Home » Shayari » Ghamand Shayari in Hindi | घमंड शायरी

Ghamand Shayari in Hindi | घमंड शायरी

दोस्तों घमंड शब्द से ही पता चल रहा है कि घमंड क्या होता है ? घमंड किसे कहते हैं दोस्तों जब किसी के पास ज्यादा पैसा गाड़ी, बंगला, बैंक बैलेंस, या यह कहे कि कोई हद से ज्यादा खूबसूरत होता है । तो उस इंसान के अंदर अपने आप ही घमंड पैदा हो जाता है उसे लगता है कि मेरे से खूबसूरत इस दुनिया में कोई है ही नहीं या मेरे से ज्यादा पैसे वाला कोई है ही नहीं वह अपने ही घमंड में चलता है फिर ऐसे लोग घमंडी कहलाते हैं । इनी लोगो के लिए आज हम Ghamand Shayari in Hindi लाये हैं । यदि आपका भी कोई दोस्त या रिश्तेदार है तो आप इन शायरियों को उनको भेज सकती हो ।

Ghamandi Shayari

ना तेरी शान कम होती,
ना रुतबा घटा होता जो गुस्से में कहा,
वहीं हस कर कहा होता !

Ghamand Shayari in Hindi

 

चुभता तो बहुत कुछ मुझको भी है,
तीर की तरह मगर खामोश हूँ
अपनी तकदीर की तरह !

 

मत कर इतना घमंड बहुत पछताएगा,
एक दिन खुद ही अपनी नजरो में,
गिर जाएगा !

Ghamand Shayari

 

घमंड में इंसान अक्सर ही सही-गलत का,
फर्क करना भूल जाता है !

 

घमंड का पारा जब सर पर चढ़ जाता है,
तो इंसान अपनी हद से आगे बढ़ जाता है !

Ghamand Shayari in Hindi

 

मत इतरा अपने गुरूर के मकान पर,
ये बनता नहीं अगर एक मजदूर न होता !

 

वक्त अच्छा आने पर कभी घमण्ड ना करना,
क्योंकि वक्त का क्या है देखते ही गुजर जाएगा !

Ghamandi Shayari in Hindi

 

घमंड से हर कोई दूर होता है,
एक ना एक दिन तो,
घमंड चूर होता है !

 

अगर ज्यादा ही घमंड है, तो एक बार,
समशान होकर जरूर आना, बहां जाकर,
देखना तुमसे भी ज्यादा हेशियत वाले,
राख में मिले पड़े हैं !

Paise Ka Ghamand Shayari

 

माना की बहुत कीमती है वक्त तेरा मगर,
हम भी नवाब है बार-बार नहीं मिलेंगे !

Paise Ka Ghamand Shayari

मेरे सारे कसूरों पर भारी मेरे एक कसूर है,
मैं उसे पसंद करता हूँ
बस इसी बात का उसे गुरूर है !

Ghamand Status

 

वक्त और किस्मत पर कभी भी,
घमंड मत करना साहब क्योकि
जब भी ये बदलते हे तो हमारा,
सब कुछ बदल कर रख देते हैं !

 

इंसान के पास दिमांग जितना कम होता है,
घमंड उतना ही ज्यादा होता है !

Haldi Shayari in Hindi

 

बहुत घमंड है तुझे हुस्न का,
ये हुस्न तो एक दिन ढल जाएगा,
जब घमंड दूर होगा तेरा,
आशिक तेरा कहीं और निकल जाएगा !

 

उसके गुरूर का हमने भी अजब इलाज किया,
पहले नजरे मिलाई फिर नजर अंदाज किया !

Ghamandi Shayari

 

सफल इंसान अपनी कामयाबी पर,
कभी घमंड नहीं करता है !

 

लोगो से कह दो हमारी तकदीर से,
जलना छोड़ दे, हम घर से दवा नही,
माँ की दुआ लेकर निकलते है !

Ghamand Shayari in Hindi

 

गुरूर के भी अजीब हैं किस्से,
आज मिट्टी के ऊपर,
कल मिट्टी के नीचे !

Ghamand Shayari in Hindi

चाय के शौकीन हो तो क्या,
यूँ बात-बात पे उबालना अच्छा तो नहीं !

Ghamand Shayari in Hindi

 

तुझसे अलग होने के बाद,
मुझे तेरे घमंड का पता चल गया,
लोग सिर्फ पैसे वाले इंसानों से ही,
बात करना पसंद करते हैं !

 

मुझे घमंड था की मेरे चाहने वाले बहुत हैं इस दुनिया में,
बाद में पता चला की सब चाहते हैं अपनी जरूरत के लिए !

 

हर घमंडी के घमंड का अंत,
अपने आप ही होता हैं,
याद रखना हर बाप का भी,
एक बाप होता है !

 

घमंड विमान की तरह आसमान में उड़ता है जरुर,
पर वक्त आने पर टूटते तारे की तरह गिरता है !

 

घमंड में हस्तियाँ,
और तूफान में कश्तियाँ,
अक्सर डूब जाया करती हैं !

 

मुझे तलाश है जो मेरी रुह से प्यार करे,
वरना इन्सान तो पैसों से भी मिल जाया करते हैं !

 

औकात की बात मत कर ‪ऐ दोस्त,
लोग तेरी ‪बंदूक से ज्यादा मेरी मूँछ से डरते हैं !

 

आप जिन्दगी में जितने अच्छे बनोगे,
उतने ही घटिया लोग मिलेंगे !

 

वो छोटी-छोटी उड़ानों पे गुरूर नहीं करता है,
जो परिंदा अपने लिए आसमान ढूढ़ता है !

 

जीत किसके लिए हार किसके लिए
जिन्दगी भर ये तकरार किसके लिए
जो भी आया हैं वो जाएगा एक दिन,
फिर ये इतना अहंकार किसके लिए !

 

गलत मत समझना मेरी जरूरत हो तुम,
गुरूर मत करो कि बहुत खूबूसरत हो तुम !

 

हमेशा रहना चाहिए एहसानमंद,
क्या फायदा होता करके घमंड !

 

हौसलों को हमेशा हवा में रखना,
पर कुछ हासिल करने के बाद,
हवा में मत उड़ने लगना !

 

जब काटने वाले भी चाटने लगे,
तो समझ जाना की वक्त तुम्हारा है !

 

मत कर इतना घमंड बहुत पछताएगा,
एक दिन खुद ही अपनी नजरो में गिर जाएगा !

 

हाथों की लकीरों पे मत जा ऐ गालिब,
नसीब उनके भी होते हैं जिनके हाथ नहीं होते !

 

गुरूर तो होना था हमारी मोहब्बत,
को देख कर मगर वो अपनी कदर,
देख कर हमारी कीमत भूल गए !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Ghamand Shayari in Hindi पोस्ट उम्मीद करते हैं आपको अच्छा लगा होगा यदि आपको अच्छा लगा तो हमें अपनी राय कमेंट में जरुर दें । (धन्यवाद)

Leave a Comment