Home » Status » गंभीर स्टेटस इन हिंदी | Gambhir Status in Hindi

गंभीर स्टेटस इन हिंदी | Gambhir Status in Hindi

दोस्तों जिंदगी में कभी गम है तो कभी खुशी है यह तो जीवन भर चलता ही रहता है । जब भी कोई अपने आप को अकेला महसूस करता है Sad Feel करता है तो वह इन्टरनेट पर Gambhir Status जरुर ढूँढता है इसी लिए हम इस पोस्ट में आज Gambhir Status in Hindi लाए हैं इनको आप अपने whatsaap status में लगा सकते हो या फिर उस व्यक्ति को भी भेज सकते हो जिसकी वजह से आप उदास हो ।

Gambhir Status Hindi

शिकायतें तो हमें भी बहुत हैं तुमसे,
पर करने से डरते हैं कि तुम्हें कहीं खो ना दे !

Gambhir Status in Hindi

 

मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेबे देखना,
हो सकता है रूमाल गिला मिले !

 

सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना सीख लो,
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है !

Gambhir Status

 

दिल में चाहत का होना जरूरी है,
वरना याद तो रोज दुश्मन भी करते हैं ।

 

हासील करना तो दूर की बात है तुझे की,
आज तुझे देखने को भी दिल तरसता है !

Sad Gambhir Status in Hindi

 

अभी धूप निकलने के बाद भी जो सोया है,
वो जरूर तेरी याद में रातभर रोया है !

 

मैंने ताले से सिखा है वफा का हुनर,
वो टूट तो गया था मगर उसने चाबी नहीं बदली !

Sad Gambhir Status

 

वक्त ने सिखा दी हमे समझदारी वरना,
हम भी मासूमियत की हद तक मासूम थे !

Gambhir Status in Hindi

निकाल दिया उसने मुझे अपनी जिन्दगी से
भीगे कागज की तरह,
न लिखने के काबिल छोड़ा न जलने के !

Gambhir Status in Hindi for Girls

 

देख जिन्दगी तू हमे रुलाना छोड़ दे,
अगर हम खफा हूऐ तो तूझे छोड़ देंगे !

 

एक वक्त था जब बाते खत्म नहीं होती थी,
आज सब कुछ खत्म हो जाता है,
मगर बाते ही नहीं होती !

Gambhir Status in Hindi

 

अजीब लोग हैं खुशिया छीन कर कहते हैं खुश रहो,
सुकून मिलता है जिनकी बातों से,
उनकी खामोशियाँ अक्सर मार डालती हैं !

 

किसी को न पाने से ज़िंदगी खत्म नहीं होती,
पर किसी को पा के खो देने से कुछ भी नहीं रहता !

Gambhir Status in Hindi

 

बहुत मन करता है हंसने का,
फिर किसी की कमी रुला देती है !

 

हँसते रहने की आदत भी कितनी महँगी,
पड़ी हमें छोड़ गया वो ये सोच कर कि,
हम दूर रह कर भी खुश हैं !

Gambhir Status

 

नफरत कमाना भी आसान नहीं हैं इस दुनिया में,
बहुत सी खुबिया रखनी पड़ती हैं,
किसी की आँखों में खटकने के लिए !

 

टूटा हुआ मगर हारा नही हूँ
अकेला हु पर बेसहारा नही हूँ ।

गंभीर स्टेटस इन हिंदी

दुनिया ने बस हमे सताया है,
कुछ ऐसी बातों से मन घबराया है,
तुझसे दुरी के गम ने डराया है,
पल पल इन्ही गमों ने रुलाया है !

Gambhir Status in Hindi

 

मोहब्बत ऐसी थी कि उनको दिखाई न दी,
चोट दिल पर थी इसलिए दिखाई न गयी,
चाहते नहीं थे उनसे दूर होना पर दुरिया,
इतनी थी कि मिटाई न गयी !

 

रोती हुई आँखे कभी झूठ नहीं बोलती क्योंकि,
आँसू तभी आते हैं जब कोई अपना दर्द देता है !

 

मुझे पता है उसे भी नींद नहीं आती होगी मेरे बिना,
जब छुप छुप कर रोती होगी वो भी मेरे बिना !

 

अब तुम जान गए हो कि तुम मेरी कमजोरी हो,
इसलिए बार बार छोड़ कर चले जाते हो मुझे !

 

चाह कर भी उनका हाल नहीं पूछ सकते डर है,
कहीं कह ना दे कि ये हक्क तुम्हे किसने दिया !

 

एक चाहत थी तेरे साथ जीने की,
वरना मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी !

 

हमारे रिश्ते की हकीकत बस यही है,
तुझे मुहब्बत थी,
पर मुझे आज भी है !

 

हर इल्जाम का हकदार वो हमे बना जाते हैं,
हर खता कि सजा वो हमे सुना जाते हैं !

 

रोती हुई आँखे कभी झूठ नहीं बोलती क्योंकि
आँसू तभी आते हैं जब कोई अपना दर्द देता है !

 

हमारे दरमियाँ ये दूरियाँ न होती,
और कुछ मेरी मजबूरियां न होती,
रहते न यूँ मेरे हाथ खाली गर,
जमाने की ये बेड़ियाँ न होती !

 

खत्म हो गए उन लोगों से भी रिश्ते,
जिन से मिल कर लगता था की,
ये जिंदगी भर साथ देंगे !

 

जबसे हम लोगो के असली रंग पहचानने लगे हैं,
तब से लोग हमें अपना दुश्मन मानने लगे हैं !

 

कौन कहता है कि दिल सिर्फ लफ्जों से तोड़ा जाता है,
तेरी खामोशी भी कभी कभी आँखें नम कर देती है !

 

तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे तुम्हारे शिवा !

 

मैं क्यों कुछ सोच कर दिल छोटा करू
वो उतनी ही कर सकी वफा,
जितनी उसकी औकात थी !

 

कैसा लगा आपको हमारा यह Gambhir Status in Hindi पोस्ट हम जानते हैं आपको अच्छा तो नही लगा होगा लेकिन जिसकी वजह से आप उदास हो उसको जरुर भेजना ताकि उसको कुछ अहसास हो ये पढ़ कर ! यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को भी शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)

1 thought on “गंभीर स्टेटस इन हिंदी | Gambhir Status in Hindi”

Leave a Comment