दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपके लिए गुड मॉर्निंग मैसेजेस इन हिंदी लाए हैं जो आपको अपने दोस्तों को भी सुबह-सुबह जरूर शेयर करने चाहिए । क्योंकि किसी ने खूब कहा है यदि आपका सुबह-सुबह दिन अच्छा जाता है तो आपका पूरा दिन अच्छा ही जाएगा । और देखा जाए तो ऐसा हमारे साथ होता भी है क्योंकि यदि आपका मूड कोई सुबह-सुबह ही खराब करदे तो फिर आपका दिन पूरा ही खराब जाता है । इसीलिए इस पोस्ट में हमने आपके लिए बेहतरीन Good Morning Message in Hindi डाले हैं जिनको आप अपने दोस्तों तथा अपने प्रिय जनों को शेयर कर सकते हैं ।
Good Morning Message Hindi
फिर उम्मीदों भरी सुबह आई है,
सूरज को साथ लाई है,
हमारी दोस्ती का ये असर भी तो देखो,
हवाएं भी आपको गुड मोर्निंग कहने आईं हैं !
सुबह की पहली किरण आप में,
ऊर्जाओं का विस्तार करे सुप्रभात !
इन फूलों की तरह,
आपकी जिंदगी की महक कभी कम न हो !
सुप्रभात !
खुशी के फूल उन्हीं के झोली में गिरते हैं,
जो अपनों से अपनों की तरह मिलते हैं !
सुप्रभात !
हुई सुबह है हुआ सवेरा,
चिड़ियों ने अपना घरौंदा है छोड़ा,
तुम भी झटपट अब उठ जाओ,
कामों में अपने जुट जाओ ! सुप्रभात !
जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा पाता !
सुप्रभात !
आज की सुबह आपको जीवन की नई आशा प्रदान करे,
आप खुश रहें और इसके हर पल का आनंद लें !
सुप्रभात !
मुस्कुराहट तुम्हीं से मिलती है,
दर्द को राहत तुम्हीं से मिलती है,
रूठना कभी मत हमसे ए दोस्त,
हमें जीने की चाहत आपसे ही मिलती है !
Good Morning
हो सकता है हमारा हर दिन अच्छा न हो,
लेकिन हर दिन में कुछ न कुछ अच्छा,
अवश्य होता है ! सुप्रभात !
छोटी सी दुआ है,
जिन लम्हों में आप खुश रहते हैं वो कभी खत्म ना हो !
सुप्रभात !
सुप्रभात सन्देश हिंदी
ताजी हवा मे फूलों की महक हो,
पहली किरण मे चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों मे सिर्फ खुशियों की झलक हो !
Good Morning
बुरा करने का विचार आए तो,
कल पर टालो,
अच्छा करने का विचार आए तो,
आज ही कर डालो !
सुप्रभात !
आज का दिन आपका सबसे शुभ हो,
आपकी जिंदगी में सदा खुशियों का आगमन हो !
सुप्रभात !
भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल,
हँसो और हँसाओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियाँ लेकर आयेगा ये आने वाला कल !
जब जिंदगी को जीना ही है किसी भी हाल में,
तो थोडा खुशी से जीने में तुम्हारा क्या जाता है !
सुप्रभात !
अच्छे मित्र अच्छे रिश्तेदार,
और अच्छे विचार जिसके पास होते है,
उसे दुनिया की कोई भी ताकत,
हरा नहीं सकती।
सुप्रभात !
जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता है,
सुख उसके दरवाजे से ही लौट जाता है !
ईश्वर कहते हैं उदास न हो मैं तेरे साथ हूँ
पलकों को बंद कर और दिल से याद कर,
मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हूँ !
Good Morning
Hindi Msg Good Morning
मेहनत का फल और समस्या का हल,
देर से ही सही,
लेकिन मिलता जरूर है !
Good Morning
अपनी उम्मीद की टोकरी को खाली कर दीजिये,
परेशानियां नाराज होकर खुद चली जायेंगी !
सुप्रभात !
हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं,
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं !
Good Morning
सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी,
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतजार,
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें,
हमारा SMS ले कर आया है ढेर सारा प्यार !
फिर सुबह एक नई रोशन हुई,
फिर उम्मीदें नींद से झांकती मिली,
वक्त का पंछी घरोंदे से उड़ा,
अब कहाँ ले जाए तूफाँ क्या पता !
