Home » Quotes » Haldi Quotes in Hindi | हल्दी रस्म की बधाई

Haldi Quotes in Hindi | हल्दी रस्म की बधाई

दोस्तों हल्दी की रस्म जो भारतीय शादियों की सबसे बड़ी रस्मों में से एक है हल्दी की रस्म ऐसा माना जाता है कि विवाह के बंधन में बंधने वाले जोड़े के लिए ये रस्म बहुत खास होती है । हल्दी समारोह दूल्हा और दुल्हन के घर पर शादी समारोह के दिन सुबह शुरू होती है। हल्दी, दही, चंदन के साथ तैयार एक पेस्ट बनाया जाता है । इस पेस्ट से दूल्हे, दुल्हन को नहलाया जाता है । इस पेस्ट से चेहरे पर एक अच्छा निखार आता है ।
इस पोस्ट में हम आज Haldi Quotes in Hindi शेयर कर रहे हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं ।

Best Haldi Quotes in Hindi

मैं तो कब से लगाकर बैठी हूँ तुम्हारे नाम की हल्दी,
चेहरे पर तुम बारात ले आओ जल्दी !

Haldi Quotes in Hindi

 

रंग चढ़ा के हल्दी का इंतजार है तुझसे,
मिलने का अंग अंग पीला हो गया है बस,
अब इंतजार है तेरे साथ लाल होने का !

 

अरे लग गई हल्दी और चढ़ गया तेल,
लो जी शुरू हो गया शादी वाला खेल !

Haldi Quotes in Hindi Image

 

फीके पड़ गए हैं मेरे रंग इसलिए हल्दी लगाई जा रही है,
तेरे नाम के रंगों को चढाने की शुरुआत की जा रही है !

 

मन मेरा सफेद चादर, तुम हल्दी वाला दाग प्रिय,
अब भला इतनी जल्दी कैसे निकल जाएगा !

Best Haldi Quotes in Hindi

 

हांथो में मेंहदी जिस्म पे हल्दी लगाए हो,
क्या थक गए हो हमसे या,
अब किसी और पे दाव लगाए हो !

 

चुरा के मुट्ठी में दिल को छुपाए बैठे हैं,
बहाना ये है कि हल्दी लगाए बैठे हैं !

Haldi Quotes Status

 

आ तुझे मैं अपने रंग में रंग दूँ
नए सफर का रंग चढ़ा दूँ
शादी से पहले तुझे हल्दी में रंग दूँ
तुझे मैं अपनी जिंदगी का हर रंग बना दूँ !

Haldi Ceremony Quotes in Hindi

जले पर नमक छिड़कने वाले बहुत मिल जाएंगे,
अरे कोई हल्दी लगाने वाला होना चाहिए !

Haldi Quotes Shayari Image
Haldi Quotes Shayari Image

 

लब-ए-नाज़ुक के बोसे लूँ तो मिस्सी मुँह बनाती है,
कफ-ए-पा को अगर चूमूँ तो मेहंदी रंग लाती है !

 

हल्दी लगाने का जो ख़याल आया,
आप को सूखे हुए दरख़्त हिना के हरे हुए !

 

मन मेरा सफेद चादर, तुम हल्दी वाला दाग प्रिय,
अब भला इतनी जल्दी कैसे निकल जाएगा !

Haldi Shayari in Hindi

 

लग तो गई है मुझसे हल्दी ,
किसी और के नाम की,
पर उतर ना सकी,
मेरे देह से रंग तेरे प्यार की !

 

एक तरफ़ा मुझे हल्दी लग रही थी,
दूजी तरफ किसी का चेहरा,
पीला पड़ा हुआ था !

 

इधर मेरी आंखें अश्कों से होंगी गीली,
उधर उसके हाथों में लगेगी हल्दी पीली !

 

लगेगी हल्दी जिस वक्त तुझे,
कहीं रक्त लाल मातम होगा,
फूलों से सजी है ये तेरी डोली,
हरी अर्थी पर मेरा जाना होगा !

 

लड़की के हाथों पर जब मेहँदी रचाई जाती है,
तो बहुत सारे रिश्तों की अहमियत बताई जाती है !

हल्दी रस्म की बधाई

हांथो में मेंहदी जिस्म पे हल्दी लगाए हो क्या,
थक गए हो हमसे या अब किसी और पे दाव लगाए हो !

 

आज सुबह सूरज के जगह चाँद नजर आ रहा था,
गालों पर हल्दी लगाकर सूरज,
की तरह पिला नजर आ रहा था !

 

मैं तो कब से लगाकर बैठी हूँ तुम्हारे नाम की मेहंदी,
और चेहरे पर हल्दी तुम बारात ले आओ जल्दी !

 

वो छा गये है कोहरे की तरह मेरे चारों तरफ,
न कोई दूसरा दिखता है ना देखने की चाहत है !

 

तुझ बिन क्या जीना जीना तेरे,
संग न जाने कब लगेगा इन,
हाथों में हल्दी का रंग !

 

हर किसी को हो रही हैं जल्दी,
होने जा रही है दूल्हा दुल्हन की हल्दी !

 

मुनाफा ही होता है रिश्तों के व्यापार में,
हमारी आँखे होंगी आपकी इन्तजार में,
हम नई जिन्दगी शुरू करने वाले है,
प्यार मांगेंगे आपका आशीर्वाद मे !

 

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह Haldi Quotes in Hindi पोस्ट पसंद आया होगा यदि आपको अच्छा लगा तो यह कोट्स जरुर से शेयर करें अपने दोस्तों और सोशल में । आप हमें ऐसी शायरी स्टेटस के लिए सोशल मीडिया Facebook और Instagram पर भी फॉलो कर सकते हैं ।

Leave a Comment