दोस्तों गलतफहमी एक ऐसी बीमारी है जिसके कारण लोगों की जिंदगी बर्बाद हो जाती है । एक गलतफहमी की वजह से इंसान का बसा हुआ घर बिखर जाता है अक्सर लोगों के बीच गलतफहमियां हो जाती है इसी गलतफहमी को दूर करने के लिए हम कुछ Galat Fehmi Shayari in Hindi लाए हैं शायद यह शायरियाँ आपकी कुछ मदद कर सकें ।
Galatfehmi Shayari
चलो हम गलत ये मान लेते हैं ऐ जिंदगी,
पर एक बात बता क्या वो शाख्स सही था,
जो बदल गया इतना करीब आने के बाद !
इतना है प्यार तेरे-मेरे दरमियाँ,
कि गलती से भी नहीं आ सकती,
गलतफहमिया !
जरा से गलतफहमी पर न छोड़ो किसी अपने का दामन,
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है किसी को अपना बनाने में !
गलतफहमी तो दूर हो गई पर,
रिश्तो में एक लकीर-सी बन गई !
फासले बढ़े तो गलतफहमियां और भी बढ़ गयीं,
फिर उसने वह भी सुना जो मैंने कभी कहा ही नहीं !
मुझे गलत मत समझना,
मेरी मजबूरियों ने जकड़ लिया था मुझे,
नहीं तो कोई इरादा नहीं था मेरा,
तुमसे दूर जाने का !
गलतफहमी में जिंदगी गुजार दी,
कभी हम नहीं समझे,
कभी तुम नहीं समझ सके !!
आज कल तुम्हे वक़्त नहीं दे पारा,
मुझे गलत मत समझना,
मेरा दिल तुम्हारे पास है,
थोड़ा वक्त उसके साथ ही गुजारना !
Galatfehmi Shayari in Hindi
गलत फहमी में जीने का मजा कुछ और ही है,
वरना हकीकत तो अक्सर रुला देती है !
तुम्हें क्या लगता है तुम्हारे जाने के बाद
हाल बड़ा ही बुरा हुआ होगा हमारा,
क्या गलतफहमी में मत रहना !
खामोश रहना ही बेहतर है लफ्ज़ो के
अक्सर लोग गलत मतलब निकाल लेते है !
गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में,
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है !
महफ़िलें सजती है यहाँ गलतफहमियों की साहब,
हर कोई खुद को यहाँ सही ठहराता है !
प्यार में अक्सर हो जाती है गलतफहमियां,
और सजा हमें भुगतनी पड़ती है !
गलतफहमी दूर न की,
तो नफरत में बदल जाती है !
रिश्ते वहाँ खत्म हो जाते हैं,
जहाँ गलतफहमियां शुरू हो जाती हैं !
गलतफहमी शायरी
गुरूर किस बात का साहब,
आज मिट्टी के ऊपर कल मिट्टी के नीचे !
उम्र भर चलते रहे आंखों पर पट्टी बांध कर
जिन्दगी को ढूंढने में जिन्दगी बर्बाद कर दी मैंने !
गलतफहमी का एक पल इतना जहरीला होता है,
जो प्यार भरे सौ लम्हों को एक क्षण में भुला देता है !
लोग बहुत कुछ बोलते हैं,
लेकिन गलतफहमी के कारण एक
शब्द भी बोलना बंद कर देते हैं !
थोड़ी थोड़ी ही सही बातें तो किया करो,
चुप रहते हो तो भूल जाने का एहसास होता है !
शायद कुछ गलतफहमी है कि,
मैं कौन हूँ और कैसे रोल करता हूँ ।
तेरे जाने से जान से नही जाउँगा मैं,
गलत फहमी है की तेरे बिना मर जाउँगा मैं !
गलत फहमी में रह जाने का सदमा कुछ नहीं,
वो मुझे समझा तो सकता था की ऐसा कुछ नहीं,
इश्क़ से बच कर भी बंदा कुछ नही होता मागर,
ये भिसच है इश्क़ में बंदे का बचता कुछ भी नहीं !
रिश्ते निभाना हर किसी के बस की बात नही,
अपना दिल दुखाना पड़ता है,
किसी और की खुशी के लिये !
उदासी रूह को नोच रही है,
दुआ करना अब मर जाऊ मैं !
रिश्ता दिल से होना चाहिए शब्दों से नहीं,
नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए मन में नहीं !
गलतफहमी थी साहब,
कि सब मेरे अपने है !
लग रहा है बहुत झूठी कसमें खाई है तुमने मेरी,
दिन पर दिन मेरी तबियत खराब होती जा रही है !
टूट जाते हैं सभी रिश्ते मगर,
दिल से दिल का रिश्ता अपनी जगह,
दिल को है तुझ से ना मिलने का यकीन,
तुझ से मिलने की दुआ अपनी जगह !
किसी को गलत समझने से पहले,
उसके हालात जानने की कोशिश,
भी जरूर किया करो !
बिना गलती के भी तुम्हारा दिल,
मुझे गलत कह देता है,
यह मेरा हौसला ही है,
जो हर सजा को सह लेता है !
गलतफहमियां न पाले रखिये साहब,
जिस दिन हकीकतों से राबता हुआ,
जिन्दगी रुक सी जाएगी !
गलतफहमी की गुंजाईश नहीं दिल के रिश्ते में,
किरदार हल्का हो तो कहानी वहीं डूब जाती है !
गलती किसकी थी यह तो वक्त हीं बतायेगा,
गलतफहमी का यह सिलसिला तभी थम पाएगा !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Galat Fehmi Shayari in Hindi पोस्ट उम्मीद करते हैं आपको अच्छा लगा होगा यदि आपको अच्छा लगा तो हमें अपनी राय कमेंट में जरुर दें । (धन्यवाद)