कैसे कटेंगे ये लम्हे इंतजार में उसके,
इश्क में हर घड़ी मेरी जान जाये !
लौट आओ और मिलो उसी तड़प से,
अब तो मुझे मेरी वफाओं का सिला दे दो,
इंतजार खत्म नहीं होता है आँखों का,
किसी शब् अपनी एक झलक दे दो !
तेरे जैसा यार पाने को में सात,
जनम भी इंतजार कर सकता हूँ
तेरा जो इशारा मिले में दुनिया छोड़
के तेरे पास आ सकता हूँ !
कब आ रहे हो मुलाकात के लिये,
हमने चाँद रोका है एक रात के लिये !
मुझे तो बस उस दिन का इंतजार है,
जब तुम कहो कि मुझे भी तुमसे प्यार है !
हर लम्हा तेरा इंतजार करूंगा,
जब तक जान है मैं तुमसे ही प्यार करूंगा !
तेरे इंतजार में हर सांस रुक जाती है,
तेरे आने की ख़्वाहिश दिल में बसी जाती है !
मोहब्बत की राहों में खो गये हैं हम,
तेरे मिलने का इंतजार बस इतना हो गया है !
चाँदनी रातों में तेरी याद साथ हो,
आसमान के तारों में तेरा आगाज हो !
तेरे वापसी की ख्वाहिश में जी रहे हैं हम,
दिल के ख्वाबों को पूरा करने का इंतजार करते हैं हम !
बस इंतजार करते है तुम्हारा,
कभी सबर से तो कभी बेशबर होकर !!
किसी का इंतेजार में इन्सान कितना परेसान होता है ये बात आपको ओही बता सकता है जिसने इंतेजार किया हो कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Intezaar Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर भी शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)