Good Morning
मुश्किल कल थोड़ा बेहतर होगा,
बस उम्मीद मत छोड़ना भविष्य जरूर बेहतरीन होगा !
सुप्रभात !
हर सुबह हमारे पास दो चुनाव होते है,
पहला अपने सपनों के साथ सोते रहिये,
दूसरा उठिए और उन सपनों के पीछे भागिए
अब चुनाव आपको करना है !
सुप्रभात !
अच्छा बोलिए अच्छा कीजिए और,
हमेशा अच्छा सोचिए
क्योंकि यह सब आपके पास लौटकर आता है !
🌻सुप्रभात 🌻
जो उम्मीद दूसरों से करते हो वो खुद से करो,
और जिन्दगी की नई शुरुआत करो,
आपका दिन शुभ हो !
जो जैसा है उसे वैसे ही अपना लो,
रिश्ते निभाने आसान हो जायेंगे !
सुप्रभात आपका दिन शुभ हो !
झरनों से इतना मधुर संगीत कभी ना सुनाई देता,
अगर राहों में उनके पत्थर ना होते,
सुप्रभात !
अगर तुम अपने सपनों को साकार करना चाहते हो,
तो पहली चीज जो करनी है वो है जागना !!
वक्त का काम तो गुजर जाना है,
बुरा है तो सब्र करो,
अच्छा है तो शुक्र करो !
🌻सुप्रभात !🌻
खुद की तरक्की में इतना समय लगा दो की,
किसी और की बुराई का समय ही न मिले !
शुभ प्रभात !
जब आसमान की ऊँचाई छूनी हो,
हर रोज सुबह बुजुर्गो के पैर छु के घर से निकलो,
कही ना कही मंजिल मिल ही जाएगी !
अपनी उम्मीद की टोकरी को खाली कर दीजिये,
परेशानियां नाराज होकर खुद चली जायेंगी !
Good Morning !
सपने देखना अच्छा है लेकिन आपके सपने कभी,
दिन का प्रकाश नहीं देख पाएंगे अगर आप सोते बहुत ज्यादा है !
आज जब आप उठ रहे थे,
कोई अपनी आखिरी साँसे ले रहा था,
एक और दिन के लिए ईश्वर को धन्यवाद दीजिये,
इसे बर्वाद मत करिये !
चलने की कोशिश तो करो,
यहां दिशाएं बहुत हैं,
रास्ते पर बिखरे कांटों से मत डरो,
आपके साथ दुआएं बहुत हैं,
आप हमेशा मुस्कुराते रहो !
Good Morning !
किसी की मदद करने के लिए
धन की नही एक अच्छे मन की,
जरूरत होती है !
Good Morning !
किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है,
और किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है !
सुप्रभात !
आप कितने भी अच्छे इंसान क्यों न हो,
आप हमेशा किसी की कहानी में बुरे जरूर होते है !
Good Morning !
जिन्दगी हमेशा एक मौका देती है,
सरल शब्दों में उसे आज कहते हैं !
सुप्रभात !
सफल होने का सीधा तरीका है,
दूसरों से ज़्यादा मेहनत करो,
दूसरों से ज़्यादा जानो और,
दूसरों से कम उम्मीद रखो,
सुप्रभात आपका दिन शुभ हो !
गुरुर में इंसान को कभी इंसान नहीं दिखता,
जैसे छत पर चढ़ जाओ तो अपना मकान नहीं दिखता !
जीवन की चुनौतियों को दिन-ब-दिन स्वीकार,
करना सीखे और छोटी-छोटी चीजों के लिए
ईश्वर के आभारी रहें सुबह बख़ैर !
अब आज का सोचना नहीं,
अब कल पे बात होगी,
और बेमिसाल होगी !
सुप्रभात !
तो कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Good Morning Message in Hindi पोस्ट यदि आपको पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और यदि आपको कोई सुझाव या शिकायत है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं (धन्यवाद)
Borneo – The Wild Frontier For nature enthusiasts, Malaysian Borneo offers an unparalleled experience. The Sabah region is home to Mount Kinabalu, the tallest peak in Southeast Asia, and the Kinabalu National Park, a UNESCO World Heritage Site teeming with diverse flora and fauna. The Sepilok Orangutan Rehabilitation Centre offers a unique opportunity to see these gentle creatures in their natural habitat. Sarawak, on the other hand, is famous for its vast cave systems, including the Mulu Caves, another UNESCO site. infotempatmenarik